मंदसौरमध्यप्रदेश

कैदियों को स्वावलंबी बनाने के होंगे समुचित प्रयास-कलेक्टर अदिती गर्ग

==============

 

सर्वजन हित गुरू गौतम मुनि जैन संस्थान एवं अनुयोग हॉस्पिटल द्वारा जेल में स्वास्थ शिविर सम्पन्न

मंदसौर। जिला जेल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 650 कैदियों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया जिसमें जेल परिवार भी शामिल था, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने जेल कैदियों को परिक्षण देकर स्वावलंबी बनाने का संदेश दिया जिसे सर्वजन हित गुरू गौतम मुनि जैन संस्थान के सचिव मनीष मारू ने संस्थान द्वारा पूर्ण सहयोग देने की बात कही है।

जेल अधिक्षक पीकेसिंह ने बताया कि 3 सितम्बर को जेल परिसर में हुए इस आयोजन में स्पेशिलिस्ट डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टॉफ ने अपनी सेवाएं देकर जेल स्टॉफ एवं सभी कैदियों के स्वास्थ्य की जांच की तथा ब्लड, शुगर, आंख, कान आदि की जांच कर सभी को वांछित दवाईयां उपलब्ध करवाई गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने जेल के बंदियों को रोजगार उपलब्ध करवाने पर जोर देते हुए कहां की जेल से छुटने के बाद जीवन की नई एवं अच्छी शुरूआत करने के लिए कैदी भाईयों को रोजगार का प्रशिक्षण दिया जाए जिसके लिए योजना बनाई जाएगी ताकि यहां से छुटने के बाद वे स्वावलंबी होकर समाज में स्थापित हो तथा अपने परिवार की जरूरतों को पूरा कर सके।

संस्था सचिव श्री मारू ने कहा कि संस्था की तरफ से हर संभव सहयोग तथा व्यवस्था देकर कैदियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

अनुयोग हास्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर तथा जिला जेल मंदसौर के सहयोग से आयोजित इस शिविर में जेल डॉक्टर निशांत शर्मा, अनुयोग हास्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. योगेन्द्र कोठारी, मैनेजिंग डायरेक्टर अंजु कोठारी, लेडी डॉ. निखत मंसूरी, डॉॅ. स्रेहा रामटेके, डॉ. गुंजन मेहता, डॉ. अचल गर्ग, डॉ. विक्रांत भावसार, डॉ. प्रणय यजुर्वेदी तथा सकल जैन समाज के उपसंयोजक व श्री लक्ष्मीलाल सूरजबाई मारू ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक मारू, गुरू गौतम मुनि सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष अशोक झेलावत, जेल अधिक्षक पीकेसिंह, उपजेल अधिक्षक राकेश विश्वकर्मा तथा अनुयोग हास्पिटल का स्टॉफ हिमांशु तिवारी, दिक्षा टीपन, दुर्गा व अरबाज खां ने अपनी सेवाएं दी। कार्यक्रम के अंत में आभार जेल अधिक्षक पीकेसिंह ने माना।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}