खड़ावदा से चुनरी यात्रा मां दुधाखेडी माताजी बरखेड़ा गंगासा पहुची
==============
गरोठ– खड़ावदा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आश्विन नवरात्रि के पावन अवसर पर खड़ावदा से चुनरी यात्रा बरखेड़ा गंगासा स्थित मां दुधाखेड़ी माताजी के दरबार में पहुंची।
खड़ावदा शीतला माता मंदिर से पूजाअर्चना कर चूनरी यात्रा प्रारंभ हुई, जो की खड़ावदा ग्राम से होती हुई, बारहमासी से बरखेड़ा गंगासा पहुंची।
चुनरी यात्रा का जगह-जगह सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा से स्वागत अभिनंदन किया गया।चुनरी यात्रा में माताएं, बहने, भैया, बुजुर्ग सभी मां के जयकारे लगाते नजर आए।युवक युवतियों ने डीजे ढोल कि धुन पर मां के भजनों पर आकर्षक नृत्य किया।
मां दुधाखेड़ी माताजी के दरबार में हजारों की संख्या में मां के भक्तजनो ने मां के दर्शन कर मां को चुनरी चढ़ाई। महाआरती पश्चात प्रसाद वितरित की गई। उक्त जानकारी विनोद धाकड़ पत्रकार बरखेड़ा गंगासा ने दी।