
****************”””””””**********
चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के संडे विद सोशल एक्टिविस्ट आयोजक समिति द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें समाजसेवी डॉ अरुंधति डेका के साथ संपन्न हुआ। डॉ अरुंधति ने युवाओं को हेल्थ रिलेटेड जरूरी जानकारियां दी तथा नशा मुक्त भारत बनाने में युवाओं के योगदान के बारे में समझाया । उन्होंने भाव से आह्वान किया कि फाउंडेशन के इस नशा मुक्ति अभियान में सभी साथ मिलकर काम करें और भारत को नशा मुक्त बनाएं मैंने खासतौर पर प्रोग्राम आयोजक समिति को ट्यूबरकुलोसिस पर सेमिनार रखने के लिए सुझाव दिया।
इस सेमिनार में उपस्थित होने के लिए सेमिनार आयोजक समिति ने डॉ अरुंधति का आभार व्यक्त किया । एक बयान में सेमिनार आयोजित समिति के संयोजक ज्योतिर्मय जी ने बताया कि उनके बारे में जानकारी और उनकी बातों को सुनकर युवाओं को समाज के प्रति ओर भी कार्य करने का हौसला बढ़ेगा। एवं सेमिनार आयोजक समिति के सहायक संयोजक दीक्षा जी सुन्दर रूप से सेमिनार सम्पन्न करने के लिए, सेमिनार आयोजक समिति के मीडिया प्रभारी मनीष जी एवं संयुक्त मीडिया प्रभारी प्रीतेश जी का प्रशंसा किया।