मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 11 सितंबर 2024 बुधवार

 

///////////////////////////////

===================

हादसे में परिजनों से मिलने पहुचे पटवारी

कल शिवना नदी में हुए हादसे में परिजनों से मिलने पहुचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मौके से कलेक्टर को फोन कर रेस्क्यू में तेजी लाने की कही बात

घटना को लेकर बोले जीतू पटवारी-यह दुर्घटना नही हत्या है, सरकार की लापरवाही से हुई हत्या!,प्रत्येक व्यक्ति को 25 लाख की आर्थिक सहायता और बच्ची की पढ़ाई लिखाई की पूरी जिमेदारी सरकार को लेनी चाहिए।

===============

मेडिकल शिक्षा के विस्तार हेतु प्रतिबद्ध डबल इंजन सरकार..

सत्र 2024-2025 के प्रारंभ में सुन्दरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मंदसौर, वीरेन्द्र कुमार सकलेचा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय नीमच एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सिवनी में MBBS पाठ्यक्रम के लिए 50-50 सीटों पर प्रवेश की अनुमति दी गई थी। मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि मध्यप्रदेश सरकार ने एमबीबीएस पाठ्यक्रम में सीटें बढ़ाने हेतु केंद्र सरकार से अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार करते हुए तीनों मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ाकर 100-100 कर दी गई है।

===========

सोयाबीन खरीदी का प्रस्ताव भेजा

राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी का प्रस्ताव भेजा है। केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर प्रदेश के किसानों से सोयाबीन की खरीदी की जाएगी।

=================

अज्ञात महिला का शव मिला

चंबल नदी बसई थाना क्षेत्र सुवासरा जिला मंदसौर मध्य प्रदेशके अंतर्गत एक अज्ञात महिला का शव मिला है जिसकी उम्र करीब 55 वर्ष के लगभग होगी जो नीले रंग का ब्लाउज वह गुलाबी रंग का पेटीकोट तथा दोनों हाथों में प्लास्टिक की चूड़ियां वह पैरों में खोटै पाजेब पहने हैं आप किसी के थाना क्षेत्र में इश हू लिए की गुमशुदगी दर्ज हो तो थाना सुवासरा से संपर्क करें।

=========

जय बजरंग सेना द्वारा भव्य महाप्रसादी का आयोजन होगा
11 क्विंटल  नवरत्न  साबूदाने खिचड़ी और 5 क्विंटल केसरिया दूध भी होगा वितरित
अखाड़े उस्तादों और झांकियां का भी किया जाएगा सम्मान
मंदसौर:प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जय बजरंग सेना परिवार द्वारा अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर स्थानीय लौह पुरुष सरदार  वल्लभभाई पटेल (बीपीएल )चौराहे पर महा आयोजन किया जाएगा जिसके तहत परंपरा अनुसार महाप्रसादी का वितरण के तहत  11 क्विंटल शुद्ध मूंगफली के तेल से निर्मित मिष्ठान  और  साबूदाने की नवरत्न खिचड़ी का वितरण तो होगा साथ ही मीठे में 5 क्विंटल केसरिया दूध का वितरण भी किया जाएगा। यही नहीं अतिथि देवो भव की परंपरा का निर्वहन करते हुए सभी अखाड़ों के उस्तादों और वरिष्ठजनों का साफा पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।साथ ही नयनाभिराम झांकियां का भी स्वागत सम्मान पुष्प वर्षा कर किया जाएगा।
यह जानकारी जय बजरंग सेना  समिति के प्रदेश अध्यक्ष सूरज आदेश  बैरागी एवं जिला अध्यक्ष विशाल शिल्पी ने जानकारी  देते हुए बताया आयोजन को लेकर तैयारियां जोरो शोरो   से शुरू कर दी गई है ।स्थानीय लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल (बीपीएल) चौराहे पर भव्य स्वागत मंच बनाकर आयोजन किया जाएगा जहां पर आकर्षक विद्युत साज सजा के साथ ही डीजे लगाया जाएगा। उन्होंने बताया की स्थल निरीक्षण भी किया गया।

=========

देखो अपना देश पीपुल्स चॉइस 2024 पर रजिस्टर करें तथा देश भ्रमण करें

मंदसौर 10 सितंबर 24/ पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देखो अपना देश पीपुल्स चॉइस 2024 साइट पर जाकर कोई भी व्यक्ति अपने मनपसंद पर्यटन स्थल का चयन करके रजिस्ट्रेशन कर सकता है। इसमें पर्यटन की पांच अलग-अलग क्षेत्र निर्धारित किए गए हैं। पूरा रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने के पश्चात आपको एक प्रमाण पत्र प्राप्त होगा। इसकी अंतिम तिथि 15 सितंबर है। जिन स्थलों के लिए सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन होगा। उन स्थलों घूमने के लिए चयन किया जाएगा। जिन लोगों ने उन स्थलों का रजिस्ट्रेशन करवाया है। उनका लॉटरी माध्यम से सिलेक्शन होगा। जिनका सिलेक्शन होगा उनको इस स्थलों पर भ्रमण करवाया जाएगा।

===============

पुरातात्विक स्थलों के जीणोद्धार के लिए कार्य योजना बनाएं : कलेक्टर

जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक संपन्न

मंदसौर 10 सितंबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में पशुपतिनाथ मंदिर सभागार में जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने निर्देश देते हुए कहा कि जिले में पुरातात्विक स्थलों के जीणोद्धार के लिए कार्य योजना बनाएं। दशपुर संग्रहालय मंदसौर के मरम्मत, लाइट, कलर का कार्य करवाए। साथ ही संग्रहालय में रखी हुई मूर्तियां के साथ उसकी जानकारी के लिए कैप्शन भी लिखवाए। धर्मराजेश्वर बौद्ध गुफा, भानपुरा संग्रहालय, हिंगलाजगढ़ किला के संरक्षण के लिए डीपीआर बनाएं। मंदसौर में पर्यटन गतिविधियां बड़े इसके लिए प्लान बनाकर कार्य करें। पर्यटन स्थलों के बेहतर आकर्षक वीडियो बनाएं। सभी स्थलों तक सड़क की अच्छी कनेक्टिविटी हो। इस पर कार्य करें। धर्मराजेश्वर में कैफे हाउस बनाएं। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, वन मंडल अधिकारी श्री संजय रायखेरे, डिप्टी कलेक्टर श्री रविंद्र परमार, मंदसौर एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य, पर्यटन एवं पुरातत्व विभाग के प्रभारी अधिकारी डॉ जेके जैन सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

गांधी सागर में आयोजित होने वाले फ्लोटिंग फेस्टिवल के लिए जल्द तारीख तय करें। पशुपतिनाथ लोक निर्माण में बेहतर से बेहतर पत्थर लगाए तथा उनका अच्छे से जुड़ाव करें। मंदिर परिसर में पुलिस सहायता केंद्र भी बनाए। मंदिर परिसर में पर्यटकों के बैठने के लिए ऐसे स्थान पर बैठने की व्यवस्था करें जहां से मंदिर का नजारा अच्छे से दिखे। मंदिर का पानी एवं कचरा शिवना ड्रेनेज सिस्टम से जोड़े। मंदिर में चढ़ने के पश्चात खराब फूलों से अगरबत्ती जैसी सामग्री बनवाए। इसके लिए स्वसहायता समूह को इससे जोड़े। धर्मशाला को और बेहतर किया जाए। घाट को मंदिर के साथ जोड़े। बैठक के पश्चात कलेक्टर ने पशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही निर्माण एजेंसी एवं पर्यटन विकास निगम को आवश्यक निर्देश दिए।

=============

राष्‍ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मंदसौर 10 सितम्‍बर 24/ राष्‍ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत शासकीय महारानी लक्ष्‍मीबाई स्‍कूल में बच्‍चों को एल्‍बेन्‍डाजोल की गोली खिलाकर शुभारंभ मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.जी.एस. चौहान द्वारा किया गया । कार्यक्रम में जानकारी देते हुए डॉ. चौहान ने बताया कि जिले में 01 से 19 वर्ष तक के 489984 बच्‍चें व किशौर-किशौरियों को 10 सितम्‍बर को निजी एवं शासकीय स्‍कूलों, आंगनवाड़ी केन्‍द्रों पर गोली खिलाई जायेगी, जोकि साल में एक बार गोली खिलाई जाती है जिससे बच्‍चों, किशौर-किशौरियों में कृमि न हो तथा बच्‍चें व किशौर-किशौरियों स्‍वस्‍थ्‍य रहें । शुभारंभ अवसर पर मुख्‍य चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी व स्‍कूल स्‍टॉफ द्वारा एल्‍बेन्‍डाजोल की गोली खाई गई । उसके बाद स्‍कूली बच्‍चों को एल्‍बेन्‍डाजोल की गोली खिलाई गई ।

डॉ. सुरेश सौलंकी, जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जिले में सभी आंगनवाड़ी केन्‍द्रों व स्‍कूलो में एल्‍बेन्‍डाजोल की गोली 10 सितम्‍बर को खिलाई जा रही हैं जो बच्‍चें 10 सितम्‍बर को स्‍कूल नही आये हैं उन्‍हें यह गोली 13 सितम्‍बर को खिलाई जायेगी । शुभारंभ कार्यक्रम में क्षेत्रीय समन्‍वयक एविडेंस ऐक्‍शन क्षेत्रीय कार्यालय उज्‍जैन श्री कपिल कुमार यति, प्राचार्य शासकीय महारानी लक्ष्‍मीबाई स्‍कूल श्री के.सी. सौलंकी, जिला मीडिया अधिकारी डॉ.एम.एल. कश्‍यप, श्री महेन्‍द्र परमार एपीएम, श्री कमलेश डंडोतिया एमआईएस, श्री सुरेश मुवेल कार्डिनेटर आरबीएसके, श्री अमित गोले बीपीएम, श्रीमती कान्‍ता भण्‍डारी पर्यवेक्षक एवं स्‍कूल स्‍टॉफ व स्‍टूडेंट आदि उपस्थित रहें ।

===================

जनसुनवाई के दौरान सभी अधिकारी समय पर आए तथा जनता की समस्याओं को सुने : कलेक्टर

मंदसौर 10 सितंबर 24/ साप्ताहिक जनसुनवाई प्रति मंगलवार की तरह कलेक्टर कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने आम जनता की समस्याओं को सुना तथा निराकरण किया। इस दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, सभी अधिकारी जनसुनवाई में समय पर उपस्थित हो तथा जनता की समस्याओं को सुने। पोषण माह के अंतर्गत सभी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई तथा कार्यक्रम अनुसार कार्य करें। सोयाबीन की फसल में उत्पन्न हो रहे विभिन्न तरह के रोगों के लिए कृषि विभाग कृषि वैज्ञानिक दल को फील्ड में भेज कर जांच करवाए। जनसुनवाई के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, जिलाधिकारी मौजूद थे।

===========

एसडीआरएफ टीम मृतक की लाश ढूंढने के लिए नदी में सघन सर्चिंग अभियान चलाएं : कलेक्टर

मृतक बबलू मंसूरी के घर पहुंच कर कलेक्टर ने परिजनों को सांत्वना प्रदान की

मंदसौर 10 सितंबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने नाहरगढ़ बिल्लोद शिवना पुल पर नदी के बहाव के साथ बहने वाले लोगों की दुखद घटना के संबंध निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीआरएफ अधिकारियों को निर्देश दिए की नदी में बहने वाले मृतक को ढूंढने के लिए लगातार सर्चिंग अभियान चलाएं। पुलिस विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस जवानों की पुल पर लगातार ड्यूटी लगवाएं। सीईओ जनपद पुल के दोनों तरफ जाली लगवाएं। जिससे इस तरह की कोई घटना घटित न हो। इस दौरान कलेक्टर ने नदी में बहने वाले मृतक के परिजनों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन आपके साथ है हर संभव सहायता की जाएगी। इसके बाद कलेक्टर ने नाहरगढ़ निवासी मृत बबलू मंसूरी के घर गए। बबलू मंसूरी जिन्होंने नदी में गिरे हुए लोगों को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी। कलेक्टर ने बबलू के परिजनों से संवाद किया तथा परिवार जनों को सांत्वना प्रदान की। तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि तुरंत आरबीसी 6(4) के तहत प्रकरण बनाकर मृतक के परिवार जनों को तुरंत राहत प्रदान करें।

===========

स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान अंतर्गत जिला स्‍तरीय समिति का गठन

मंदसौर 10 सितंबर 24/ मप्र. शासन पंचायत एवं ग्रामीण‍ विकास विभाग भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान अंतर्गत जिला स्‍तरीय समिति का गठन किया है। जिसमें स्‍वभाव स्‍वच्‍छता संस्‍कार स्‍वच्‍छता थीम पर 17 सितंबर से 2 अक्‍टूबर के बीच स्‍वच्‍छता की भागीदारी सम्‍पूर्ण स्‍वच्‍छता एवं सफाई मित्र स्‍वच्‍छता शिविर विषयों पर गतिविधिया आयोजित की जाएगी। समिति में कलेक्‍टर अध्‍यक्ष एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सदस्‍य सचिव होगें। कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मंदसौर, कार्यपालन यंत्री लोकस्‍वास्‍थ यांत्रिकी खंड मंदसौर, सहायक संचालन महिला एवं बाल विकास, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी सर्व शिक्षा अभियान, प्राचार्य शासकीय अग्रणी महाविद्यालय मंदसौर, परियोजना अधिकारी शहरी विकास प्राधिकरण, जिला समन्‍वयक जन अभियान परिषद, परियोजना अधिकारी ग्रामीण आजिविका मिशन जिला पंचायत, प्राचार्य शासकीय आईटीआई कॉलेज मंदसौर, जिला समन्‍वयक स्‍वच्‍छ भारत मिशन ग्रामीण जिला पंचायत एवं जिला समन्‍वयक नेहरू युवा केंद्र सदस्‍य है।

================

विकासखंड स्‍तरीय रोजगार मेला 17 से 25 सितंबर तक

मंदसौर 10 सितंबर 24/ मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि दीनदयाल उपाध्‍याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्‍य से विकासखंड स्‍तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। विकासखंड स्‍तरीय रोजगार मेला 17 सितंबर से 25 सितंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। मल्‍हारगढ़ विकासखंड में 17 सितंबर को, मंदसौर विकासखंड में 18 सितंबर को, सीतामऊ विकासखंड में 19 सितंबर को, भानपुरा विकासखंड में 20 सितंबर एवं गरोठ विकासखंड में 25 सितंबर को जनपद पंचायत परिसर में प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित किये जायेंगे। अधिक जानकारी के लिये मों. 9630269586, 7222901802, 9109108209, 7222901813 एवं 9630934868 पर सम्‍पर्क कर सकते है।

=============

जिले में अब तक 820.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मंदसौर 10 सितंबर 24/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 820.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 6.2 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 12.0 मि.मी., सीतामऊ में 2.4 मि.मी. सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में 1.2 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 26.0 मि.मी., धुधंड़का में 18.0 मि.मी., शामगढ़ में 0 मि.मी., संजीत में 4.0 मि.मी., कयामपुर में 5.0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।

विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 714.0 मि.मी., सीतामऊ में 856.8 मि.मी. सुवासरा में 892.0 मि.मी., गरोठ में 784.9 मि.मी., भानपुरा में 719.0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 787.0 मि.मी., धुधंड़का में 842.0 मि.मी., शामगढ़ में 1101.2 मि.मी., संजीत में 705.0 मि.मी., कयामपुर में 741.6 मि.मी. एवं भावगढ़ में 886.7 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्‍तर अब तक 1308.00 फीट है।

==========

वर्क संस्था द्वारा कुष्ठ रोगी बस्ती में स्वच्छता कीट वितरित
पैगम्बर मुहम्मद के जन्मोत्सव को करुणा सप्ताह के रूप में मना रही है संस्था

मंदसौर। वर्क संस्था सदस्यों ने पैगम्बर मुहम्मद जन्मोत्सव को करुणा सप्ताह मनाने का संकल्प लिया। संस्था जिला अध्यक्ष मुजफ्फर मंसूरी ने बताया कि पैगम्बर मुहम्मद सल्ल की शिक्षा ‘तुम जमीं वालों पर दया करो आसमान वाला तुम पर दया करेगा‘ का अनुसरण करते हुए वर्क 7 दिनों तक लगातार मानव सेवा और समाज कल्याण के कार्य करेंगे उसी कड़ी में आज पैगम्बर मुहम्मद सल्ल की शिक्षा स्वच्छता/पवित्रता आस्था का हिस्सा है का अनुसरण कर कुष्ठ रोगी बस्ती में स्वच्छता किट साफ सफाई की चीजों का वितरण किया गया साथ ही उनके बच्चो को चॉकलेट, वेफर आदि का भी वितरण किया। इस अवसर पर शाहीद, फिरोज, राजू, सक़लैन, अनिल, अनिता, सलमा, तरन्नुम, नसरीन, उयुन और भी सदस्य मौजूद रहे।

==========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}