समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 22 जनवरी 2023
जयंतसेन सूरिश्वरजी मसा की पुण्य सप्तमी पर नवयुवक परिषद द्वारा गायो को आहार कराया
मंदसौर। अखिल भारतीय राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद शाखा मंदसौर द्वारा परम पूज्य गुरुदेव पुण्य सम्राट आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयंत सेन सुरीश्वर जी महाराजा के 69 वी मासिक पुण्यतिथि पर साध्वी श्री अमृतरसा श्री जी आदि ठाणा 3 की निश्रा में गौशाला में गौ माता को पशु आहार एवं हरे चारे का आहार कराया गया। यह प्रकल्प संपूर्ण साल भर हर महीने की पुण्य सप्तमी पर किया जा रहा है।
इस बार पारसमल हीरालाल हिंगड़ परिवार द्वारा पुण्य सम्राट के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं 5 नवकार गिनकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई एवं कार्यक्रम के लाभार्थी परिवार भी यही थे। लाभार्थी परिवार के राजेश , विशाल हिंगड़ का बहुमान परिषद अध्यक्ष अजय फाफरिया, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रेयांश हिंगड़ संघ के सचिव अशोक खाबिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री कमलेश सालेचा ने किया अंत मे आभार सह कोषाध्यक्ष जयेश डांगी ने माना।
कार्यक्रम में महेंद्र छिंगवात, अपूर्व डोसी, अनिल जैन , कुलदीप मारवाडी,शुभम हिंगड़,सचिन हिंगड़,महिला परिषद सचिवश्रीमति टीना हिंगड़,वंदना हिंगड़,पदमा मेहता ,तनीषा हिंगड आदि सदस्य उपस्थित थे।
========================
नारायण सेवा समिति ने वात्सल्यधाम में वृद्धजनों के अनुभवों का साझा किया
मन्दसौर। नारायण सेवा समिति मंदसौर के द्वारा रविवार को वात्सल्य धाम में वृद्धजनों के बीच पहुंचकर वार्तालाप की व उनके जीवन के अनुभवों को साझा करने का प्रयास किया।
इस अवसर पर नेमीचंद चंद कोठारी ने कहा की इनके जीवन के सुख दुःख को साझा करने एवं अनुभव को जीवन मे ग्रहण करने योग्य होता है जिससे जीवन में निखार आता है। आपने कहा कि वृद्धों को सम्मान पूर्वक जीवन जीने का अवसर मिलना चाहिए। वृद्धावस्था से हर किसी को गुजरना है। इस उम्र में शारीरिक दक्षता में कमी भले ही हो, लेकिन अनुभव के मामले में वे किसी से कम नहीं होते है।
मनोज मंडोवरा ने कहा की वृद्धजनों के आशीर्वाद से पुण्यांे की बढ़ोतरी होती है। वृद्धजन की देख भाल की जिम्मेदारी सिर्फ शासन की ही नहीं बल्कि समाज की भी है। इस दिशा में नारायण सेवा समिति संभव प्रयास करने हेतु सदैव तत्पर है। सिद्धार्थ कोठारी ने कहा की ईश्वरीय कृपा से ही यह कार्य संभव है। इस अवसर पर कमल कोठारी भी उपस्थित थे।
वर्षों से पदस्थ नारकोटिक्स अधिकारियों की संपत्ति का जांच की जावे-एडवोकेट मोहनसिंह चौहान
मुरली गांव के मामले की निष्पक्ष जांच कर बेगुनाहों को न्याय दिलाया जाए
कांग्रेस नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता मोहनसिंह चौहान ने म.प्र. मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष को लिखा पत्र
मन्दसौर। कांग्रेस नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता श्री मोहनसिंह चौहान ने म.प्र. मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि दिनांक 21 जनवरी 2023 को सी.बी. एन. इन्दौर के अधिकारियो ने गावं मुरली तहसील मल्हारगढ़ के बेगुनाह नागरिक बलवंतसिंह गुर्जर, राहुल गुर्जर व बदलु गुर्जर के होटल के बाहर अलग-अलग स्थानो से 1 किलो व 4 किलो कुल 5 किलो डोडाचूरा व होटल के पीछे से खुले स्थान से मादक पदार्थ बरामद करने का झुंठा मामला बनाया है। इस पर किसानो व कांग्रेस नेताओ ने आन्दोलन किया है और अपनी मांग संबंधित अधिकारियो के समक्ष रखकर मामले की निष्पक्ष जांच कर बेगुनाहो के साथ न्याय करने की अपील की है। पत्र के साथ श्री चौहान ने इस खबर की अखबारों की कतरनें भी भेजी है।
श्री चौहान ने पत्र में लिखा है कि जब से नया एन.डी.पी.एस. एक्ट 1985 बना तब से जमानत पर रिहाई के कड़े प्रावधान होने व 10 साल तक सजा व 1,00,000 रूपये जुर्माने के कड़े प्रावधान होने की वजह से जनता में भय व्याप्त है तथा इस भय के आधार पर केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, म.प्र. पुलिस व नारकोटिक्स सेल प्रकोष्ठ इन्दौर के अधिकारियों के द्वारा बेगुनाह नागरिकों को प्रताड़ित व भयभीत कर लाखों ही नहीं करोडो रुपये की संपत्ति अपने नाम से व अपने परिवारजन व रिश्तेदारों के नाम से एकत्र कर ली है जो जांच का विषय है।
श्री चौहान ने पत्र मे यह भी लिखा है कि इन तीनो विभाग के अधिकारी 20-25 वर्षों से मन्दसौर, नीमच व रतलाम जिले में इधर उधर तबादले करवाकर इन जिलों में ही पदस्थ रहकर बेगुनाह नागरिकों से करोड़ों रुपये वसूल कर चुके हैं। इन वर्षों मे इन तीनों जिलों मे पदस्थ अधिकारियो को सूची बनाकर उनकी व उनके रिश्तेदारों व परिवारजनों की आय से अधिक संपत्ति की जांच की जाये तो कई अधिकारी जेल के सलाखों में बंद हो जायेंगे। इस बाबत लोकायुक्त मप्र को भी पत्र की प्रतिलिपि श्री चौहान ने भेजी है।
श्री चौहान ने यह भी अवगत कराया है कि मन्दसौर के पूर्व पुलिस अधीक्षक श्री मनोजकुमारसिंह ने शासन को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि डोडाचूरा में 0.002 प्रतिशत मार्फिन रहती है जो अत्यन्त कम है, इसलिये डोडाचूरा को एन.डी.पी.एस. एक्ट में उल्लेखित मादक पदार्थ हटाया जायें।
श्री चौहान ने यह भी मांग की है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार हत्या आदि के दण्डित अपराधियों की समय पूर्व रिहाई की प्रक्रिया जारी है. इसमें एन.डी.पी.एस. एक्ट के आरोपियों की भी जेलों से समयपूर्व रिहाई कराने की कृपा करें. क्योंकि एन.डी.पी.एस. एक्ट में हजारो आरोपी जेल में बंद है।
मंदसौर। सेवा क्षेत्र में हमेशा अपना नाम रखने वाला पुलिस विभाग अपनी सेवाओं के बाद भी पेंशनर्स संघ पुलिस पेंशनर संघ जिसकी स्थापना मंदसौर से की गई। सभी साथियों के द्वारा सामाजिक संगठनों को साथ लेकर एक साथ 22 स्थानों पर पूरे प्रदेश में नशा मुक्ति शिविर का आयोजन 22 जनवरी रविवार को किया गया। मंदसौर के गांधी चैराहा पर प्रार्थना के साथ प्रातः 11.00 बजे कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। समाज में नासूर बन चुका नशा इसके निदान के लिए पुलिस पेंशनर संघ ने शुरुआत करते हुए नशा नाश की जड़ है भाई इसने ही सब आग लगाई बीड़ी पीकर खास रहा है मौत के आगे नाच रहा है पीटती-पत्नी बिकते जेवर छोड़ सारा भी अपने तेवर नशा करने में हम इतराते उतर जाने पर फिर पछताते जैसे नारों के साथ सर्वप्रथम सरस्वती मां की पूजन भारत माता का पूजन पुलिस प्रशासन के सभी सदस्यों ने किया। सरस्वती पूजन में एमपी सिंह परिहार प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रविंद्र पांडे, दशपुर जागृति संगठन के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र पुराणिक, लोकतंत्र सेनानी सुरेंद्र सिंह खेजड़िया, शिक्षाविद रमेश चंद्र चंद्रे, बी एस सिसोदिया, गायत्री परिवार के पवन गुप्ता संगठन के संरक्षक हरिशंकर शर्मा, संयोजक सत्येंद्र सिंह सोम द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।
उसके बाद पुलिस पेंशनर संघ के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे साथियों ने मिलकर पुलिस पेंशनर संघ की स्थापना की है इसका मुख्य उद्देश्य हम नौकरी में रहते हुए जो सेवा करते थे उसके बाद हमारे ऊपर किसी भी प्रकार का दबाव ना रहे इसके बाद हम स्वतंत्र रूप से सेवा क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। बड़ी खुशी मिलती है कि हम समाज के दुख दर्द जो सबसे बड़ा नशा है। जिसके कारण परिवार के परिवार तबाह हो चुके हैं। उसे भारत से विदा करने के लिए हमें संकल्प लेकर कार्य करना होगा। हमारे संघ का मुख्य उद्देश्य अपने अधिकारों के साथ सेवा क्षेत्र में कार्य करना मुख्य उद्देश्य हम लगातार अपने कार्यों का विस्तार करेंगे और मोहल्ले में जाकर इस कार्य को करेंगे रमेश चंद्र चंद्र ने अपने उद्बोधन में कहा नशा बनाने वाली कंपनियां अरबपति होती जा रही है और छोटे-छोटे परिवारों में नशे के कारण परिवार तबाह हो रहे हैं। सरकार ऐसी फैक्ट्रियों को लाइसेंस ना दे और इस पर रोक लगाने का कार्य सरकार भी करना चाहिए।
हरिशंकर शर्मा ने कहा पूरे भारत के अंदर करोड़ों लोग शराब एवं नशे की चपेट में आ चुके हैं जिसका नुकसान लोगों की जिंदगी बर्बाद करने के साथ ही उन्हें अंतिम यात्रा तक पहुंचा रहा है। सरकार का मुख्य कार्य होना चाहिए उन्हें से कार्य समाज से रोकना चाहिए जिससे समाज में क्या भाई और बच्चों का जीवन अंधकार में होता हो उसके लिए प्रदेश के मुखिया को भी सोचना चाहिए बी एस सिसोदिया ने कहा सामाजिक कुर्ती बन चुका नशा आज शादी बरात ओं का फैशन बन चुका है और इसके साथ ही जो समाज कभी बहुत गलत दृष्टि से नशा को देखा करते थे वह समाज भी आज इस दौड़ में आ चुका है यह चिंता का विषय है। प्रत्येक समाज का जो फैशन नशा बना है उसे रोकने के लिए हर संगठन को कार्य करना चाहिए।
डॉक्टर देवेंद्र पुराणिक ने कहा सामाजिक संगठनों की सबसे ज्यादा जवाबदारी जागृति फैलाना है लेकिन सरकार की बिना प्रयासों के यह कार्य रोक नहीं सकता इसके लिए हमें सरकार के ऊपर भी दबाव बनाना चाहिए सत्येंद्र सिंह सोम संयोजक ने कहा सरकार की दोहरी नीति के कारण ही आज परिवार के परिवार उजड़ रहे हैं और सरकार ऐसी नौटंकी करती है। जिसके अंदर सड़क सुरक्षा सप्ताह बनाने के साथी रोड के किनारे काफी मात्रा में ठेके दे दिए गए हैं जिसके कारण कई ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं स्कूल विद्यालय के समीप धार्मिक मंदिरों के समीप भी शराब की दुकानें खुली हुई है समाज के कर्ताधर्ता विधायक सांसद मोहन होकर सब कुछ देखते हैं लेकिन सरकार का इनके भत्ते भी शराब की आय से चलते हैं तो ऐसी स्थिति में इसका विरोध वह क्यों करने लगे यह दुर्भाग्य देश का की भारत जैसे गरीब देश के अंदर करोड़ों की तादात में शराब के ठेके खोल दिए गए हैं। जिसके दुष्परिणाम पूरा समाज भुगत रहा है यदि समय रहते नहीं जागृति फैलाई गई तो हमारे युवा पीढ़ी को भी हम खो देंग। जिसके अंदर बहने भी शामिल होती जा रही है गायत्री परिवार के पवन गुप्ता ने कहा अखिल विश्व गायत्री परिवार ने पहले घोषणा कर दी है मंचों से माइकों से सरकार दोहरी नीति चलाती है और हमारे द्वारा हमने भोपाल के अंदर भी शंखनाद किया था। शराब मुक्ति के लिए लेकिन हमें आश्वासन देकर वापस लौटा दिया जनता जब उठ खड़ी होगी सरकार के भी पसीने छूटेंगे इच्छाशक्ति के साथ भी सरकार की संकल्प शक्ति मुख्य रूप से कार्य करती है सभी ने बड़े उत्साह के साथ 3 घंटे तक चले इस अभियान में अपने विचार रखे रविंद्र पांडे ने कहा आज समय आ चुका है। विद्यालय कॉलेज सार्वजनिक पार्टियां सबके अंदर शराब परोसी जा रही है और बीड़ी सिगरेट पाउच तक की 100 मीटर के ऊपर स्थित दुकान मिल रही है कहने को हम कई दिवस मनाते हैं नशा मुक्ति दिवस तंबाकू निषेध दिवस लेकिन इन निषेध दिवस मनाने का अर्थ क्या है आज तक समझ में नहीं आया केवल 1 दिन का निषेध दिवस बाकी दिन आराम से पियो यह हालत रही तो यह भारत ऊपर से तो मजबूत दिखेगा अंदर से खोखला हो जाएगा इसके ऊपर चिंतन करने का विषय है।
इस अवसर पर कमल पटेल, जितेंद्र जी और पुलिस पेंशनर्स संघ के रामरतन दुवे, राय सिंह, एस के मिश्रा, बालू राम राठौर, हरेंद्र सिंह सेंगर, मोहम्मद नूर, रहीम बैग, सुलतान कुरेशी, लाइक खान, इकबाल बैग, शिव शंकर तोमर आदि उपस्थित रहे।
प्राचार्य दक्षता कार्यशाला के तृतीय दिवस राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सांगोपांग अध्ययन पर बल दिया
आपने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सांगोपांग अध्ययन पर बल दिया तथा आपने नेप-2020 को किस प्रकार हम अपने विद्यालय में क्रियान्वित कर उससे लाभान्वित हो सकते हैं, विषय पर चर्चा की। साथ ही शिशु शिक्षा, स्टेम/स्टीम, तार्किक क्षमता, सृजनात्मक क्षमता, बाल केंद्रित शिक्षा, भारत केंद्रित शिक्षा, एफएलएन, भाषा की कुशलता, जीवन मूल्य, विविध शैक्षिक पोर्टल इत्यादि विषयों पर भी आपने मार्गदर्शन किया। आपने विद्या भारती के वैशिष्ट्य पर भी चर्चा की। जिसमें वंदना प्रार्थना, गीत, आधारभूत विषयों का क्रियान्वयन, वार्षिक कार्य योजना, पुस्तकालय, हरित परिसर स्वच्छ परिसर, जल संरक्षण, ऊर्जा बचत, इत्यादि विषयों पर मार्गदर्शन किया।
इसके पूर्व स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई मंदसौर की शिशु वाटिका के बहनों ने बाल नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी साथ ही उच्च माध्यमिक विभाग की बहनों ने ड्रिल परेड का प्रदर्शन कर तालियां बटोरी।
इस अवसर पर मंच पर विद्या भारती मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री श्री विवेक शेंड्ये, नगरीय शिक्षा एवं ग्रामीण शिक्षा के प्रांत प्रमुख द्वय श्री पंकज पंवार एवं श्री मदनलाल राठौर मंच पर उपस्थित रहे, साथ ही विद्या भारती मालवा के प्रांतीय संगठन मंत्री श्री अखिलेश मिश्रा की गरिमामय उपस्थिति रही।
अतिथियों का परिचय नगरीय शिक्षा के सह प्रांत प्रमुख श्री सुंदरलाल शर्मा ने दिया। सत्र का संचालन नागदा प्राचार्य श्री प्रमोद गुंजाल ने किया
वार्ड क्र.17 में निकली जनजागरूकता अभियान रैली
मन्दसौर। कई दिनों जमा व गंदा पानी मच्छरों के पनपने के लिए अनुकूल परिस्थितियां पैदा करता हैं जो विभिन्न रोगों का कारण बनते है। लिहाजा बीमार होने से बचने के लिए तो घर व आसपास पानी जमा न होने दें।
उक्त बात लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड द्वारा वार्ड नं. 17 जीवांगज में निकाली गई ड़ेंगू उन्मूलन जन जागरूकता अभियान रैली के दौरान क्लब अध्यक्ष दिनेश बाबानी ने क्षेत्रवासियों से कही। आपने कहा कि जगह-जगह जल जमाव और गंदे पानी की वजह से मच्छरों का पनपना तेजी से शुरू हो जाता है जिस वजह से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां तेजी से पैर पसारने लगती हैं। अगर वक्त पर इसका इलाज शुरू न हो या फिर गलत इलाज होने पर डेंगू का बुखार जानलेवा भी साबित हो सकता है।
यह रैली हर रविवार…. दस बजे….दस मिनिट….अभियान अंतर्गत जिला प्रशासन ,जिला मलेरिया कार्यालय, जिला चिकित्सालय मन्दसौर ,लॉयन्स क्लब मन्दसौर गोल्ड के संयुक्त तत्वाधान में निकाली गई। इस दौरान क्षेत्र में दवा का छिड़काव,परिपत्रों का वितरण भी किया।
इस अवसर पर सुरेश सोमानी, विजय पलोड़, मनोज मित्तल, राजकुमार नागर, वीरेन्द्रसिंह चैहान, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ दीपा पाठक ने क्षेत्र के नागरिकों को मलेरिया व ड़ेंगू से बचाव के लिए जमे हुए पानी को साफ करना, कूलर की सफाई ,अपने घर के आस-पास गमलों में जमा पानी की सफाई ,टंकियों की सफाई करें एवं उसमें डेंगू जैसे खतरनाक रोग का लारवा पैदा ही ना होने दें इसकी जानकारी दी गई। इस अवसर पर मलेरिया विभाग के प्रवीणा परमार ,सुनील यति लोकेंद्र देवड़ा,तेजकुमार बाघेला ,राजेन्द्र मित्तल, विनोद हंस, शरद मेहता ,जैकी कल्याण ,राजमल चंदोलिया ,अनिल जैन सहित क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे। आभार सचिव संजय पारिख ने माना।
सफलता की कहानी
लाड़ली लक्ष्मी योजना के माध्यम से सरकार ने मेरे भविष्य की उज्जवल कामना की : कु प्रतिज्ञा
मंदसौर 22 जनवरी 23/ मंदसौर की रहने वाली कुमारी प्रतिज्ञा एक लाड़ली लक्ष्मी है। कुमारी प्रतिज्ञा अपने आपको लाड़ली लक्ष्मी होने पर गर्व महसूस करती है। वह कहती हैं कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के माध्यम से मुझे आर्थिक रूप से मदद मिली। यह योजना मेरे माता पिता को भी आर्थिक रूप से भी मदद कर रही है। मुझे कक्षा छठवीं में 2 हजार रुपए की छात्रवृत्ति भी मिल चुकी है। योजना के कारण ही मैंने आगे भविष्य में कलेक्टर बनने का सपना देखा है। इसके लिए मैं लगातार दिन-रात मेहनत कर रही हूं।
सरकार ने मेरे उज्जवल भविष्य के लिए कामना की है। सरकार की यह बहुत अच्छी सोच है। इसके कारण कई बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा। मैं जहां भी जाती हूं, वहां पर लोगों को लाड़ली लक्ष्मी योजना की बारे में बताती हूं। जिससे हर माता-पिता अपनी छोटी-छोटी, नन्ही नन्ही, प्यारी प्यारी बच्चियों को इस योजना का लाभ दिलाएं। इसके लिए मैं सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं।
==============================
पानी में डूबने से मृत्यु होने पर मृतक के परिवार वालों को 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्वीकृत
मंदसौर 22 जनवरी 23/ पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) की कण्डिका 5(2) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। निवासी बरखेड़ाडांगी तहसील मल्हारगढ़ के मानसिंह की पानी में डूबने से मृत्यु होने से मृतक निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।
==============================
माटी शिल्पी एवं कारीगरों की इकाईयों के पंजीयन के लिए करें आवेदन
मंदसौर 22 जनवरी 23/ सहायक संचालक जिला हाथकरघा कार्यालय द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा प्रदेश में कार्यरत माटी शिल्पी, कारीगरों की पहचान के लिए उनकी इकाईयों के पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जिले में कार्यरत माटी शिल्प कारीगर, माटी शिल्प से संबंद्ध स्व-सहायता समूह तथा उद्यमि पंजीयकरण हेतु जिला हाथकरघा कार्यालय जनपद पंचायत परिसर मंदसौर से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। पंजीयन के उपरांत शासन की और से प्राप्त सुविधाओं का लाभ उपलब्ध होगा इसके साथ ही उनके उत्पाद विक्रय में आने वाली समस्याओं के समाधान की कार्यवाही की जावेगी। माटी शिल्प इकाईयों एवं कारीगरों का पंजीयन नि:शुल्क किया जावेगा।
==============================
10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी सुपर-5 हजार योजना हेतु आवेदन 31 मार्च तक प्रस्तुत करें
मंदसौर 22 जनवरी 23/ सहायक श्रमायुक्त अधिकारी द्वारा बताया गया कि म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीबद्ध निर्माण श्रमिकों के पुत्र/ पुत्रियों के माध्यमिक शिक्षा मंडल से प्राप्त शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 10वीं एवं 12वीं की संकायवार प्रथम 5 हजार विद्यार्थियों प्रावीण्य सूची श्रम सेवा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। पात्र विद्यार्थियों को एकमुश्त राशि रू. 25 हजार का नगद पुरस्कार मंडल द्वारा दिया जाना है। निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रिया विद्यायल के माध्यम से आवदेन 31 मार्च 2023 तक कर सकते है। आवेदन करते समय दस्तावेज निर्माण श्रमिक का पोर्टल जनरेटेड परिचय पत्र, हिताधिकारी (निर्माण श्रमिक) की बैंक पासबुक फोटो कॉपी, संस्थान प्रमुख का वर्तमान में अध्ययनरत का प्रमाण-पत्र, अंकसूची की फोटो कॉपी एवं जनपद / नगरीय निकायों के द्वारा पंजीयन का प्रमाणीकरण संबंधी प्रमाण-पत्र आवदेन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक श्रमायुक्त मंदसौर में सम्पर्क कर सकते है।
==========================