चौमहला /झालावाड़
संस्कार दर्शन न्यूज़ /रमेश मोदी :- जिले के गंगधार चौमहला वैष्णव बैरागी समाज जनकल्याण सेवा समिति द्वारा स्व:गौरव बैरागी की पुण्यतिथि के पर शुक्रवार को गंगधार कस्बे के हजारीबाग में निशुल्क नेत्र प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमे 150 नेत्र रोगीयों की जाँच की गई।गंगधार कस्बे के हजारी बाग में आयोजित नि:शुल्क नेत्र प्रशिक्षण शिविर का 11बजे विधिवत शुभारंभ हुआ जोकि दोपहर 3बजे तक चला । शिविर में लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय मंदसौर के डॉ शांतिलाल मकवाना , डॉ गोविंदबैरागी,डॉ दीपक दमामी की टीम ने नेत्र रोगीयों की आंखों की जाँच कर निशुल्क दवाई उचित परामर्श दिया। दोपहर तक चले शिविर में 34 नेत्र रोगीयों का मोतियाबिंद ओपरेशन के लिए चयन किया गया। जिन्हें गंगधार से एम्बुलेंस बस द्वारा मंदसौर लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय ले जाया गया जँहा इन मरीजों की आंखों की मशीनों से जाँच कर निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
समिति द्वारा पूर्व में 23 जून को भी गंगधार में एक शिविर का आयोजन किया गया था। इस दौरान शिविर में बद्रीदास बैरागी, गंगाराम वैष्णव, मनोहरदास बैरागी, महावीरदास बैरागी, श्याम बैरागी,गोविंद बैरागी,राजेश वैष्णव, राजेश नीमा, बालुदास बैरागी, लक्ष्मीनारायण परमार,जितेन्द्रसिंह, पंकज नीमा,आशीष भट्ट,नेपालसिंह, श्रेणिकमेहता,प्रीतम पँवार,बंटीसोनी,अमित भंडारी,रवि बैरागी, पप्पू दास,संजय वैरागी, सहित समस्त वैष्णव बैरागी समाज के लोगो मौजूद रहे।