शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर श्रीमती गोधा व श्रीमती सक्सेना का विधायक श्री जैन ने किया सम्मान


मंदसौर – शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए मंदसौर जिले का प्रदेश ही नहीं देश में नाम कर शाला त्यागी बच्चों व उनके पालकों को जागरूक कर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ कर शिक्षा के क्षेत्र में अद्वतीय कार्य करने पर शा.हा.स्कूल खजुरिया सारंग की शिक्षिका श्रीमती सुनीता गोधा को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया । वही शिक्षा के क्षेत्र में वेस्ट मटेरियल द्वारा मॉडल बना कर बच्चों को विज्ञान क्षेत्र से जोड़कर अद्वतीय कार्य कर बच्चों को नई प्रेरणा दी इस पर शा.बा.उ.मा. विद्यालय क्रमांक 2 मंदसौर की शिक्षिका श्रीमती कीर्ति सक्सेना को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया । यह उपलब्धि प्राप्त करने पर दोनों शिक्षिकाओं के निवास पर पहुंच कर मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन ने श्रीमती सुनीता गोधा व श्रीमती कीर्ति सक्सेना का पुष्प गुच्छ,शाल व सम्मान पत्र दे कर उन्हे शुभकामनाएं व बधाई दी । इस अवसर पर आपके साथ मनोहर नाहटा, अशोक रैकवार, संजय सोनी, राजेश फरक्या, इष्टा भाचावत, विकास दशोरा, पंकज जोशी,अजय सोनी,महेश गुप्ता आदि इस अवसर पर उपस्थित थे ।