समाचार मध्यप्रदेश नीमच 23 अगस्त 2024
[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
विद्युत मण्डल पेशनर्स का वार्षिक सम्मेलन कल
नीमच। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन एवं मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर सहकारी संस्था मर्यादित नीमच की 11 वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन कल दिनांक 24 अगस्त 2024 को नीलकंठ महादेव बोरखेड़ी पानेरी मनासा रोड़ पर आयोजित किया जायेगा। जिसमें 70 वर्ष पूर्ण कर चुके सेवानिवृत्ति सदस्यों को प्रशस्ति पत्र एवं शाल व श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा। सम्मेलन में पेंशनर एसोसिएशन द्वारा कार्यों के संबंध में जानकारी दी जाएगी एवं वार्षिक साधारण सभा में सहकारी समिति का प्रगति पत्र का वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पेंशनर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष खूब चंद शर्मा मंदसौर उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी देते हुए आयोजनकर्ताओं ने संस्था के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।
============
कर्मकांडीय विप्र परिषद नीमच की एक महत्वपूर्ण बैठक आज
नीमच – कर्मकांडीय विप्र परिषद नीमच की एक महत्वपूर्ण बैठक आज 23 अगस्त 2024 को दोपहर 3 बजे श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर स्थित माता अन्नपूर्णा के दरबार में रखी गई है इस बैठक में आगामी पितृ पक्ष में आने वाली सर्वपितृ अमावस्या के दिन विशाल सामूहिक निशुल्क पितृ तर्पण के कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई जायेगी तथा कुछ तात्कालिक विषयो पर चर्चा करके निर्णय लिए जाएंगे उपरोक्त जानकारी परिषद के अध्यक्ष पंडित राधेश्याम उपाध्याय ने दी है
===================
गांधीसागर समूह जल प्रदाय योजना का कार्य मार्च तक पूर्ण करवाए – श्री चंद्रा
कलेक्टर ने जल निगम एवं वन विभाग की संयुक्त बैठक में दिए निर्देश
नीमच 22 अगस्त 2024, गांधीसागर समूह जल प्रदाय योजना के तहत् नीमच जिले में हर घर नल से जल प्रदाय योजना का संपूर्ण कार्य आगामी मार्च 2024 तक पूर्ण करवाना सुनिश्चित करे। प्रयास करे कि मार्च तक योजना का कार्य पूर्ण होकर हर गांव, हर घर में नल से जल आपूर्ति प्रारंभ हो जाए। कोई भी गांव एवं घर इस योजना के लाभ से वंचित न रहे पाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्टोरेट नीमच में जल निगम, क्रियान्वयन एजेंसी दिलीप बिल्डकान लिमिटेड के प्रतिनिधियों एवं वन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में दिए गए।
बैठक में कलेक्टर ने वन विभाग एवं जल निगम के अधिकारियों से चर्चा कर योजना के कार्य के लिए वन अनुमतियों के बारे में चर्चा की। बैठक में जल निगम महाप्रबंधक श्री जितेंद्र सिंह राणावत ने अवगत कराया, कि योजना के इंटैकवेल निर्माण स्थल से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक हाईटेंशन विद्युत लाईन के निर्माण कार्य करने की मध्यप्रदेश शासन वन विभाग से अनुमति मिल गई है। साथ ही कुण्डालियां ग्रीड से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक एच.टी. लाईन निर्माण के कार्य की अनुमति भी मिल गई है। मौके पर कार्य प्रारंभ किया जाना है। कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि शासन से निर्माण अनुमति मिल गई है, तो तत्काल कार्य प्रारंभ करे। वन विभाग भी निर्माण कार्य में जल निगम को सहयोग करे। जल निगम के कार्यालय भवन के निर्माण के लिए पांच पेड़ों की कटाई अथवा शिफ्टिंग की अनुमति प्रदान करने के निर्देश भी कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को दिए। बैठक में जल निगम के महाप्रबंधक श्री जितेंद्र सिंह राणावत, अनुविभागीय अधिकारी वन श्री दशरथ अखण्ड, डी.बी.एल. के प्रबंधक श्री सुनील सिंह तोमर एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
===================
आयुष मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत – मलेरिया औषधि का वितरण
नीमच 22 अगस्त 2024,आयुष विभाग नीमच द्वारा आयुष मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत गुरूवार को दूसरे चरण में नीमच जिले के मलेरिया प्रभावित गांवो में मलेरिया से बचाव की होम्योपैथिक औषधि मलेरिया ऑफ 200 का वितरण किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. आशीष बोराना के नेतृत्व में नोडल अधिकारी डॉ विवेक शर्मा ने इस कार्य का सुपरविजन किया गया और आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा मलेरिया प्रभावित गांवो में घर-घर जाकर मलेरिया से बचाव की औषधियों का वितरण किया गया।
कार्यकर्ताओं द्वारा लार्वा सर्वे एवं मलेरिया से बचाव के तरीकों के बारे में आमजनों को जागरूक किया गया। आयुष विभाग के मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ विवेक शर्मा ने बताया, कि दूसरे चरण के अंतर्गत कुल तीन बार दवाई का वितरण घर-घर जाकर किया जायेगा जिसके शुरूवात गुरूवार से की गई है। पूर्व में आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत जुलाई माह में जिले के मलेरिया प्रभावित 31 गांवों में प्रथम चरण की पहली खुराक खिलाई गई थी। मलेरिया से बचाव की औषधि वितरण में आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।
===================
दस्तक अभियान के सभी पैरामीटर्स पर बच्चों का पुन: सर्वे एवं स्क्रीनिंग कर 10 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करे – श्री चंद्रा
कलेक्टर ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की
नीमच 22 अगस्त 2024, दस्तक अभियान के तहत् 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का सर्वे एवं स्क्रीनिंग कर पुन: कर 10 दिवस में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करे। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्टर सभा कक्ष नीमच में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश प्रसाद, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी.एल.सिसोदिया व अन्य चिकित्सक, बी.एम.ओ. एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं सेक्टर मेडिकल ऑफिसर उपस्थित थे।
मुख्यालय पर निवास करे मेडिकल ऑफिसर – बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने सभी सेक्टर मेडिकल ऑफिसरों को निर्देश दिए, कि वे अपने निर्धारित मुख्यालय पर ही रात्रि निवास करे। मुख्यालय पर निवास करने एवं उपलब्ध रहने से मरीजों, उनके परिजनों और पैरामेडिकल स्टॉफ का आत्म विश्वास बढ़ेगा। साथ ही आमजनों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध हो सकेगी। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए, कि स्वास्थ्य अमला एवं मेडिकल ऑफिसर निर्धारित मुख्यालय पर ही रहे, यह सुनिश्चित करे।
बच्चों का पुन: सर्वे व स्क्रीनिंग करे – बैठक में कलेक्टर ने दस्तक अभियान के तहत् 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के सर्वे एवं स्क्रीनिंग की प्रस्तुत प्रगति रिपोर्ट में आंकड़ों को असंतोषजनक बताते हुए निर्देश दिए, कि दस्तक अभियान के सभी पैरामीटर्स पर पुन: घर-घर सर्वे कर बच्चों के स्क्रीनिंग का कार्य पूर्ण कर 10 दिवस में पुन: प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करे।
टीकाकरण कार्यक्रमों की समीक्षा – बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित टीकाकरण कार्यक्रमों का लक्ष्य, अब तक की पूर्ति की समीक्षा की और निर्देश दिए, कि सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करे। सभी चिकित्सक गंभीर बच्चों को रैफर करते है, तो उनका रिकॉर्ड भी संधारित करे। कलेक्टर ने जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए, कि वे आंगनवाड़ी केंद्रों में दर्ज बच्चों के संपूर्ण टीकाकरण कार्य की जानकारी ले और सुनिश्चित करे, कि सभी बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण अवश्य हो। बैठक में कलेक्टर ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की जिले में पदस्थ टीमों की संख्या, उनके द्वारा अब तक की गई स्क्रीनिंग एवं उपचार कार्य की जानकारी भी ली। कलेक्टर ने मनासा एवं नीमच की आर.बी.के.एस. की टीम को और अधिक सक्रीय करने के निर्देश भी दिए।
जिले को दिसम्बर तक टी.बी. मुक्त करवाए – बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने टी.बी. मुक्त भारत अभियान की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा, कि दिसम्बर 2024 तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों को टी.बी. मुक्त घोषित करवाए। कलेक्टर ने टी.बी. की जांच की संख्या बढ़ाने और विशेष अभियान चलाकर टी.बी. की जांच एवं पॉजिटिव मरीजों का उपचार कर जिले को टी.बी. मुक्त घोषित करवाने के निर्देश भी दिए। सिंगौली में टी.बी. की जांच के लिए लैब टैक्निशियन का पद रिक्त होने पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सिंगौली में लैब टैक्निशियन की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
जिले में 8 प्रधानमंत्री जनऔषधी केंद्र संचालित – बैठक में बताया गया, कि नीमच जिले में 8 स्थानों पर प्रधान मंत्री भारतीय जनऔषधी केंद्र संचालित किए जा रहे है। इन जनऔषधी केंद्रों पर जेनेरिक दवाईयां रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाती है। नीमच में शास्त्री नगर विमल क्लीनिक के पास जनऔषधी केंद्र संचालित है। जावद में दीनदयाल कॉम्पलैक्स जावद, सरवानिया महाराज सोसायटी, बस स्टैण्ड रोड़ मनासा, सहकारी समिति बस स्टैण्ड पिपलिया रावजी, सहकारी समिति जीरन, बस स्टैण्ड रतनगढ़ एवं सहकारी समिति गांधी सागर रोड़ रामपुरा में जन औषधी केंद्र संचालित हो रहे है। इन केंद्रों पर रियायती दरों पर जेनेरिक दवाईयां उपलब्ध है।
जन औषधी केंद्रों के संबंध में फलैक्स एवं बैनर लगाकर विभिन्न स्थानों पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को दिए।
================
जिले के शासकीय स्कूलों के परीक्षा परिणाम में सुधार के विशेष प्रयास करे – श्री चंद्रा
कलेक्टर ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा
नीमच 22 अगस्त 2024, जिले की सभी शासकीय शालाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार तथा कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं एवं 12वीं में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के लिए अभी से विशेष प्रयास किये जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्टोरेट सभा कक्ष नीमच में जिला शिक्षा केंद्र एवं जिला शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और गतिविधियों की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, डी.पी.सी. सुश्री किरण आंजना, एपीसी श्री प्रलय उपाध्याय अन्य अधिकारी एवं बीईओ तथा बीआरसी एवं प्राचार्यगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि विद्यार्थीयों की मासिक पोग्रेस रिपोर्ट के आधार पर जिले के ऐसे कम परीक्षा परिणाम वाले 100 स्कूलों का चिन्हांकन कर इन स्कूलों के विद्यार्थियों की मासिक पोग्रेस रिपोर्ट के आधार पर पचास प्रतिशत से कम स्कोर वाले बच्चों को चयनित कर उन पर विशेष ध्यान दिया जाए और प्रयास किया जाए, कि विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम अच्छा रहे।
शिक्षक दिवस पर शिक्षकगणों का सम्मान – बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए, कि वे शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों के शिक्षकों की सूची बनाकर उनको शिक्षक दिवस पर समारोह आयोजित कर सम्मानित करवाए।
जिला अधिकारियों को स्कूल आवंटित करे – कलेक्टर श्री चंद्रा ने निर्देश दिए, कि जिले के 50 स्कूलों को चिन्हित कर सभी जिला अधिकारियों को एक-एक स्कूल का नोडल नियुक्त किया जाए। यह अधिकारी नियमित रूप से इन स्कूलों का भ्रमण कर परीक्षा परिणाम सुधार के विशेष प्रयास करेंगे।
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने निर्देश दिए, कि सभी स्कूलों में कमजोर बच्चों को चिन्हित कर उनकी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रयास करे, कि कोई भी विद्यार्थी अनुत्तीर्ण न हो। बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत परिणाम रहे। प्रत्येक विद्यार्थी की हर माह की प्रोग्रेस रिपोर्ट का आंकलन कर उनकी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।
निजी स्कूलों में फीस वृद्धि की जानकारी प्रस्तुत करे – बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने निर्देश दिए, कि जिले के निजी स्कूलों द्वारा पोर्टल पर अपलोड की गई फीस वृद्धि की जानकारी संकलित कर प्रस्तुत करे। बैठक में बताया गया, कि जिले के 463 निजी विद्यालयों में से 111 विद्यालयों द्वारा पोर्टल पर एंट्री नहीं की गई है। 63 स्कूलों ने 10 से 15 प्रतिशत की फीस वृद्धि पोर्टल पर प्रदर्शित की है। निजी स्कूलों द्वारा की गई फीस वृद्धि की जानकारी संकलित कर एक सप्ताह में बैठक कर नियमानुसार आगामी कार्यवाही करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए है।
सीएम राइज स्कूलों का कार्य पूर्ण करे – कलेक्टर श्री चंद्रा ने जिले में स्वीकृत सीएम राइज स्कूल, स्कूल भवन निर्माण की स्थिति, प्रगति की समीक्षा की। बताया गया, कि जिले में तीन सीएम राइज स्कूल मनासा, जावद एवं सिंगौली में भवन निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो गया है। आठ नए सीएम राइज स्कूल स्वीकृत हुए है। कलेक्टर ने इसी सत्र से नए सीएम राइज स्कूलों में अध्यापन कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने पीएम श्री विद्यालय, छात्रावासों का संचालन, कक्षावार, विद्यार्थियों का नामांकन, नि:शुल्क साईकिल वितरण, पाठ्य पुस्तक वितरण, मेरिट कम मिन्स छात्रवृत्ति स्वीकृति की जानकारी ली व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए ।
=========================
जिले के कस्टम हायरिंग सेंटरों को आधुनिक कृषियंत्रों एवं उपकरणों का केंद्र बनाए – श्री चंद्रा
कलेक्टर ने कृषि उद्यानिकी पशुपालन, मत्स्य विभाग के कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा की
नीमच 22 अगस्त 2024, जिले के निजी एवं शासकीय सभी कस्टम हायरिंग सेंटरों (सी.एच.सी.) को आधुनिक कृषियंत्रों, उपकरणों का केंद्र बनाए। नई ए.आई. कृषि तकनीक, ड्रोन तकनीक एवं कृषि संसाधन उपलब्ध कराए, जिससे कि कृषक आधुनिक संसाधनों का उपयोग कर खेती को लाभ का धंधा बना सके। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्टोरेट सभा कक्ष नीमच में कृषि उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं तथा नीमच मण्डी द्वारा संचालित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद उपसंचालक कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य एवं मण्डी सचिव नीमच उपस्थित थे। बैठक में कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री चंद्रा ने रबी एवं खरीफ में कृषि आच्छादन रकबा, प्रमुख फसल रकबा, उर्वरक की मांग उपलब्धता एवं रबी के लिए उर्वरक का अग्रिम उठाव की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए, कि रबी के लिए आगामी 15 दिवस में उर्वरक के अग्रिम उठाव का लक्ष्य पूर्ण करवाए। जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता एवं किसानों को वितरण सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने फसल बीमा योजना की भी विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं ने अधिकाधिक किसानों से ऑनलाईन आवेदन मैदानी अमले के माध्यम से करवाए। साथ ही मिट्टी परीक्षण के लिए भी लक्ष्य के अनुरूप नमुने लेकर परीक्षण करवाए और स्वाईल हैल्थ कार्ड किसानों को प्रदान करे।
उद्यानिकी विभाग की समीक्षा में कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि उद्यानिकी एवं औषधीय, फसलों का रकबा बढ़ाने पर विशेष ध्यान दे। किसानों को प्रेरित कर रकबा बढ़ाए। पी.एम.एफ.एम.ई. योजना की लक्ष्य पूर्ति के लिए बैंकों से संपर्क कर प्रकरण स्वीकृत करवाए। पशुपालन विभाग की समीक्षा में कलेक्टर ने जिले में स्वीकृत पद, रिक्त पदों की संख्या, औषधालयों की संख्या, गौशालाओं की संख्या, गौशालाओं में पशुओं की क्षमता, पशुपालकों के के.सी.सी., पशु टीकाकरण एवं उपचार कार्य की विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर ने नीमच मण्डी की समीक्षा में मण्डी में विक्रय के लिए आने वाली जिन्सों, आवक, मण्डी शुल्क से प्राप्त राजस्व नवीन मण्डी में हुए विकास कार्य एवं प्रस्तावित कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
==============