रीवा में सुरक्षित नहीं बेटियां! गांधी मेमोरियल अस्पताल में युवती के साथ छेड़खानी, टायलेट में देर रात दो युवकों ने किया असफल प्रयास

सुरक्षा कर्मियों की बड़ी लापरवाही आई सामने, गायनी वार्ड में भर्ती है पीड़िता की बहन, हंगामा होते ही दोनों युवक फरार, मौके पर पहुंची पुलिस
रीवा। जिले के गांधी मेमोरियल अस्पताल में गायनी वार्ड में युवती के साथ हुई छेड़खानी से अस्पताल में बवाल की स्थिति निर्मित हो गई। घटना रात की गांधी मेमोरियल अस्पताल के बाथरूम की बताई गई है, जहा दो युवकों ने बाथरूम के अंदर दो युवकों ने युवती से छेड़खानी की है। वही इस पूरे मामले में सुरक्षा कर्मियों की बड़ी लापरवाही निकलकर सामने आई है। जिन्होंने जानकारी के बाद भी पुलिस को सूचना नहीं दी और दोनों युवकों को डांट कर जाने दिया। इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को होते ही भारी पुलिस बल पहुंच गया। लेकिन तब तक दोनों आरोपी फरार हो चुके थे।
घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि उसकी बहन गांधी मेमोरियल अस्पताल के गायनी वार्ड में भर्ती है। जिसकी वह देख रेख के लिए अस्पताल में रुकी हुई है। वही आरोपी के परिजन भी अस्पताल में भर्ती है।
युवती का कहना है कि आरोपी उसे बार- बार परेशान कर रहे थे। देर रात जब वह बाथरूम गई, तो दोनो युवक बाथरूम के अंदर चले गए, और उसके साथ छेड़खानी करने लगे। युवती किसी प्रकार से अपने आपको बचाकर वहा से बाहर निकली। घटना की शिकायत युवती द्वारा अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों से की गई, लेकिन दोनो आरोपी सुरक्षाकर्मी के सामने से निकल गए। युवती ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने दोनों युवकों को फटकार लगाई और जाने दिया। लेकिन जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक को हुई, तो मौके पर ही आजाद थाना प्रभारी सहित अमहिया पुलिस पहुंच गई। जहां आरोपियों की पहचान होने के बाद उनकी तलाश की जा रही है।
बताया गया है कि आरोपी गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के बांसा के निवासी हैं। वही अस्पताल में युवती के साथ हुई छेड़खानी के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं।
आपको बता दे की अस्पताल में लगातार लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन प्रबंधन व्यवस्थाओं को सुधारने की वजह कमियों को उजागर करने वाले को दबाने का प्रयास कर रहे है। जिससे व्यवस्थाएं दिन ब दिन बत्तर होती जा रही है।