तहसील कार्यालय के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन

नाहरगढ़ – कयामपुर में शव को लेकर तहसील कार्यालय के सामने प्रदर्शन की सूचना बताई जा रही है।
दरअसल गोस्वामी समाज द्वारा कयामपुर में शमशान हेतु भूमि आवंटन की मांग की जा रही है। लगभग 10 परिवार ऐसे हैं जिनके पास कोई भूमि नहीं है
एवं कुछ परिवार ऐसे हैं जिनके पास कृषि भूमि है उनके घर में कोई मौत होती है तो खेत पर दफ़ना दिया जाता है लेकिन जिनके पास कोई भूमि नहीं है उनके लिए घर में मौत होने के बाद समस्या पैदा हो जाती है।
अभी 6 माह पहले ही हाँलूखेड़ी ग्राम पंचायत झलारा की एक भूमि पर गोस्वामी समाज के एक मृतक को दफनाया गया था समाजजन चाह रहे थे कि वहां भूमि आवंटन हो जाए लेकिन प्रशासन द्वारा नियम व शर्तों के आधार पर भूमि आवंटन रद्द हो गया।
बताया जा रहा है कि वर्तमान में बस स्टैंड के पास 10 बीघा भूमि 279 सर्वे क्रमांक पर है जिस पर गोस्वामी समाज द्वारा 2 बीघा भूमि आवंटन की मांग की जा रही है।