नेतृत्व विहीन मण्ड़ल में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने सीतामऊ पहुँचे BJP जिलाध्यक्ष श्री अटोलिया

======================
सीतामऊ। भारतीय जनता पार्टी के मंदसौर जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया आज सीतामऊ पहुँचे उन्होंने भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ से एक सामान्य मुलाकात की ओर बातों बातों में उन्होंने मण्ड़ल की नब्ज टटोलने का प्रयास किया।
आपको बता दे कि सीतामऊ मण्ड़ल में वर्तमान में मण्ड़ल अध्यक्ष का दायित्व फ़िलहाल किसी के भी पास नही है। ऐसे में सीतामऊ मण्ड़ल क्षेत्र में कई दिनो से नए मण्ड़ल अध्यक्ष बनाये जाने की भी चर्चाए आम है। परन्तु देखा जाए तो भाजपा शीर्ष नेतृत्व अभी फिलहाल नए मण्डल अध्यक्ष को जिम्मेदारिया सौपने के मूड में नही है, ऐसे में सीतामऊ मण्ड़ल अध्यक्ष पद के दायित्वो को पुनः राजकुमार पोरवाल को सौपा जा सकता है। ताकि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं में फिर से एक नई ऊर्जा का संचार किया जा सके। ऐसे में भाजपा संगठन सीतामऊ के साथ साथ जिले भर में जल्द ही वर्तमान मंडल अध्यक्षों का ही कार्यकाल बढ़ाने का निर्णय ले सकता है।