महाविद्यालय दलौदा में प्रवेश से वंचित विद्यार्थियो के लिए जनभागीदारी अध्यक्ष श्री धनोतिया ने उच्च शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

दलौदा, राजकुमार जैन
स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय दलौदा में प्रवेश से वंचित विद्यार्थियो के लिए प्रवेश हेतु चतुर्थ चरण के लिए स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष हेमंत धनोतिया ने उच्च शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर प्रवेश के लिए अतिरिक्त चरण को आरंभ करने की मांग की। दलौदा महाविद्यालय में वर्तमान में 1500 से अधिक विद्यार्थी कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय में अध्ययनरत है। प्रवेश प्रभारी डॉ नोंदराम मालवीय द्वारा ध्यानाकर्षण कराया गया कि प्रवेश प्रक्रिया में सभी संकायों में रिक्त सीटों की संख्या पर्याप्त संख्या उपलब्ध होने से अभी ओर प्रवेश भी हो सकते है। जिस पर जनभागीदारी अध्यक्ष द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए उच्च शिक्षा मंत्री को अतिरिक्त चरण प्रारंभ करने के लिए पत्र लिखा।
ज्ञातव्य है कि 12 वी में पूरक/अनुतीर्ण एवं रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत उत्तीर्ण विद्यार्थियो का परिणाम अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में घोषित हुआ है। उन विद्यार्थियो के द्वारा भी अनेक बार महाविद्यालय में आकर हेल्प डेस्क पर संपर्क किया गया। ऐसे विद्यार्थी भी प्रवेश से वंचित है। यदि प्रवेश का अतिरिक्त चरण प्रारंभ होता है तो ये सभी विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे।
वाणिज्य के प्रो ओंकार सिंह रावत द्वारा दी जानकारी के अनुसार प्रवेश संबंधी किसी भी समस्या के लिए विद्यार्थी महाविद्यालय में स्थापित हेल्प डेस्क से संपर्क कर अपनी समस्या का निदान करवा सकते है।