पीड़ित मानवता की सेवा के लिए मुजावदिया परिवार बधाई का पात्र है-श्री नरेंद्र यादव

भाविप शामगढ द्वारा आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर में 95 ओपीडी में से 30 मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चयन
शामगढ़। पीड़ित मानवता की सेवा के लिए मुजावदिया परिवार बधाई का पात्र है उक्त विचार भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रान्त शाखा शामगढ़ एवं मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर मक्सी के संयुक्त तत्वाधान में मुजावदिया परिवार के स्वर्गीय सरार्फ शिवनारायण जी एवं माताजी स्वर्गीय श्रीमती राधाबाई मुजावदिया की पुण्य स्मृति में आयोजित निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में पधारे मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र राजू भाई यादव ने व्यक्त किये
शिविर प्रभारी हातिम अली बोहरा रमेश मेहता मनीष दानगढ़ ने जानकारी देते हुवे बताया कि शिविर में 95 रोगियों की आंखों की जांच की गई जिसमें से 30 रोगियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु मक्सी ले जाया गया!
सभी मरीजों की आंखों की जांच मक्सी से पधारे डॉ विजय पटेल ने की
कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत माता स्वामी विवेकानंदजी एवं मुजावदिया परिवार के पितृ पुरुष एवं पूज्य माताजी के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम के विशेष अतिथि मंडल भाजपा अध्यक्ष धीरज संघवी समाजसेवी घनश्याम मेहता सरार्फ हरिवल्लभ मुजावदिया एवं परिषद अध्यक्ष महेश मांदलिया ने की
संचालन मुकेश दानगढ़ ने किया एवं आभार परिषद के नरेंद्र मुजावदिया ने व्यक्त किया