नगर की सुंदरता में गुरुनानक द्वार के रूप में एक और कड़ी जुड़ेगी
स्व. श्री सरदार ओंकारसिंहजी खालसा की स्मृति में गुरुनानक द्वार बनाने हेतु खालसा परिवार को नगर परिषद की अनुमति
शामगढ़ -नगर में विकास कार्यों के साथ-साथ नगर की सुंदरता में भी नगर परिषद कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी कड़ी में आज आड़ा बाजार पश्चिम में खालसा परिवार के आशीर्वाददाता पूज्य सरदार स्व. श्री ओंकारसिंहजी खालसा की स्मृति में खालसा परिवार ने गुरु नानक द्वार बनाने की इच्छा पूर्व में नगर परिषद के समक्ष जाहिर की थी और इस हेतु अपने स्वयं के व्यय से सुंदर एवं आकर्षक गुरुनानक द्वार बनाने का आग्रह किया था इस पर नगर परिषद अध्यक्ष महोदय श्रीमती कविताजी यादव ने इस आवेदन को नगर परिषद की पी वाय सी एवं प्रेसिडेंट काउंसिल बैठक में रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया एवं आज खालसा परिवार के श्री तेजवंतसिंह खालसा (अध्यक्ष सिख पंजाबी युवा सेवा दल शामगढ ) को नगर परिषद अध्यक्ष महोदय ने शर्तों के साथ आड़ा बाजार पश्चिम में गुरुनानक द्वार निर्माण करने की अनुमति जारी की और अध्यक्ष प्रतिनिधि व सभापति द्वारा मौका स्थल का मुआयना भी किया गया
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र यादव सभापति दिलीप वाधवा (बंटी भाई) समाजसेवी मुकेश दानगढ़ हितेश कालरा उमेश डपकरा एवं यशस्वी दुनिया के कैलाश विश्वकर्मा उपस्थित रहे खालसा परिवार ने परिषद का आभार व्यक्त किया।
गुरुद्वारा समिति शामगढ़ द्वारा आड़ा बाजार चौराहे पर स्वागत द्वार लगाने की इच्छा जाहिर की गई थी, जिसे नगर परिषद अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव द्वारा सहर्ष स्वीकृति दे दी गई जल्द ही यहां पर भव्य स्वागत द्वारा बनेगा