समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 19 जनवरी 2022

शिक्षा तरक्की के व्दार खोलती है- महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल
नीमच में छात्र-छात्राओं से महामहिम राज्यपाल ने किया संवाद
नीमच 19 जनवरी 2023, जहां अज्ञानता व अशिक्षा रहेगी वहां गरीबी रहेगी। शिक्षा तरक्की के व्दार खोलती है। शिक्षा प्रगति का पथ है। छात्र-छात्राएं अच्छी तरह से मन लगाकर पढें और नई टेक्नोलॉजी के साथ कदम के कदम मिलाकर आगे बढे। यह बात प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने गुरूवार को नीमच के शासकीय अनुसूचित जाति, कन्या छात्रावास में छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर एम.एस.एम.ई. मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, नीमच नपा अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा, नीमच जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा बाई धनगर भी मंचासीन थी।
महामहिम राज्यपाल ने विद्यार्थियों से कहा,कि वे शिक्षा को ध्येय बनाकर, उसे हांसिल करें और अपने माता-पिताओ की अपेक्षाओं पर खरा उतरे। पढे-लिख और आगे बढे। उन्होने कहा,कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने खेल शिक्षा, आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में कई योजनाएं लागू की है। महामहिम राज्यपाल ने कहा, कि देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। प्रदेश में मेडिकल की पढाई भी अब हिंदी में होगी।
महामहिम राज्यपाल श्री पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा, कि भारत, प्राचीन समय से शिक्षा का बढा केंद्र रहा है। दुनिया भर के देशों से यहा शिक्षा गृहण करने विद्यार्थी आते थे। तक्षशिला और नालंदा विद्यापीठ की दुनिया में अपनी अलग पहचान थी। उन्होने आव्हान किया कि भावी पीढी हमारे देश के महापुरूषों, बलिदानियों के बारे में जाने, उनसे प्रेरणा ले और देश की गरिमा मान, सम्मान के लिए समर्पित होकर कार्य करें। उन्होने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे पढे, आगे बढे और अपने परिवार को भी आगे बढाये। अपने माता-पिता को कभी भी भूले नहीं। मातृभूमि को भी नहीं भूले।
कार्यक्रम को एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, ने भी सम्बोधित किया।
हितग्राहियों को लाभपत्र वितरित:- महामहिम राज्यपाल व्दारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत प्रतीक स्वरूप 13 हितग्राहियों को लाभ पत्र भी वितरित किये।
प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की और स्वागत गीत गाया। मंत्री श्री सखलेचा, सांसद श्री गुप्ता, विधायक श्री परिहार, ने रामचरित्र मानस , श्रीमद भगवत गीता तथा तुलसी का पौधा भेंट कर महामहिम राज्यपाल का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार ने किया। अंत में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने आभार माना।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल, एसपी श्री सुरज कुमार वर्मा, डीएफओ श्री विजय सिह, एडीएम सुश्री नेहा मीना, अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं बडी संख्या में छात्र-छात्राएं तथा लाभार्थी उपस्थित थे।
======================
महामहिम राज्यपाल का नीमच में आत्मीय स्वागत
नीमच 19 जनवरी 2023, महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल दो दिवसीय नीमच जिले के प्रवास पर गुरूवार को नीमच पहुंचे। नीमच के सीआरपीएफ आफिसर्स मेस पहुंचने पर एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, ने उनका पुष्पगुच्छ भेंटकर, आत्मीय स्वागत किया। जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री सुरजकुमार वर्मा एवं एडीएम सुश्री नेहा मीना ने महामहिम राज्यपाल की आगवानी कर, उन्हें पुष्पगुच्छ भेटकर, स्वागत किया। सीआरपीएफ आफिसर्स मेस पहुंचने पर महामहिम राज्यपाल को गार्ड आफ ऑनर दिया गया। म.प्र.पुलिस की सशस्त्र टुकडी ने गार्ड आफ ऑनर दिया।
========================
सिकल सेल की रोकथाम के लिए गांव में प्रचार एवं जांच करें – महामहिम राज्यपाल
महामहिम राज्यपाल ने नीमच में जिलाधिकारियों की ली बैठक
नीमच 19 जनवरी 2023, महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने सभी जिलाधिकारियों के साथ सीआरपीएफ आफिसर्स मेस में बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि सिकलसेल की रोकथाम के लिए गांव में जाकर प्रचार प्रसार करें और सिकल सेल पीडितों की जांच करे। उन्होने महिला बाल विकास विभाग को निर्देश देते हुए कहा, कि प्रत्येक आंगनवाडी के माध्यम से गांव में महिलाओं की हिमोग्लोबिन की जांच करें। जिससे यह पता चल सके कि किन महिलाओं में सिकलसेल जैसी बीमारी है अथवा नहीं ।
महामहिम राज्यपाल ने कृषि विभाग को निर्देश देते हुए कहा, कि प्राकृतिक खेती को अधिक से अधिकबढ़ाएं। इसके लिए किसानों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि कृषि के मामले में नीमच जिला बहुत अच्छा है। यहां पर विविध तरह की खेती की जाती है।
बैठक में महामहिम राज्यपाल ने एसपी श्री वर्मा से चर्चा कर जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति, डीएफओ से जिले में पाये जाने वाले विभिन्न प्रजाति के वन, पेड पौधो, वन्य प्राणियों और वन क्षेत्र के बारे में जानकारी ली। महामहिम राज्यपाल ने कलेक्टर श्री अग्रवाल से जिले में स्वीकृत विभिन्न बडे प्रोजेक्ट की जानकारी ली। कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज निर्माण, जल जीवन मिशन के तहत 17 सौ करोड की हर घर नल से जल योजना से अवगत कराया। राज्यपाल ने अमृत सरोवर निर्माण जिले की प्रमुख फसले, आदि के बारे में भी जानकारी ली।
बैठक के दौरान कलेक्टर मयंक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा, वन मंडल अधिकारी श्री विजय सिह , सीईओ जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।
=======================
//खुशियों की दास्ता//
समाधान एक दिन के तहत मोहनलाल को तत्काल मिली खसरा नकल
नीमच 19 जनवरी 2023, समाधान एक दिन के तहत लोकसेवा केन्द्रो के माध्यम से त्वरित सेवाएं प्रदान की जा रही है। ग्राम खडावदा निवासी मोहनलाल पिता सीताराम बेरवा को लोकसेवा केन्द्र नीमच से गुरूवार को तत्काल डिजिटल खाता खसरा नकल मिल जाने से वह काफी खुश है। मोहनलाल ने गुरूवार को प्रात:10.30 बजे लोकसेवा केन्द्र नीमच में डिजिटल खसरा नकल बनवाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया और उसे गुरूवार को ही दोपहर 12 बजे डिजिटल खसरा नकल मिल गई। डिजिटल खसरा नकल मिल जाने से वह काफी खुश है।
============================
गणतंत्र दिवस पर ड्रॉय-डे रहेगा
नीमच,19 जनवरी 2023, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मंयक अग्रवाल ने म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 के तहत 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस को जिले की सभी देशी, विदेशी मदिरा दुकाने बन्द रखी जाने का आदेश जारी किया गया है। कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस पर मदिरा का विक्रय पूर्णत:प्रतिबंधित करने का आदेश दिया है। उक्त आदेश का कडाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है।
==========================