भक्ति/ आस्थानीमचनीमच

गणपति नगर में प्रतिदिन आकर्षक वेशभूषा में रमे जा रहे गरबे

Garba people are having fun in attractive costumes every day in Ganpati Nagar.

नीमच। 08 में स्थित गणपति नगर व त्रिमूर्ति नगर के बीच खेल मैदान में परिसर में बने मॉं शीतला माता मंदिर पर नवदुर्गा महिला मण्डल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गरबे रम मॉ की आराधना की जा रही है। प्रतिदिन आकर्षक गरबे रमे जा रहे है। डांडिया, मटकी गरबा सहित आकर्षक वेशभूषा में गरबे रम मां की आराधना की जा रही है। रविवार को पीले रंग के परिधानों में महिलाओं व बालिकाओं ने आकर्षक गरबे रमे। जिसे देखने आसपास क्षेत्रों से बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित हो रहे है।

नवदुर्गा महिला मण्डल की श्रीमती पुष्पा सिसोदिया, श्रीमती बेला सोनी, श्रीमती संतोष चान्दना,श्रीमती रेखा चौधरी, श्रीमती आशा प्रजापति, श्रीमती हेमलता सोलंकी, श्रीमती ममता सिसोदिया, श्रीमती सीता नामदेव, श्रीमती पिंकी मंडावर, श्रीमती पुष्पा सिसोदिया, श्रीमती सुधा सोलंकी, श्रीमती मंजू कुॅंवर, श्रीमती पवन कुॅंवर, श्रीमती उमा परवार, श्रीमती गीता पालोदा, श्रीमती हेमलता पंवार, श्रीमती चंदा मीणा, श्रीमती सुरभि पटेल, श्रीमती सविता परमार, श्रीमती किरण दवे, श्रीमती आशा परमार, श्रीमती संतोष जी, श्रीमती गुड्डी चावला आदि के प्रयासोे से नवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}