मनासानीमच

कुकड़ेश्वर थाने पर आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

 

राजू पटेल

कुकड़ेश्वर: नवरात्रि, दशहरा, शरदोत्सव, और दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने के उद्देश्य से पुलिस थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर के प्रमुख गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, पत्रकार और अधिकारी उपस्थित थे।

इस बैठक में तहसीलदार नवीन सलोत्रा, एसडीओपी मनासा विमलेश उईके, नगर परिषद सीएमओ कमल सिंह परमार, सुपरवाइजर नितिन उईके, थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी, पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी ने नगरवासियों से अपील की कि सभी गरबा स्थलों पर सुरक्षा के मद्देनजर कैमरे लगाए जाएं और नगर की स्वच्छता बनाए रखने के लिए नागरिक अपने घरों का कचरा निर्धारित कचरा वाहन में ही डालें। उन्होंने पत्रकारों से भी सहयोग की अपील की कि वे नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग दें।

बैठक के दौरान नगर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई, जिसमें विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र मालवीय, कैलाश घाटी, पत्रकार दशरथ नागदा और सतीश खाबियां सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी अपने विचार साझा किए।

शांति समिति ने सभी नगरवासियों, खासकर मुस्लिम समुदाय से अपील की कि सभी आगामी त्योहारों को आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}