जिला प्रशासन मच्छरों को नियंत्रित करने के लिए अभिलंब विभागों को निर्देशित करें: रामानुज पांडेय
बरसाती पानी के जल जमाव से खतरनाक मच्छरों का प्रकोप बढ़ा
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष रामानुज पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर
जिला प्रशासन से आग्रह किया है स्वास्थ्य विभाग, नगर निकायों एवं विभिन्न प्रखंडों के अधिकारियों को निर्देशित कर पूरे जिले में मच्छरों के नियंत्रण के लिए अविलंब रसायनिक दवाओं का छिड़काव सुनिश्चित किया जाए।
विगत कई सप्ताह से जिले में विभिन्न प्रकार के मौसमी बीमारियों के साथ-साथ खतरनाक डेंगू के भी केश मिलने शुरू हो गए हैं लेकिन अभी तक नगर निकायों के द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के द्वारा प्रखंडों के द्वारा और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इस स्थिति से निपटने के लिए कोई भी कम नहीं उठाए गए हैं जो की दुर्भाग्यपूर्ण है।
जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर पूर्व जिलाध्यक्ष ने इन बीमारियों से और मच्छरों से उत्पन्न होने वाले खतरों से आगाह करते हुए अविलंब रासायनिक दवाओं के छिड़काव की मांग किया है
और कहा है कि इस वर्ष अच्छी वर्षा होने के कारण जहां खेती को लाभ तो पहुंचा है वहीं जल जमाव होने के कारण शहर से लेकर गांव तक मच्छरों से उत्पन्न होने वाले खतरनाक बीमारियों के संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है
इसलिए इन संक्रमणों से जिलेवासियों को बचाने के लिए जिला प्रशासन अविलंब रासायनिक दावों का छिड़काव सुनिश्चित करें
ताकि जिले में जो लोग डेंगू जैसे खतरनाक बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं उसे बचें क्योंकि अगर इस प्रकार से अगर तत्काल कदम उठाते हुए रासायनिक दावों का छिड़काव नहीं किया गया तो जिले में तेजी से फैल रहे डेंगू मलेरिया जैसे बीमारियों के लिए रोकथाम नहीं किया गया तो स्थिति भयावाह हो सकती है
इसलिए सभी विभागों को आवश्यक निर्देश जारी करते हुए तत्काल रासायनिक दावों का छिड़काव सुनिश्चित किया जाना चाहिए।