समस्यामंदसौर जिलासीतामऊ

अरनिया गौड पंचायत में कीचड़ व गंदे पानी से भरे रास्ते से ग्रामीण व राहगीर परेशान

 

देव विश्वकर्मा

सीतामऊ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत अरनिया गौड के गांव गुराडिया गौड में जल निगम कि विभाग कि लापरवाही से आम रास्ते पर कीचड़ जमा होने से लोगों को निकलने में परेशानी हो रही है वहीं महिला बुजुर्गों का इस रास्ते से निकला दूभर हो रहा है ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या के बारे में कई बार ग्राम पंचायत ओर प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ इससे ग्रामीणों में जल जिवन निगम एवं प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है गुराड़िया गौड के मेन रास्ते पर जल निगम विभाग द्वारा सीसी एवं नालियां तोड़कर नल जल योजना के पाइप डाले गए थे टेस्टिंग और कनेक्शन देने के बावजूद कई महीने बीत गए पर विभाग द्वारा नालियां और सिसी की रिपेयरिंग नहीं करवाई गई जिसके कारण जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण मुख्य मार्ग पर कीचड़ व जल भराव की बनी हुई है इस कारण गुराड़िया गौड निवासी ओर राहगीरों और स्कूल के छोटे बच्चे को काफी परेशानी हो रही है और कई बार स्कूल के बच्चे को फिसल कर चोट भी आई है आलम यह है की रहवासी ओर राहगीर कीचड़ से ही होकर आवागमन करने को विवश है पिछले दिनों हुई बारिश से स्थिति और भी दयनीय हो गई है स्थिति यह है कि मार्ग पूरी तरह से कीचड़ से भरा हुआ है। वहीं मार्ग पर कीचड़ व फिसलन के कारण ग्रामीण व राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है घरों का गंदा वह बारिश का पानी मार्ग पर एकत्र होने से उठ रही दुर्गंध से ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों में संक्रमण बीमारियो के फेलने का भय बना है ग्रामीणों ने बताया की आम रास्ते पर सीसी रोड बनाने और जल निकासी के लिए नाली निर्माण कराये जाने की अत्यंत आवश्यकता है भारत सिंह किशोरी सिंह भारत सेठ ज्ञान सिंह अन्य ग्रामीणों ने बताया की नल जल योजना के तहत गर्मी में सीसी रोड की नालियां तोड़कर पाइप डाले गए थे पर कई महीने बीतने के बाद भी इन नालियों को दुरुस्त नहीं किया गया जिसके कारण रास्तों में कीचड़ व गंदगी जमा होने से मच्छर पैदा हो रहे हैं इससे बीमारी फैलने का अंदेशा बना रहता है ग्रामीणों ने राहगीरों ने आम रास्ते को सही कराने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}