गणपति बप्पा को अगले बरस तू जल्दी आ के साथ दी श्रद्धालुओं ने विदाई दी
चौमहला /झालावाड़
संस्कार दर्शन न्यूज़ / रमेश मोदी
गणेश चतुर्थी से अंनत चतुर्दर्शी तक चलने वाले 10 दिवसीय गणेशोत्सव का आनन्द और उल्लास अपने चरम सीमा तक पहुँचने के बाद गणेशोत्सव के विसर्जन समारोह का हर्षोल्लास नगर के हर गली ,हर मोहल्ले में भक्ति के रंग से सरोबार दिखाई दे रहा था ।बड़ी बड़ी आकर्षक व सुंदर गणेश प्रतिमाएं भक्तों को अपनी और आकर्षित कर रही थी महिलाएं व पुरुष बच्चे ,क्या जवान व क्या बड़े सभी आकर गणपति बप्पा को नमन कर उनका आशीर्वाद ले रहे थे ,इस श्रद्धा व विश्वास के साथ कि श्री गणेश जी महाराज उनकी सभी मनोकामना पूर्ण करेंगे ,आज सुबह हर गली ,मोहल्ले में स्थापित गणपति बप्पा की विधि विधान से पूजा कर नैवेद्य का भोग लगाकर उनको ट्रेक्टर ट्रॉली व रथ में साज सज्जा कर उनको बिठाकर बेंड बाजो व डीजे की धुन पर झूमते हुवे गणपति बप्पा मोरिया ,अगले बरस तू जल्दी आ के मधुर संगीत के साथ चल समारोह छोटी काली सिंध नदी पर पहुँचा ,जंहा उनको क्रेन से बाबा का विसर्जन किया ,इसके साथ ही भक्तजनों ने अपने घरों में भी गणपति बप्पा को विराजित किया था ,उनका भी विसर्जन किया गया ,इस दौरान नदी पर सैकड़ो भक्त जनो ने गणपति बप्पा को भाव भीनी विदाई दी ।