जन दर्शनमंदसौरमध्यप्रदेश

मन्दसौर का प्रतिनिधित्व कर रहे दो सांसद श्री गुर्जर एवं श्री गुप्ता मंदसौर में रेल सुविधाएं बढ़ाने का प्रयास तेज करें

/////////////////////////////////////////

-औंकारलाल बागड़िया

समाजसेवी मन्दसौर

राज्यसभा सांसद के रूप में बंशीलाल गुर्जर निर्वाचित हो गये है तथा एक सांसद श्री सुधीर गुप्ता है। इस प्रकार अब मंदसौर का अब दो सांसद प्रतिनिधित्व कर रहे है ऐसे में क्षेत्र के विकास के लिये प्रयत्नशील जागरूक दोनों सांसदों को मंदसौर में नई ट्रेनों का संचालन, नये रेल्वे स्टेशन का निर्माण सहित बंद पड़ी ट्रेनों को पुनः शुरू करने का प्रयास करें जिससे मंदसौर में आमजन को अधिक से अधिक रेल्वे सुविधाएं मिल पाये।
श्री बागड़िया ने कहा कि कोरोना के पहले 21 ट्रेने मंदसौर से चल रही थी लेकिन उसकी तुलना में वर्तमान में कम ट्रेने चल रही है जिन्हें शुरू की जाये। मंदसौर से जोधपुर, जोधपुर से मंदसौर, मंदसौर से जयपुर, जयपुर से मंदसौर, मंदसौर से दिल्ली, दिल्ली से मंदसौर, मंदसौर से हरिद्वार व्हाया जयपुर, दिल्ली व हरिद्वार से मंदसौर व्हाया दिल्ली जयपुर, मंदसौर से अहमदाबाद व्हाया रतलाम, अहमदाबाद से मंदसौर व्हाया रतलाम, मंदसौर से सूरत व्हाया अहमदाबाद, रतलाम तथा सूरत से मंदसौर तथा मंदसौर से इंदौर व्हाया फतेहाबाद जंक्शन व इंदौर से मंदसौर, मंदसौर से उज्जैन व्हाया नागदा जंक्शन, व उज्जैन से मंदसौर व्हाया नागदा जंक्शन, मंदसौर से भोपाल व्हाया नागदा जंक्शन, मंदसौर से जबलपुर व्हाया नागदा भोपाल व जबलपुर से मंदसौर नई ट्रेनों की सौगात दी जाए। वही कोटा से हरिद्वार चलती है उसको मदसौर तक बढ़ाया जाए। साथ ही कोटा से देहरादुन, कोटा हरिद्वार, कोटा से मथुरा, कोटा से बीना चलने वाली इन ट्रेन को भी मंदसौर तक बड़ाया जा सकता है। साथ ही रतलाम रेल्वे स्टेशन पर खड़ी रहने वाली ट्रेन ग्वालियर-भिण्ड उसे मंदसौर तक बढाया जाये। इंदौर से रतलाम तक चल रही मेमो को मंदसौर तक बढ़ाया जाये। जबलपुर-इंदौर ट्रेन जो इंदौर खड़ी रहती है उसे मंदसौर तक बढ़ाया जाये।  जिससे लम्बी यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।
श्री बागड़िया ने कहा कि मंदसौर से सीतामऊ-सुवासरा तक का रेल्वे ट्रक पूर्व में स्वीकृत पड़ा हुआ है उसे डाला जाये तथा इस रेल ट्रेक को भोपाल तक बढ़ाया जाय। मंदसौर से प्रतापगढ़ बासवाडा जो पूर्व से स्वीकृत पड़ा हुआ है जिसको पूर्ण किया जाकर चालू करवाया जाये तथा इस ट्रेक को दाहोद, अहमदाबाद तक बढ़ाया जाये जिससे मंदसौर से अहमदाबाद के ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो सकेगा।
श्री बागड़िया ने कहा कि मंदसौर का रेल्वे स्टेशन बहुत छोटा पड़ता है जो कि अब नये रेल्वे स्टेशन बनवाया जावे वह लालघाटी के यहा बनाया जाये, ताकि मुख्य रेल्वे स्टेशन पर दबाव कम हो जायेगा और जनता को भी सुविधाएं मिलेगी। वह नया स्टेशन मंदसौर सिटी के नाम से जाना जाये। श्री बागडिया ने कहा कि राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर एवं लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता से निवेदन है कि उक्त रेल्वे सुविधाओं को शुरू किया जाए जिससे यात्रियों की सुविधा हेतु रेल्वे सेवाओं में बढ़ोत्तरी होगी व जिससे नगर का तेज गति से विकास हो सके। सभी शहरों में रेल्वे सुविधाएं बड़ रही है। लेकिन मंदसौर इससे वंचित है। इसलिये मंदसौर में भी रेल्वे की सुविधाओं को बढ़ाया जाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}