जिला शिक्षा अधिकारी मींज टेरेसा ने उमावि रठाना का किया औचक निरीक्षण
================
कहा कक्षा 9 वी में स्टैंडर्ड गणित विषय वाले विद्यार्थी को ही कक्षा 11वीं में उच्च गणित संकाय में प्रवेश की होगी पात्रता
मंदसौर। शासकीय उ मा विद्यालय रठाना में सहायक संचालक / जिला शिक्षा अधिकारी मन्दसौर मिंज टेरेसा द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरक्षण के दौरान आपने बच्चों को नियमित उपस्थित रहने, सतत अध्ययन करने हेतु प्रेरित किया। आपने बताया कि इस वर्ष सत्र 2024-25 से कक्षा 9 वीं के विद्यार्थियों को बेसिक और स्टैंडर्ड गणित में से किसी एक का चयन करना है साथ ही आपने बताया कि कक्षा 9वीं में स्टैंडर्ड गणित विषय लेने वाले विद्यार्थी को ही कक्षा 11वीं में उच्च गणित संकाय में प्रवेश की पात्रता होगी।
अतः चयन सावधानी पूर्वक करने को कहा।इसी प्रकार से इस वर्ष से कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में बेस्ट सिक्स पद्वति लागू होगी अर्थात सभी छह विषयों में उत्तीर्ण होना होगा। आपने विद्यालय का शैक्षणिक रेकार्ड देखा यह पाया कि निरीक्षण दिनांक तक निर्धारित इकाई तक अध्यापन कार्य, उमंग व वेलनेस की संचालन, टेबलेट का उपयोग, मासिक टेस्ट, पाठ्यतर गतिविधियों में बच्चों की सहभागिता, सतत व व्यापक मूल्यांकन गतिविधियों का संचालन सुव्यवस्थित पाया।
निरीक्षण के समय उ.मा.वि. रठाना के प्राचार्य अशोक पाटीदार, कन्हैयालाल चौहान, रामचन्द्र पाटीदार, विष्णु कुमार सोनी, मजीबुद्दिन नियारगर, जयेश नागर, बालाराम शर्मा, कमलेश चरेड, कैलाशचन्द्र व्यास, मोहित शर्मा आदि शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।