औरंगाबादबिहारसम्मानसेवा

नीलकंठ महादेव सेवा समिति द्वारा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

सम्मान समारोह में सैकड़ो शिव भक्त किए गए सम्मानित

नीलकंठ महादेव सेवा समिति द्वारा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

 

 

बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता

 


नीलकंठ महादेव सेवा समिति औरंगाबाद के द्वारा रविवार को शहर के शाहपुर सूर्य मंदिर के समीप एक होटल में समापन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में समिति के सैकड़ो शिव भक्त सम्मानित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान शिव की ब्राह्मण द्वारा विधिवत पूजा–अर्चना कर की गई। इसके बाद सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बारी-बारी से अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान समिति के संस्थापक लखन प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हम लोग अपनी संस्था के माध्यम से सावन माह में पैदल चलकर बाबा धाम जाने वाले सभी कांवरियों की निस्वार्थ भाव से निशुल्क सेवा करते हैं। हमारा यह लक्ष्य है कि सावन माह के अलावा अन्य महीने में भी गंगाजल लेकर पैदल बाबा धाम जाने वाले सभी कांवरियों की निशुल्क सेवा की जाए। इसके लिए हम लोगों ने बांका जिला में कांवरिया पथ पर अपनी जमीन खरीद ली है, जहां एक विशाल एवं भव्य धर्मशाला का निर्माण जल्द ही किया जाएगा।
वहीं संस्थापक नीरज कुमार उर्फ लप्पू गुप्ता ने कहा कि समिति के द्वारा भव्य धर्मशाला बनाने के लिए जिस जमीन की खरीदारी की गई है उसे और बढ़ाने की तैयारी चल रही है ताकि हजारों की संख्या में आने वाले कांवरियों को हर तरह की सुविधाएं आसानी से मुहैया हो सके। कहा कि हम लोगों ने बाबा धाम जाने वाले कांवरियों को केवल पानी पिलाने से शुरुआत की थी लेकिन आज भगवान भोलेनाथ की कृपा से हम लोग सभी के सहयोग से हर साल सावन माह में एक भव्य व विशाल शिविर लगाते हैं। शिविर में भोजन, पानी, दवा के अलावा हर तरह की सुविधाएं हजारों कांवरियों को प्रतिदिन निशुल्क रूप से दी जाती है।
इस मौके पर समिति के डॉ प्रदीप गुप्ता, जयराम केसरी, पवन कुमार, मधुप कुमार, जितेंद्र कुमार, अनुज कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}