कछार, असम
चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्रोजेक्ट “सीकेएनकेएच सुशिक्षा” के तहत चल रही है क्लासेस ।
एक बयान में फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के डायरेक्टर प्रित्तेश तिवारी ने बताया की क्लासेस के दौरान बच्चो के चेहरे पर जो मुस्कान देखने को मिलता है यही फाउंडेशन की असली कामयाबी है ।
तिवारी ने बताया को जल्द ही विभाग द्वारा इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत अन्य गतिविधियों का शुरुआत होगी ताकि बच्चो को और अधिक मात्रा में सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।
प्रित्तेश तिवारी ने इस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत कार्यरत सदस्यो का आभार ब्यक्त किया जिसमे से , मध्यप्रदेश की अस्मिता चौरसिया, भागीरथ पटेल, बिहार के अजय कुमार, त्रिपुरा के किशन नाग शामिल है ।