अयोध्या धाम में संस्था रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन मंदसौर के जिलाध्यक्ष पुष्कर पाटीदार राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित
मंदसौर-
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले की सामाजिक संस्था रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन रजि. से मंदसौर जिला अध्यक्ष पुष्कर पाटीदार को श्रीराम जन्मभुमि अयोध्या धाम में रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन एवं मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति उत्तरप्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सम्मान समारोह जो की अयोध्या धाम के हनुमानगढ़ी में स्थित गणपति ऑडीटोरियम में हुए राष्ट्रीय महोत्सव में राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया,
अयोध्या धाम में भारतवर्ष के विभिन्न क्षेत्रों एवं राज्यों से समाजिक और मानवतावादी कार्यों में उत्कृष्ठ सेवा दे रहे रक्तवीर, रक्तवीरांगनाओं को को आमंत्रित किया गया था
राष्ट्रीय रक्त दान महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में हॉकी के जादूगर पूर्व कप्तान ओलंपियन मेजर ध्यानचंद जी के सुपुत्र श्री अशोक ध्यानचंद हॉकी के पूर्व विश्वविजेता/ओलम्पियन/अर्जुन अवार्डी,सिंगरामऊ राजघराने की प्रख्यात समाजसेविका डॉ.अंजू सिंह (महारानी) ,एडवोकेट श्वेता राज जी, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी जी, और क्षेत्रीय विधायक वेदप्रकाश गुप्ता जी एवं अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थित थे
रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन व मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति ने अयोध्या धाम में नेपाल , भूटान और भारत के सभी 28 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के सामाजिक कार्यकर्ताओं को आमन्त्रित किया गया था संस्था के अध्यक्ष आकाश गुप्ता, आलोक अग्रवाल, श्वेता राजसिंह, दिलीप दुबे, आदि कार्यकर्ता को सफल आयोजन हेतु बधाई
ये सम्मान संस्था सभी सदस्यों और सहयोगियों को समर्पित है जो हर समय रक्तदान तथा अन्य सामाजिक कार्यों में सहयोग करते है
अभी तक संस्था रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन रजि. को 3 बार अंतर्राष्ट्रीय सम्मान, 27 बार राष्ट्रीय सम्मान व 6 बार राज्य स्तर एवं 12 बार जिले स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है,
मंदसौर जिले के गांव दलौदा में भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर लगातार 3 वर्षो से रक्त दान शिविर लगाया जा रहा है तथा संस्था के द्वारा अभी तक 79 रक्त दान शिविर आयोजित किए गए इन शिविरों व ऑन कॉल डोनेशन द्वारा 7 हजार 309 यूनिट रक्त दान करवाया गया एवं सेवा कार्य आगे भी जारी रहेगा
उक्त जानकारी संस्था रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन (रजि.) के संस्थापक रक्त मित्र नागेश्वर मालवीय द्वारा दी गई।।