रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्यप्रदेश 20 जनवरी 2023 शुक्रवार

================================

जिले की आठ अशासकीय गौशालाओं के विस्तारीकरण के प्रस्ताव गौ संवर्धन बोर्ड भोपाल भेजे जाएंगे

जिला गोपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक संपन्न

रतलाम 20 जनवरी 2023/ रतलाम जिले की आठ अशासकीय गौशालाओं के विस्तारीकरण के प्रस्ताव गौ संवर्धन बोर्ड भोपाल भिजवाए जाएंगे। इसके अलावा दो शासकीय गौशालाओं के विस्तार हेतु जिला पंचायत द्वारा कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी शुक्रवार को संपन्न जिला गोपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक में दी गई। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े, निगमायुक्त श्री हिमांशु भट्ट, कार्यपालन यंत्री श्री राजेश धनोतिया, अशासकीय सदस्य श्री शंकरलाल पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य श्री डी.पी. धाकड़, अशासकीय सदस्य श्री मोहनलाल पाटीदार, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. डी.के. जैन, कृषि उपज मंडी सचिव श्री एम.एस. मुनिया, पशु चिकित्सा विभाग के डॉ. दिनेश पांचाल आदि उपस्थित थे।

बैठक में गौशालाओं के विस्तारीकरण पर चर्चा की गई जिसमें बताया गया कि पूर्व में जिले की इसरथुनी, बांगरोद, घटवास, बोदिना, बरबोदना, नवेली तथा तालीदाना गौशालाओं के विस्तारीकरण प्रस्ताव जिला पंचायत को प्रेषित किए गए हैं। इसी प्रकार अशासकीय गौशाला बिरमावल कामधेनु गौशाला, जेवीएल मंदिर तथा शासकीय गौशाला बड़ौदा के विस्तारीकरण के प्रस्ताव भी प्राप्त हो गए हैं। विस्तारीकरण कार्यों में शेड निर्माण, भूसा घर, गोडाउन निर्माण, टंकी निर्माण, फेंसिंग आदि सम्मिलित है।

जिला पंचायत के सीईओ श्रीमती भिड़े ने बताया कि जिला पंचायत के पास केवल शासकीय गौशालाओं के विस्तारीकरण के लिए ही बजट है। इस पर तालीदाना तथा बड़ौदा शासकीय गौशालाओं के विस्तारीकरण के लिए कलेक्टर ने निर्देश दिए। शेष 8 गौशालाओं के विस्तारीकरण के लिए प्रस्ताव को समर्थन बोर्ड भोपाल को भिजवाने के लिए निर्देशित किया। इसी प्रकार जेवीएल स्थित गोशाला द्वारा फोरकास्ट मशीन एवं पशुओं को उठाने के लिए लिफ्टिंग मशीन के आवेदन को गौ संवर्धन बोर्ड को भेजने के निर्देश दिए गए। जिले में कुल शासकीय 25 गौशालाओं में से 7 पूर्ण होकर संचालित हो रही है। अन्य सात गौशालाओं के भवन निर्मित है लाइट तथा पानी की व्यवस्था शेष है। कलेक्टर ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री धनोतिया को गौशालाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा भूतिया गौशाला में भू साघर का गेट लगाने के लिए निर्देशित किया।

बैठक में समिति के उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम रावत द्वारा जीवदया प्रेमी मंडल गौशाला सैलाना के लिए गोवंश की समाधि हेतु भूमि आरक्षण की बात कही गई जिस पर कलेक्टर ने सहमति जताई। श्री महावीर गौशाला में शेड निर्माण के लिए प्रस्ताव दिया गया जिस पर कलेक्टर ने आवेदन प्राप्त प्राप्त कर गौ संवर्धन बोर्ड को भिजवाने के लिए निर्देशित किया। अशासकीय सदस्य श्री शंकरलाल पाटीदार ने द्वारा गौशालाओं के उत्पादों की मार्केटिंग पर जोर दिया गया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि निर्मित उत्पादों का निरीक्षण कर विक्रय नहीं होने के कारण का पता लगाया जाए। श्री डी.पी. धाकड़ ने बबूल के पेड़ नहीं काटने हेतु प्रस्ताव रखा क्योंकि बबूल के कांटे मेंड लगाने के काम आते हैं जिस पर सर्वसम्मति दी गई। बैठक में चारा गांव विकास योजना पर भी चर्चा की गई।

बैठक में पुलिस कस्टडी से प्राप्त गोवंश को गौशालाओं में क्षमता से अधिक रख नहीं पाने की असमर्थता जताई गई, जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जिले की दो अक्रियाशील गौशालाओं श्री राम कृष्ण गौशाला जवाहर नगर रतलाम को नगर निगम तथा कालेश्वर गौशाला आलोट को नगरपालिका आलोट को रोकने के लिए निर्देशित किया। साथ ही जैन दिवाकर गौशाला एवं मास्टर मिश्रीमल गौशाला में भी पशु क्षमता के अनुरूप पशु भेजे जाने की लिए सहमति दी गई। चर्चा के दौरान पशु आहार 20 रूपए से बढ़ाकर 100 रूपए करने का प्रस्ताव कलेक्टर द्वारा भोपाल भेजने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा गौशालाओं के उत्पादों के संबंध में प्रशिक्षण हेतु कलेक्टर ने जिले की समस्त गौशालाओं के प्रतिनिधियों को जिले से बाहर उन गौशालाओं में प्रशिक्षण हेतु भेजने के लिए निर्देशित किया, जहां पर वृहद रूप से उत्पाद निर्मित किए जाते हैं।

===================

गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह में मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे

रतलाम 20 जनवरी 2023/ इस वर्ष 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के नवीन एव नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन करेंगे।

================

रतलाम जिले ने सीएम हेल्पलाइन में समूह बी में तृतीय स्थान प्राप्त किया

रतलाम 20 जनवरी 2023/ जारी माह जनवरी में विगत माह दिसंबर के लिए जारी की गई प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में रतलाम जिले ने सीएम हेल्पलाइन में समूह बी में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जिले का कुल वेटेज 82.84 प्रतिशत एवं ए ग्रेड प्राप्त की गई है। रतलाम जिले का कुल वेटेज 80 प्रतिशत से अधिक अभी तक केवल 6 बार प्राप्त हुआ है। यह 80 प्रतिशत से अधिक वेटेज कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के नेतृत्व में ही प्राप्त हुआ है। जिले ने लगातार पांचवीं बार ए ग्रेड प्राप्त की है।

===================

करियर के प्रति सजग और भविष्य के प्रति जागरूक रहें- श्री अहिरवार

कैरियर मार्गदर्शन शिविर में विद्यार्थियों को दिया मार्गदर्शन

रतलाम 20 जनवरी 2023/ शासन के निर्देशानुसार विद्यार्थियों को कैरियर के प्रति जागरूक करने तथा स्कूली शिक्षा के उपरांत मौजूद संभावनाओं से परिचित कराने के उद्देश्य से कन्या शिक्षा परिसर रतलाम में कैरियर मार्गदर्शन शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बालिकाओं को व्यावसायिक शिक्षा एवं रोजगार के विभिन्न अवसरों की जानकारी प्रदान की गई।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रतलाम के प्राचार्य श्री यूपीएस अहिरवार ने आईटीआई द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम की जानकारी तथा विद्यार्थियों से आह्वान किया कि इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि कैरियर के प्रति सजग एवं भविष्य के प्रति जागरूक रहें। बालिकाओं को नर्सिंग से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए आरोग्य नर्सिंग कॉलेज के शिक्षक एवं अध्ययनरत विद्यार्थी उपस्थित हुए। इनसे बालिकाओं ने कई सारे प्रश्न किए और नर्सिंग के प्रति अपना रुझान व्यक्त किया।

मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त विकास निगम द्वारा संचालित रोजगारमूलक योजनाओं की जानकारी श्रीमती हेमलता यति ने प्रदान की। गृह उद्योग के माध्यम से किसी उद्योग का बेहतर संचालन करने का अनुभव छात्राओं से साझा करने के लिए नीरज उद्योग की संचालिका श्रीमती नीरजा वोरा उपस्थित हुई। उन्होंने यहां विद्यार्थियों को अपने संघर्ष की दास्तान सुनाते हुए कहा कि किस तरह छोटे से स्तर से प्रारंभ कर एक बड़े उद्योग की नींव रखी गई है। संस्था प्राचार्य श्री गणतंत्र मेहता ने अतिथियों का स्वागत कर आयोजन की रूपरेखा से अवगत कराया। विद्यालय के शिक्षक श्री यशवंत वर्मा, श्री वीरेंद्र सिंह राठौर, मनीषा खराड़ी, प्रेमलता उईके, रश्मि शर्मा, सरिता डोडियार ने विद्यार्थियों को शिक्षा के दौरान रोजगार की संभावना की विस्तार से जानकारी दी। विद्यार्थियों ने विशेषज्ञों से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस दौरान विद्यालय स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।

====================

आईटीआई रतलाम की टीम ने विद्यालयों में दिया केरियर प्रशिक्षण

रतलाम 20 जनवरी 2023/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रतलाम की टीम द्वारा शुक्रवार को शहर के विभिन्न विद्यालयों में कैरियर मार्गदर्शन के तहत विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री यूपीएस अहिरवार एवं स्टाफ द्वारा आईटीआई में प्रवेश की प्रक्रिया एवं विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवश्यक जानकारी से अवगत कराया गया।

===============

भारत अन्तरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के लिए दल रवाना

रतलाम 20 जनवरी 2023/ भारत अन्तरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव भोपाल के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित हो रहा है। महोत्सव में सहभागिता करने के लिए रतलाम जिले से 22 स्कूली विद्यार्थियों, 3 शिक्षकों का दल 20 जनवरी को रवाना हुआ। दल को जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा, सहायक संचालक श्री लक्ष्मण देवडा, एडीपीसी श्री अशोक लोढा, जिला विज्ञान अधिकारी श्री जितेन्द्र जोशी द्वारा शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि भोपाल में पूर्व से राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में सहभागिता कर रहे प्रतिभागियों में से 6 विद्यार्थी एवं 4 शिक्षक महोत्सव में सम्मिलित होंगे। महोत्सव 21 से 24 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें कक्षा 6 ठी से 12 वीं के विद्यार्थी, शौधार्थी तथा वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं। महोत्सव में 15 विभिन्न कार्यक्रमों में से एक कार्यक्रम हैं ‘न्यू एज टेक्नालाजी शो‘। इसके विभिन्न शो में आधुनिक तकनीकों पर चर्चाएं होंगी जिनमें वास्तविक एवं आभासी वास्तविकता, कृत्रिम बुद्धिमता, सायबर सुरक्षा, डिजीटल करेंसी, इंटरनेट आफ थिंग्स, मशीन लर्निंग, 5 जी, 6 जी, क्वांटम कम्प्यूटिंग, सेमी कण्डक्टर डिजाइनिंग, ड्रोन टेक्नालाजी जैसी उभरती प्रौद्योगिकी में नवीनता को प्रोत्साहित करना है। विज्ञान महोत्सव से विद्यार्थियों को नई प्रौद्योगिकी की उपयोगिता को समझने एवं वैज्ञानिक दृष्टि विकसित करने का संदेश प्राप्त होगा।

==============

मलवासा के आदित्य द्वारा बनाए गए माडल का इंस्पायर अवार्ड राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन

रतलाम 20 जनवरी 2023/ इंस्पायर अवार्ड मानक 2021-22 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भोपाल में 18 एवं 19 जनवरी को आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रदेश से 126 मॉडल प्रदर्शित किए गए थे जिसमें से 13 मॉडल का चयन दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जिसमें शासकीय हाईस्कूल मलवासा के छात्र आदित्य पाटीदार द्वारा बनाए गए मॉडल का चयन किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा ने बताया कि आदित्य पाटीदार द्वारा बनाए गए मॉडल का निर्देशन शिक्षक श्री हेमंत उपाध्याय द्वारा किया गया है। माडल के माध्यम से बताया गया है कि यदि अस्पताल में किसी मरीज को बॉटल चढ़ाई जाती है और बहुत बार रात के समय में अचानक बोतल खंत्म हो जाती है तो पता नहीं चलता है, इस समस्या के कारण कई बार मरीज को जान से हाथ धोना पड़ता है। इस मॉडल में विशेष तकनीकी के द्वारा इस प्रकार से व्यवस्था की गई कि बोतल खत्म होते से ही कौन से बेड नंबर के पेशेंट की बोतल खत्म हुई है, उसका अलार्म संबंधी डॉक्टर के मोबाइल पर बज जाएगा। इस मॉडल को प्रदर्शनी में आए हुए विभिन्न वैज्ञानिकों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा सराहना की गई।

श्री पाटीदार की इस उपलब्धि के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री शर्मा, इंस्पायर अवार्ड सहायक नोडल अधिकारी श्री अशोक लोढा, सहायक संचालक श्री लक्ष्मण देवड़ा, संस्था प्राचार्य श्री आर.एन. केरावत, जिला विज्ञान अधिकारी श्री जितेंद्र जोशी, श्री स्वतंत्र श्रोत्रीय एवं हाई स्कूल मलवासा के प्रिया जोशी, चंचल राजावत, अर्पित पांचाल ने छात्र आदित्य पाटीदार को दी है।

=========================

पीएम मुद्रा योजना का लाभ लेकर भावेश सफल रुप से दुकान संचालित कर रहा है

रतलाम 20 जनवरी 2023/ रतलाम जिले के नामली का रहवासी भावेश परिहार अब अपने पैरों पर खड़ा है । स्वरोजगार के माध्यम से आजीविका सफल रूप में संचालित कर रहा है। भावेश को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 1 लाख 20 हजार रूपए का ऋण प्रदान किया गया जिससे उसने अपनी सैलून की दुकान शुरू कर दी है।

जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर नामली का रहने वाला भावेश अपने पिता से विरासत में प्राप्त सैलून के व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहता था लेकिन दुकान शुरू करने के लिए पूंजी नहीं थी। उसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में पता चला संबंधित अधिकारियों तथा बैंकर्स से संपर्क किया औपचारिकताओं की पूर्ति के बाद भावेश को अधिकारियों तथा बैंकर्स ने सकारात्मक सहयोग दिया, लगभग 7 माह पूर्व उसको 1 लाख 20 हजार का ऋण योजना के तहत स्वीकृत हुआ।

प्राप्त धनराशि से भावेश ने नामली बस स्टैंड पर किराए की दुकान लेकर अपना सैलून प्रारंभ किया। अब भावेश को दिन भर फुर्सत नहीं रहती है लगातार काम चलता रहता है, अच्छी कमाई हो रही है। भावेश अभी अविवाहित है घर में माता-पिता भी हैं। अब अच्छी कमाई को देखते हुए उसके माता-पिता शीघ्र उसका विवाह संपन्न कराने वाले हैं। भावेश अपने लोन की किस्त भी बराबर समय पर भरते हैं, प्रतिमाह ढाई हजार रुपए ऋण की किस्त आती है। उसका ऋण 5 वर्ष में पूरा हो जाएगा। भावेश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता है। भावेश का मोबाइल नंबर 95896 87871 है।

========================

पहले एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता था, अब घर पर ही नल से मिलता है

रतलाम 20 जनवरी 2023/ जल जीवन मिशन ने रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में खुशियां ला दी हैं। पहले ग्रामीण क्षेत्र के लोग जल समस्या से परेशान रहते थे। दूरदराज से पानी भरकर लाया करते थे। महिलाएं परेशान रहती थी, अधिकांश बार उनको ही घर के लिए पानी भरकर लाना पड़ता था लेकिन जल जीवन मिशन ने परेशानी दूर कर दी है।

जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड बाजना के ग्राम कुंदनपुर की रहवासी जनजाति महिला कल्पना डाबी बताती है कि पहले हमें एक मीटर दूर से पानी लाना पड़ता था, बहुत परेशानी होती थी लेकिन जब से जल जीवन मिशन से हमारे घरों में नल से जलाने लगाए हैं हमारे सभी कष्ट दूर हो गए हैं। अब गांव के सभी लोगों के चेहरे पर प्रसन्नता झलकती है। पहले सुबह उठते ही चिंता हो जाती थी कि बर्तन उठाकर इतनी दूर से पानी लाना पड़ेगा लेकिन अब यह परेशानी नहीं है।

कुंदनपुर गांव में वर्ष 2022 में जल जीवन मिशन के तहत लगभग ढाई करोड रुपए की नल जल योजना क्रियान्वित की गई है। गांव के लगभग डेढ़ सौ घरों में अब नल से जल मिलने लगा है। ग्रामवासी इस अभिनव योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद देते हैं। कल्पना डाबी का मोबाइल नंबर 95892 71603 है।

============================

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ लेकर राजेश ने अपनी फसल उत्पादन में बढ़ोतरी हासिल की

रतलाम 20 जनवरी 2023/ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में किसानों को कृषि यंत्रों के लिए अनुदान लाभ दिया जाता है। इसका फायदा रतलाम जिले के पिपलोदा विकासखंड के ग्राम बड़ायला माताजी के रहने वाले राजेश पाटीदार को भी मिला है। राजेश को योजना से ड्रिप इरिगेशन सिस्टम हेतु 96 हजार रूपए अनुदान मिला है।

राजेश बताते हैं कि पहले परंपरागत सिंचाई करते थे, फसल उत्पादन कम होता था लागत ज्यादा होती थी। विगत वर्ष उद्यानिकी विभाग के मैदानी अधिकारी से संपर्क हुआ। उन्होंने राजेश को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के बारे में बताया। जानकारी लेकर राजेश ने अपने खेतों में ड्रिप इरिगेशन सिस्टम लगाने की योजना में सब्सिडी मिल रही है। राजेश को भी 96 हजार रुपए सब्सिडी मिली। ड्रिप इरिगेशन सिस्टम पर लगभग सवा 2 लाखों रुपए खर्च आया। अब इसमें 96 हजार रूपए का अनुदान लाभ मिला तो कम खर्च में खेत के लिए ड्रिप इरिगेशन सिस्टम प्राप्त हो गया।

राजेश ने अपनी 4 बीघा जमीन में लहसुन उत्पादन लिया है। विगत सितंबर माह में लहसुन बुवाई कर दी थी। आगामी फरवरी में उत्पादन मिलने वाला है। विगत वर्ष 2022 में ड्रिप इरिगेशन सिस्टम लगाने के बाद राजेश को प्रत्येक बीघा में 1 लाख रूपए अतिरिक्त आमदनी प्राप्त हुई। इस वर्ष भी राजेश को अच्छा फायदा मिलने की उम्मीद है। राजेश ने बताया कि परंपरा का सिंचाई में ज्यादा पानी लगता था, ज्यादा पानी लगने से फसल बिगड़ भी जाती थी, उत्पादन कम होता था लेकिन ड्रिप इरिगेशन सिस्टम में पानी एक संतुलित मात्रा में पौधों में जाता है इससे उत्पादन पर प्रभाव नहीं पड़ता है उत्पादन और अच्छा होता है। एक और फायदा यह है कि किसान को खेत में जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। ड्रिप इरिगेशन सिस्टम के माध्यम से लिक्विड उर्वरक एवं पेस्टिसाइड भी पौधों में पहुंचा दिया जाता है। राजेश का मोबाइल नंबर 98934 17563 है। अल्प शिक्षित राजेश परंपरागत रूप से किसान हैं। परिवार में दो बच्चे और पत्नी है, उसके पिता श्री ईश्वरलाल पाटीदार भी किसान हैं।

========================

जैविक खेती का अलग जगा रहे हैं आदिवासी कृषक नागु सिंह

रतलाम 20 जनवरी 2023/ जिले के आदिवासी बाहुल्य सैलाना विकासखंड के ग्राम पंथवारी रहने वाले आदिवासी कृषक श्री नागुसिंह जैविक खेती का अलख जगा रहे हैं। नागुसिंह कहते हैं कि रासायनिक उर्वरक से ना केवल भूमि की उर्वरा क्षमता नष्ट हो रही है बल्कि उससे मिलने वाले उत्पाद भी स्वास्थ्य के लिए अच्छे नहीं है। इसलिए सभी लोग जैविक खेती के लिए आगे आएं।

नागु सिंह ने कृषि विभाग के अधिकारी की प्रेरणा से लगभग 5 वर्ष पूर्व जैविक खेती करना प्रारंभ किया। शुरुआत में एक बीघा में जैविक सब्जियां उगाई। जब घर में सब्जी बनाई गई तो नागुसिंह तथा परिवार को सब्जी का स्वाद बहुत अच्छा लगा इससे वे समझ गए कि जैविक खाद्य पदार्थ ही मनुष्य के लिए अच्छे होते हैं। वे कहते हैं कि उनके पास लगभग 2 हेक्टेयर कृषि भूमि है। पहले कपास, सोयाबीन, मक्का, गेहूं, चने की फसलें लेते थे जिनमें रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल होता था। जब आत्मा परियोजना के तहत उनको जैविक कृषक के रूप में जोड़ा गया और जैविक समूह के सदस्य बने तो परंपरागत कृषि विकास योजना अंतर्गत एक वर्ग फीट का निर्माण कराया जिसमें केंचुआ खाद बनती है। उसी खाद का उपयोग उन्होंने अपनी जैविक कृषि में करना प्रारंभ किया। अब वे लगभग एक हेक्टेयर कृषि भूमि में जैविक खेती कर रहे हैं।

उनका कहना है कि जैविक खेती से उत्पादन लागत में 40 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने जैविक दवाई का निर्माण भी जीवामृत, दशपर्णी अर्क, वेस्ट डी कंपोजर तथा अजोला यूनिट का निर्माण भी स्वयं ने किया जिनका उपयोग में जैविक खेती में करते हैं। वेस्ट डी कंपोजर के घोल का इस्तेमाल गोबर तथा कचरे आदि को गलाने सडाने में करते हैं। अच्छी तरह सड़े हुए गोबर का उपयोग करने से उनकी फसलों में खरपतवार की समस्या भी 20 प्रतिशत तक कम हो गई है। फसलों को सभी पोषक तत्वों की पूर्ति हो जाती है।

नागुसिंह कृषक है आत्मा परियोजना की समस्त गतिविधियों जैसे किसान भ्रमण प्रशिक्षण, किसान मेलों में भाग लेते रहते हैं। उनके द्वारा जैविक प्रशिक्षण प्राप्त किया जाकर लगभग आधा हेक्टेयर भूमि में गिलकी, भिंडी, बैंगन, टमाटर इत्यादि के व्यवसाई जैविक उत्पादन की शुरुआत की गई है। जैविक उत्पादन से 50 हजार रूपए की अतिरिक्त आमदनी मिल रही है। वे अपनी शेष आधा हेक्टेयर भूमि में खरीफ की मक्का, सोयाबीन और रबी में गेहूं फसल का जैविक विधि से उत्पादन लेते हैं। नागुसिंह न केवल स्वयं जैविक कृषि के बल्कि अन्य कृषकों को भी जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करते हैं। उनकी प्रेरणा से गांव और आसपास के गांव के अन्य आदिवासी कृषकों ने भी जैविक खेती शुरू की है। धीरे-धीरे क्षेत्र में बड़ा जैविक रकबा बनता जा रहा है। उनके द्वारा उत्पादित सब्जियां रतलाम बाजार में बिक्री की जाती हैं। नागुसिंह को सी 3 ऑर्गेनिक सर्टिफिकेट भी प्राप्त हो चुका है। नागु सिंह का मोबाइल नंबर 78693 95069 है। नागुसिंह के परिवार में उनके दो बच्चे, पत्नी हैं। सभी मिलकर अपनी खेती किसानी में कार्य करते हैं।

================

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की मदद से एहमद नूर ने किया व्यापार आरम्भ

रतलाम 20 जनवरी 2023/ रतलाम जिले के ताल में रहने वाले एहमद नूर आर्थिक विपन्नता से बाहर निकल रहे हैं। वे जबसे राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से जुडे है उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होती जा रही है। मिशन से जुड़कर अपने आर्थिक उत्थान की सोच श्री नूर के मस्तिष्क में आई, उन्होंने मोटर वाइडिंग का व्यवसाय आरम्भ किया। व्यवसाय बहुत अच्छे से चलने लगा और हर महीने अच्छी आमदनी होने लगी हैं। अब घर गृहस्थी का संचालन भी आसान हो गया।

श्री एहमद नूर ने बताया कि समूह में जुड़ने के पूर्व उनके आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। परिवार एवं गृहस्थी का संचालन विकट था। आय का कोई साधन नहीं था, बच्चों की देखभाल और खानपान का स्तर बहुत निम्न था। नगर परिषद् ताल द्वारा चलाई जा रही स्वरोजगार योजना के बारे में मालूम होने पर श्री नूर द्वारा आवेदन कर दिया गया। मिशन के माध्यम से श्री नूर को 2 लाख रुपए का ऋण प्राप्त हुआ जिससे आलोट नाका जावरा रोड ताल पर मोटर वाइंडिंग की दुकान डालकर स्वयं का व्यवसाय आरम्भ किया।

श्री एहमद नूर कहते हैं कि धीरे-धीरे व्यवसाय बढने लगा है तथा बैंक की किश्ते भी नियमित रुप से जमा की जा रही है। श्री नूर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हुए कहते हैं कि शासन की योजना से उसकी जिन्दगी में खुशियां आई हैं, दुःख दूर हुए हैं। श्री एहमद नूर का मोबाइल नम्बर 9993235011 है।

==========

मुख्यमंत्री आवासीय भूअधिकार योजना

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों 1926 व्यक्तियों के पट्टे वितरण के लिए तैयार

रतलाम 20 जनवरी 2023/ मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना में राजस्व विभाग द्वारा जिले के 2761 पात्र हितग्राही व्यक्तियों को भू अधिकार पट्टे के लिए पात्र पाया गया है। अभी ऑनलाइन 1926 हितग्राहियों के भू अधिकार पट्टे उनको वितरण किए जाने हेतु तैयार कर लिए गए हैं।

अधीक्षक भू अभिलेख श्री रमेश सिसोदिया ने बताया कि योजना के तहत जिले के 1089 ग्रामों से प्रारूप क में 29 हजार 499 तथा प्रारूप ख में 28 हजार 486 आवेदन प्राप्त हुए। प्रारूप ख के 96 प्रतिशत से भी अधिक आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। आरसीएमएस पोर्टल पर 28 हजार 425 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं, 27 हजार 258 आवेदनों का इश्तिहार जारी किया गया है।

ग्राम सभाओं में अनुमोदन हेतु 24 हजार 466 आवेदन भेजे गए। ग्रामसभा के अभिमत उपरांत अंतिम सूची में 1754 व्यक्तियों के आवेदन सम्मिलित किए गए। योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के 1926 हितग्राहियों के पट्टे ऑनलाइन तैयार कर लिए गए हैं जो वितरित किए जाएंगे। योजना में अभी तक 2761 हितग्राही जिले में पात्र पाए गए हैं।

=======================

रवि विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए

किसान पंजीयन 1 फरवरी से आरंभ होगा

रतलाम 20 जनवरी 2023/ रवि विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर शासन द्वारा गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन का कार्य आगामी 1 फरवरी से आरंभ होगा जो 25 फरवरी तक चलेगा। कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा जिला आपूर्ति विभाग तथा संबंधित सहकारी संस्थाओं को किसानों के सुचारू पंजीयन एवं गेहूं उपार्जन कार्य संपादन हेतु दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी ने बताया कि किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है। किसान स्वयं के मोबाइल से घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे। उनको लाइन लगाकर पंजीयन केंद्रों पर कार्य कराने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने बताया कि पंजीयन की नि:शुल्क व्यवस्था जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय तथा ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्र, सहकारी समितियों एवं विपणन संस्था द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र एवं एमपी किसान एप पर नि:शुल्क पंजीयन की व्यवस्था रहेगी। पंजीयन की व्यवस्था एमपी ऑनलाइन, किओस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, किओस्क लोक सेवा केंद्र तथा निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर मिलेगी।

किसान पंजीयन के लिए भूमि संबंधी दस्तावेज एवं किसानों के आधार एवं अन्य फोटो पहचान पत्रों का समुचित परीक्षण कर उनका रिकॉर्ड अनिवार्य रूप से रखा जाएगा। सिक्मी, बटाईदार, कोटवार एवं वन पट्टाधारी किसान के पंजीयन की सुविधा केवल सहकारी समिति एवं विपणन सहकारी संस्था स्तर पर स्थापित पंजीयन केंद्र पर उपलब्ध होगी। उक्त श्रेणी के शत-प्रतिशत किसानों का सत्यापन राजस्व विभाग करेगा। किसान का पंजीयन केवल उसी स्थिति में हो सकेगा जब भू अभिलेख में दर्ज खाते तथा खतरे में दर्ज नाम का मिलान आधार कार्ड में दर्ज नाम से होगा।

भू अभिलेख और आधार कार्ड में दर्ज नाम में विसंगति होने पर पंजीयन का सत्यापन तहसील कार्यालय से कराया जाएगा। सत्यापन होने की स्थिति में ही उक्त पंजीयन मान्य होगा। किसान उपार्जन केंद्र पर जाकर फसल बेचने के लिए अपने परिवार के किसी सदस्य को नामित कर सकेंगे। नामित व्यक्ति का भी आधार वेरीफिकेशन कराया जाएगा। उपार्जन केंद्र पर आधार के बायोमेट्रिक सत्यापन के उपरांत ही नामित व्यक्ति फसल का विक्रय कर सकेंगे। रतलाम जिले में वर्ष 2023-24 के लिए 65 किसान पंजीयन केंद्र रहेंगे।

====================

आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा व लहान जब्त

रतलाम 20 जनवरी 2023/ अवैध मदिरा संग्रहण, परिवहन विक्रय और उत्पादन के विरुद्ध चलाये जा रहे सतत अभियान के तहत 20 जनवरी को जावरा के ग्राम मोयाखेडा डेरा मे स्कूल भवन के पीछे से 01चलती हाथ भट्टी से 15 लिटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा व 200 किलो महुआ लहान बरामद कर अज्ञात के विरुद्ध व ग्राम चिकलाना में सुन्दरबाई पति शंभुलाल बाछडा के कब्जे से 05 लिटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर कुल 02 प्रकरण आबकारी अधिनियम 34 (1) के तहत कायम कर जावरा वृत्त (अ) प्रभारी अशोक दवे द्वारा विवेचना मे लिये गये। लहान को मोके पर नष्ट किया गया। जप्त मदिरा व लहान का अनुमानित मूल्य 14 हजार रूपए है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक श्री अविनाश भूरिया, आरक्षक श्री प्रहलादसिह राठोर, ममता निनामा का सराहनीय योगदान रहा।

=================

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 ठी में प्रवेश हेतु आनलाईन पंजीयन आरम्भ

रतलाम 20 जनवरी 2023/ जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6ठी में प्रवेश हेतु आनलाईन पंजीयन आरम्भ हो चुके हैं। आनलाईन पंजीयन की अंतिम तिथि 21 जनवरी है।

जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय कालूडा मेंक क्षा 6 ठी में प्रवेश हेतु जिले के विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 5 वीं के विद्यार्थियों द्वारा प्रवेश हेतु परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आनलाईन पंजीयन किया जाना है जिसके लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in एव  https:/navodaya.gov.in/nvs/nvs-school/Ratlam-1/en/home/ के प्रवेश पोर्टल पर निःशुल्क पंजीकरण किया जा सकता है।

कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, संकुल प्रभारियों एवं शासकीय, अशासकीय प्राथमिक संस्था प्रमुखों, प्रधान पाठकों को निर्देशित किया गया है कि उक्त वेबसाइट पर जाकरर अपने विद्यालय के कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों से कम से कम 05 फर्म आनलाईन पंजीयन कराना सुनिश्चित करें, ताकि जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेडा के कक्षा 6 ठी में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा में सहभागिता कर सकें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}