सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतामऊ में नेत्र विशेषज्ञ नहीं होने से नेत्र रोगी परेशान
////////////////////////////////////////////
सीतामऊ। बदलते मौसम के कारण नागरिकों में नेत्र रोग की समस्या बढ़ती जा रही है वहीं नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतामऊ में नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं होने से विगत 23 दिनों से नेत्र परीक्षण कक्ष बंद है। ऐसे में मरीजों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकर परेशान होना पड़ रहा है। नेत्र रोगी अपना इलाज करवाने के लिए मंदसौर नीमच से बाहर जाना पड़ रहा है जिससे न केवल उनके समय बल्कि आर्थिक भार भी बढ़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि सीतामऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर केपी सिंह सिसोदिया पिछले महीने सेवानिवृत हो गए थे लगभग 23 दिन बीत जाने के बाद भी उनके स्थान पर नए नेत्र रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति नहीं हुई है। नेत्र चिकित्सा के अभाव में मरीज को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नागरिकों ने जिला कलेक्टर एवं जिला चिकित्सा अधिकारी से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द नेत्र रोग चिकित्सक की नियुक्ति की समय पर कि जाए ताकि मौसमी बीमारी से नेत्र रोग के परेशान मरीजों का इलाज समय पर हो सके।
इसको लेकर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वी के सुराह ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में कोई नेत्र चिकित्सा पदस्थ नहीं है हमने वरिष्ठ अधिकारियों को नए चिकित्सा की नियुक्ति के लिए पत्र लिखा है और प्रयास किया जा रहा है कि जल्द नए डॉक्टर की व्यवस्था की जाए।