21 जनवरी से मामटखेड़ा में पं.राजेश राजौरा के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन

((((((((((((((((((((((((())))))))))))))))))))))
तितरोद। गांव मामटखेड़ा में प्रजापत परिवार द्वारा 21 जनवरी से 27 जनवरी 2023 तक प्रतिदिन 11:30 से 3 तक पंडित राजेश राजौरा के मुखारविंद से संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन होगा।
कथा आयोजक श्री राधेश्याम सोलंकी कन्हैया लाल सोलंकी बगदीराम सोलंकी (प्रजापत) ने बताया कि हमारे पित्र पुरुष स्वर्गीय पूरा लाल जी स्वर्गीय लक्ष्मण लाल जी की स्मृति में पंडित राजेश जी राजौरा के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा 21 से 27 जनवरी तक प्रतिदिन 11.30 से 3 तक आयोजित होगी तथा गुणावती महा प्रसादी 27 जनवरी को दोपहर 3 बजे कथा स्थल श्री हनुमान मंदिर प्रांगण मामट खेड़ा तहसील सीतामऊ में की जा रही है सभी भक्त जनों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कथा की ज्ञान गंगा का लाभ प्राप्त करें।