नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 27 अगस्त 2024

/////////////////////////////////////////////

सीएम राइज विद्यालय नीमच में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया

नीमच 26 अगस्त 2024, देश प्रदेश एवं नीमच जिले में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व सोमवार को हर्ष उल्लास के साथ मनाया। विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। नीमच के सीएम राइज विद्यालय में भी सोमवार को जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। इसमें बड़ीसंख्या विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। नन्हे,नन्हे छात्र-छात्राओं ने राधा कृष्ण की वेशभूषा पहन कर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया। साथ ही मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी हुई। जिसमें कक्षा 6 से 8 की बालक बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कक्षा 9 से 12 की बालिकाओं ने भगवान श्रीकृष्ण और राधा के ऊपर मनमोहक नृत्य के साथ सुंदर गीत प्रस्तुत किए।

विद्यालय में पूर्व प्राचार्या श्रीमती निर्मला अग्रवाल और अग्रवाल बाल संस्कार शिविर की संस्थापक श्रीमती लता अग्रवाल ने श्री कृष्ण के जीवन चरित्र की ऐतिहासिक घटनाओं का उल्लेख किया और विद्यार्थियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। प्रारम्भ में विद्यालय प्राचार्य श्री केएस जैन एवं उप प्राचार्य श्री महेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत मे आभार महेश शर्मा ने व्यक्त किया और संचालन श्रीमती विनीता अग्रवाल ने किया।

=====================

बदलाव-आमदनी बढ़ी

पशुपालन, मनिहारी, दुकान, आटा चक्‍की का संचालन कर बनी गुड्डीकुंवर लखपति दीदी

नीमच 26 अगस्त 2024, स्‍व–सहायता समूह से जुड़कर आर्थिक गतिविधियां संचालित कर पिपलिया रावजी के जीवन ज्‍योति स्‍व सहायता समूह की सदस्‍य श्रीमती गुड्डी कुंवर चौहान के जीवन में काफी बदलाव आया है। अब वे पशुपालन के साथ ही मनिहारी दुकान एवं आटा चक्‍की का सफलतापूर्वक संचालन कर आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बन गई है। गुड्डी कुंवर चौहान प्रतिमाह तीस हजार और वार्षिक 3.60 लाख रूपये की आमदनी प्राप्‍त कर आज लखपति दीदी के नाम से पहचानी जाने लगी है।

स्‍व सहाय‍ता समूह से जुडने के बाद श्रीमती गुड्डी कुंवर चौहान ने मजदूरी करना छोड दिया है। अब वह मनिहारी की दुकान एवं आटा चक्‍की का सफलतापूर्वक संचालन कर आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बन गई है। अन्‍य महिलाएं भी गुड्डी कुंवर चौहान से प्रेरित होकर समूह से जुडकर स्‍वरोजगार स्‍थापित कर रही है।

====================

जिले में अब तक औसत 803 मि.मी.वर्षा दर्ज

नीमच 26 अगस्‍त 2024, नीमच जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 803 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इनमें नीमच 671 मि.मी., जावद में 924 मि.मी. एवं मनासा में 814 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। गत वर्ष इस अवधि मे जिले में औसत 533.1 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई थी। गत वर्ष नीमच में 537 मि.मी., जावद में 585.4 मि.मी. एवं मनासा मे 477 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।

जिले में 26 अगस्‍त 2024 को प्रात: 8 बजे तक की प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में जिले में औसत 102.3 मि.मी. वर्षा हुई है। इसमें नीमच में 99 मि.मी., जावद में 112 मि.मी. एवं मनासा में 96 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई है।

============

नीमच फुटकर किराना व्यापारी संघ के रितेश नांगलिया 2 वर्ष के लिए निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित
सचिव रितेश तालरेजा एवं कोषाध्यक्ष अनिल गोयल मनोनीत हुए
नीमच। शहर की प्रतिष्ठित संस्था फुटकर किराना व्यापारी संघ की साधारण सभा एवं निर्वाचन सभा का आयोजन 25 अगस्त को नीलकण्ठ पर किया गया। जिसमें अध्यक्ष कमल मित्तल ने संगठन की प्रगति पर अपने विचार व्यक्त करते हुए आगामी 2 वर्षों के लिए नवीन कार्यकारिणी का गठन किया। सभा को पूर्व अध्यक्ष दिनेश गुलाटी राजू भैया, हीरानंद अर्जनानी, अशोक मंगल, पंकज गांधी, अनिल गोयल, रितेश तलरेजा, सचिव रितेश नांगलिया, कोषाध्यक्ष राहुल गर्ग ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर डॉक्टर एलएन शर्मा एंवप्रो.मनावत द्वारा निर्विरोध निर्वाचन संपन्न किया गया जिसमें आगामी 2 वर्षों के लिए अध्यक्ष रितेश नांगलिया को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया एवं उपाध्यक्ष मनोज लोढ़ा, राहुल गर्ग, विजय गर्ग को बनाया गया। सचिव रितेश तलरेजा, कोषाध्यक्ष अनिल गोयल एवं सहसचिव रितेश आहूजा और विकास गोयल को मनोनीत किया गया। वार्षिक सभा में सभी सदस्य गण उपस्थित रहे एवं संघ के विकास एवं उन्नति को लेकर चर्चा की गई। निवृत्तमान अध्यक्ष कमल मित्तल ने सभी पदाधिकारी को बधाई दी एवं उन्हें पूर्ण सहयोग का वादा किया। तत्पश्चात नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में सभी का स्नेह भोज आयोजित किया गया। आभार नवनिर्वाचित अध्यक्ष रितेश नागलिया ने माना एवं सभी से सहयोग की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}