ग्राम पंचायत गुराडिया नरसिंह को लगे , विकास के पंख
सरपंच मोहन मैहर सचिव रामनारायण राठौर कि रही अहम भूमिका
गरोठ– ग्राम पंचायत गुराडिया नरसिंह में सरपंच मोहनलाल मैहर और सचिव रामनारायण राठौर कि जोड़ी द्वारा कई अनगिनत विकास कार्य करवाये गए हैं। गांव में 05 सीसी रोड, 05 जगह नाली निर्माण, नालियों की रिपेयरिंग, आंतरिक मार्ग में लोहे का जगला, मुक्ति धाम में नहाने कि टंकी, सीसी रोड, हाईस्कूल में बच्चों के लिए साइकिल स्टेड, शासकीय भवन पंचायत, बहुउद्देशीय भवन, आंगनवाड़ी भवन कि रगाई पुताई, सामुदायिक मांगलिक भवन में विधायक निधि से 05 लाख रुपए लागत से पेवरस निर्माण , हरियाली महोत्सव तहत मुक्ति धाम में 600 पौधे वृक्षारोपण किया गया। इसी के साथ फंड आने पर महिला स्नानागार, शेष बचे सीसी रोड, स्वच्छता अभियान कि दिशा में विशेष कार्य करवाये जायेंगे।
ग्रामीण लखन पाटीदार, फुलचंद सेन, ने बताया कि सरपंच मोहनलाल मैहर, उप सरपंच बालमुकुंद पाटीदार सचिव रामनारायण राठौर की टिम द्वारा गांव गुराडिया नरसिंह में विकास की नयी इबारत लिखी जा रही है।