मंदसौर की बालिका अवनी भावसार के आलराउंडर प्रदर्शन से भोपाल रीजन ने जीता कास्य पदक
/////////////////////////////////////////////
मंदसौर – केन्द्रीय विद्यालय संगठन की 53वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जयपुर रीजन द्वारा केवी विद्यालय नंबर 1 अजमेर में किया गया। जिसमें भोपाल रीजन ने अंडर 17 बालिका क्रिकेट वर्ग में कांस्य पदक जीता । इस प्रतियोगिता में मंदसौर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय से चयनित एकमात्र छात्रा अवनी पिता सुरेश भावसार ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सब का ध्यान आकर्षित किया और कांस्य पदक जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता का आयोजन 23 गुडगांव, बैंगलोर, जयपुर रीजन टीमों के खिलाडियों ने हिस्सा लिया। इसमें अवनी भावसार के आलराउंडर प्रदर्शन से भोपाल रीजन ने कास्य पदक जीता। उनके इस प्रदर्शन से मंदसौर का गौरव बढ़ाया है। इस पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीलांजनी प्रसाद, मुख्याध्यापक ऋत्विक अग्रवाल, शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षक उमेश रावत, खेल कोच मंगलेश बैरागी दशपुर क्रिकेट अकादमी मंदसौर के कोच आमीन चौधरी एवं भोपाल रीजन कोच दिव्या (करेरा, हरियाणा) ने अवनी के प्रदर्शन की सराहना की और उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।