फूटकर विक्रेताओं की समस्याओं पर विधायक श्री जैन ने लिया संज्ञान, पूर्व व्यवस्थानुसार शुल्क लेने हेतु कलेक्टर को लिखा पत्र
मन्दसौर । जागरूक विधायक श्री विपिन जैन ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर मंदसौर के थैला गाड़ी, सब्जी, फल फ्रूट, फूटकर विक्रेताओं से पूर्व व्यवस्था अनुसार 10 रूपए का शुल्क किये जाने का अनुरोध किया है ।
मीडिया प्रभारी राजनारायण लाड़ ने बताया कि विधायक श्री विपिन जैन को मंदसौर शहर के समस्त फूटकर विक्रेताओ द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत कर बताया गया था कि विगत माह से नगर पालिका मंदसौर द्वारा उनसे 10 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से न लेते हुए इसके बदले एक मुश्त छः माह की राशि 1800 /- रूपए वसूल रही है जिसके कारण फूटकर विक्रेताओ को काफी आर्थिक समस्याओ का सामना करना पड रहा है उनके द्वारा यह भी बताया गया है कि अधिकांश फूटकर विक्रेता प्रतिदिन गाडी नही लगाते है और एकमुश्त राशि जमा कराने में असमर्थ है । उनके द्वारा पूर्व व्यवस्था अनुसार ही 10 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से देने का आग्रह किया गया है ।
उनकी समस्याओं पर त्वरित संज्ञान लेकर जागरूक विधायक श्री विपिन जैन ने कलेक्टर को पत्र लिख कर कहा कि विगत दिनों मंदसौर शहर के थैलागाडी, सब्जी, फल फ्रूट, फूटकर विक्रेताओं से प्रतिदिन नगर पालिका मंदसौर द्वारा 10 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से पर्ची काटी जाती थी जिसकी अदायगी विक्रेताओ द्वारा आसानी से बिना किसी तनाव के की जाती थी । अतः मंदसौर शहर के समस्त थैलागाडी, सब्जी, फल फ्रूट, फूट कर विक्रेताओ से पूर्व व्यवस्था अनुसार ही 10 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से राशि लिये जाने के संबंध मे आवश्यक कार्यवाही करे ताकि विक्रेताओ पर आर्थिक बोझ न पडे और वह आसानी से नगर पालिका मे शुल्क जमा करा सके ।
विधायक श्री जैन ने इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को भी आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया है ।