नीमचमध्यप्रदेश
डिप्टी कलेक्टर श्री धार्वे एवं श्रीमती श्रीवास्तव ने किया कस्तुरबा बालिका छात्रावास का निरीक्षण

नीमच 26 सितम्बर 2024, डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्र सिह धार्वे एवं डिप्टी कलेक्टर डॉ.रश्मिश्रीवास्तव ने गुरूवार को नीमच विकासखण्ड के हरवार में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिकाछात्रावास का निरीक्षण कर, व्यवस्थाओं का जायजा लिया और छात्राओं के लिए उपलब्धसुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होने छात्राओं से चर्चा की। भोजन की गुणवत्ता को भी परखा।