मल्हारगढ़ में भगवान देवनारायण की विशाल शोभा यात्रा निकाली गई

नप अध्यक्ष श्रीमती कछावा एवं भाजपा एवं सद्भावना समिति ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया
मोहन सेन कछावा
मल्हारगढ़ प्रतिवर्षण अनुसार इस वर्ष भी भगवान देवनारायण जी के जन्मोत्सव के अवसर पर देवरा चौक से ढोल धमाके के साथ भगवान देवनारायण जी को रथ में विराजमान कर एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में पुरुष या महिलाएं ढोल की ताप पर नृत्य करती हुई चल रही थी शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई चारभुजा नाथ मंदिर मार्ग पहुंची वहां पर भारतीय जनता पार्टी मल्हारगढ़ अध्यक्ष आशीष योगी महामंत्री मनीष चौहान एवं नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला देवी प्रकाश सेन कछावा नगर परिषद उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश सेन कच्छावा सभापति खुमान सिंह सोलंकी सभापति प्रतिनिधि हरिकृष्ण बटवाल हरीश साहू दीनदयाल माली हर्षवर्धन कच्छावा कनिष्क कच्छावा कपिल कच्छावा सूरज माली आशीष फणसे प्रियांशु राठौर निखिल राठोर महेश राठौर राधेश्याम राठौर जगदीश शर्मा ओम प्रकाश शर्मा गंगाराम राठौर गंगाराम माली मोहनलाल राठौड़ पंडित काव्यांश द्विवेदी सहित सभी ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया एवं देवनारायण जी जो रथ में विराजित थे उनको फूल माला बहनाई गई अगरबत्ती नारियल प्रसाद चढ़ाया गया एवं एवं देवनारायण भगवान से विनती की नगर और देश में अच्छी बारिश हो जमाना अच्छा निकले सभी सुख शांति से रहे सभी धन धन्या से परिपूर्ण हो
उसके बाद देवनारायण जी के भोपाजी श्री धनगर गायरी का एवं गायरी समाज के अध्यक्ष श्याम लाल धनगर समाज के वरिष्ठ श्री गोपाल सोनावत को फूलमाला पहनाई साफा बांधकर उनका अभिनंदन किया गया भगवान देवनारायण जी की शोभायात्रा धनगर मोहल्ला होते हुए बाबा राम मंदिर के आगे से निकलती हुई गांधी चौक पहुंची जहां पर सद्भावना समिति अध्यक्ष छगनलाल तंवर समाजसेवी ओमप्रकाश बटवाल विधायक प्रतिनिधि रमेश चंद्र विजयवर्गीय पत्रकार राधेश्याम बैरागी पूर्व सभापति हेमंत गुप्ता पार्षद दिलीप तिवारी समाजसेवी विष्णु भारती महेश जी गोयल जगदीश फरक्या पत्रकार प्रकाश माली सहित अनेक गणमान्य नागरिक को ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया एवं भगवान देवनारायण की पूजा अर्चना कर नगर में सुख शांति निरोगिता और संपदा की कामना की इस अवसर पर विशाल शोभायात्रा में गायरी धनगर समाज के अनेक गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी शोभा यात्रा देवनारायण मंदिर पहुंची वहां पर अतिथियों द्वारा एवं समाज जनों द्वारा मां आरती की गई एवं महाप्रसाद जी का वितरण किया गया शोभायात्रा में पुलिस प्रशासन के एसडीओपी नरेंद्र सिंह सोलंकी थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार पवार के मार्गदर्शन में पुलिस महिला जवान एवं पुलिस पुरुष जवान यात्रा के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने में साथ थे।