पर्यटन एवं दार्शनिक स्थलतालरतलाम

श्री नागेश्वर तीर्थ में आसोज माह की नौ दिवसीय ओलीजी कल सेआज होगा तपस्वीयों का धारणा, सेकडो तपस्वी भाग लेंगे

 

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ, उन्हेँल में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी आसोज माह की 9 दिवसीय नवपद ओलीजी का आयोजन यहाँ चातुर्मास दौरान विराजित आगमोद्धारक श्री आंनदसागरसूरीजी म.सा. की समुदायवर्तिनी परम पूज्य साध्वी श्री मोक्षज्योतिश्रीजी म.सा. की निश्रा में 8 अक्टुबर से प्रारंभ होगा, इस अवसर पर आसोज सुदी पंचमी का श्री माणिभद महाराज का भव्यातिभव्य महापूजन एवं हवन भी होगा।

तीर्थ पेढी सचिव धर्मचंद जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष की भाँति यहाँ पर कई नगरों से आऐ सैकडो तपस्वी लगातार नौ दिनो तक ठहकर आयंबिल की तपस्या एवं ओलीजी की आराधना करके पुण्य लाभ लेंगें।

उल्लेखनीय है कि इस आयोजन का संपूर्ण लाभ करावन (राज.) निवासी श्रीमती चन्दाबाई बापूलाल सालेचा परिवार, हस्ते दिनेश जैन, सुरेश जेन एवं चेतन जैन निवासी भवानीमण्डी ने लिया है जिनकी ओर से संपूर्ण आयोजन होगा।

गौरतलब है कि महोत्सव में प्रतिदिन सामूहिक प्रार्थना; प्रवचन, पुजा, महापुजा, प्रतिक्रमण एवं अद्भुत संध्या भक्ति आदि आयोजित होगें

महोत्सव मे नित्य प्रभावना, आयंबिल तप करने की समुचित व्यवस्था भगवान की अंगरचना, आदि सहीत सभी आराधकों का समापन पर बहुमान किया जावेगा। आयोजक परिवार के दिनेश जैन, सुरेश जैन एवं चेतन जैन भवानीमण्डी ने अपील की है इस तपस्या महोत्सव मेअधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ अवश्य प्राप्त करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}