विकासमंदसौर जिलाशामगढ़
लाड़ली बहनों ने किया वार्ड 5 में 37 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड का निर्माण का भूमिपूजन


शामगढ़- वार्डवासियों की मांग पर पार्षद एवं सभापति बंटी अश्क द्वारा अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव को वार्ड में सीसी रोड़ बनाये जाने की मांग से अवगत करवाने पश्चात मिली स्वीकृति पर नगर विकास की श्रृंखला में आज हुवा सड़क निर्माण का भूमिपूजन वार्ड न 5 पंजाबी कॉलोनी में गरोठ रोड दीक्षितजी के मकान से थाना चौराहा तक सीसी रोड लागत 37 लाख निर्माण का भूमि पूजन 6 सितंबर शुक्रवार को सुबह 9:15 बजे नपाध्यक्ष श्रीमति कविता यादव एवं नगर क़े गणमान्यजन वार्डवासियो की उपस्थिती में पंडित दीपक पुरोहित के द्वारा विधिवत पूजन कर संपन्न हुआ उसे अवसर पर वार्ड नंबर 5 के वार्ड वासी नपा कर्मचारी एवं पार्षद गण उपस्थित रहे।