भवानीमण्डी । भवानीमंडी पुलिस ने गुरुवार को गश्त के दौरान 2 किलो 55 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जबकि दूसरा व्यक्ति मौके से फरार हो गया ।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार को अवैध कार्यों की चौकिंग व रोकथाम व नाकाबंदी के दौरान पुलिस जाप्ता पीली कोठी का आम रास्ता भवानीमण्डी पर पहुंचा जहां पर एक व्यक्ति एक काले रंग के बैग सहित डिटेन कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बनेसिंह पिता मांगू सिंह जाति सोन्धिया राजपूत उम्र 25 साल निवासी सरोद पुलिस थाना मिश्रोली जिला-झालावाड (राज.) का होना बताया तथा बनेसिंह से दूसरे भागने वाले व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने भागने वाले व्यक्ति का नाम शंकर सिंह सोन्धिया राजपूत निवासी सांरगा का खेडा पुलिस थाना डग जिला-झालावाड (राज.) का होना बताया। डिटेन शुदा शख्स बनेसिंह के कब्जे से मिले एक काले रंग के बैग को खोलकर चैंक किया तो दो प्लास्टिक की थैलियां मिली। प्लास्टिक की थैलियों के मुंह को खोलकर देखा तो एक प्लास्टिक की थैली में अवैध मादक पदार्थ अफीम जिसका प्लास्टिक की थैली सहित वजन 01 किलो 20 ग्राम तथा दुसरी प्लास्टिक की थैली में अवैध मादक पदार्थ अफीम प्लास्टिक थैली सहित वजन 01 किलो 35 ग्राम हुआ, कुल 02 किलो 55 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त कर उक्त डिटेन शुदा व्यक्ति बने सिह को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर प्रकरण का अनुसंधान श्री नरेन्द्र उनि थानाधिकारी थाना मिश्रोली के सुपुर्द किया गया।