खेल-स्वास्थ्यमंदसौरमंदसौर जिला

दशपुर बीसा पोरवाल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित बीसा पोरवाल बैडमिंटन टूर्नामेंट  का हुआ समापन,


दो दिन में 76 मैच आयोजित हुए, विजेताओं को किया पुरस्कृत

मन्दसौर। दशपुर बीसा पोरवाल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय बीसा पोरवाल बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन हुआ। समाज की खेल प्रतिभा को विकसित करने हेतु आयोजित इस प्रतियोगिता में सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन दिया। समाज मंे खेल के प्रति रुचि देखी गयी व सभी वर्ग के लोगों ने खेल में हिस्सा लिया।
टूर्नामेंट के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप मे जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा, होम्यापेथीक चिकित्साक डॉ. श्री आशीष भट्ट, बीसा पोरवाल वैष्णव समाज अध्यक्ष श्री मोहनलाल रिछावरा, आदिनाथ जैन श्वेताम्बर धार्मिक ट्रस्ट अध्यक्ष श्री निर्मल मच्छीरक्षक, बीसा पोरवाल स्थानक समाज अध्यक्ष श्री वीरेंद्र जैन और दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप अध्यक्ष श्री नितिन  जैन मंचासीन थे।
अतिथियों का स्वागत और बहुमान स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष शुभम पोरवाल  (नंदावता वाला) व सचिव संयम जैन (भावगढ़ वाला), मार्गदर्शक नरेन्द्र जैन (अन्ना) व मनीष जैन (केसी), संरक्षक शैलेश जैन, संयोजक नितिन रिछावरा, उपाध्यक्ष पियूष जैन (नाहरगढ़ वाला), विशाल जैन (अफजलपुर वाला), कोषाध्यक्ष सौरभ पोरवाल, सहसचिव आयुष जैन (पानवाला), प्रवक्ता नितेश पोरवाल सहित समस्त संचालक मण्डल द्वारा किया गया।
स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष शुभम पोरवाल  (नंदावता वाला) ने बताया कि मंदसौर मे समाज लेवल पर पहली बार इतना बड़ा बैडमिंटन टूर्नामेंट बीसा पोरवाल समाज मंे दशपुर बीसा पोरवाल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा कराया गया। टूर्नामेंट मे मात्र दो दिन मे कुल 76 मैच कराये गए। मैच रेफरी की भूमिका भी समाज के युवाओं ने निभाई। स्पोर्ट्स क्लब द्वारा पहले क्रिकेट और अब बैडमिंटन टूर्नामेंट कराया गया। यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा, आगामी वर्षों में समाज लेवल पर और भी खेल कराये जायेंगे।
यह रहे विजेता-टूर्नामेंट के विमेंस डबल्स के फाइनल मैच के विजेता शोभिता पोरवाल और रीति जैन एवं उपविजेता सोनू पोरवाल और अविषा जैन, बच्चों में फाइनल मैच की विजेता रीत पोरवाल एवं उपविजेता आरव जैन, कपल्स डबल के फाइनल मैच के विजेता श्रीमान श्रीमती प्रक्षाल जैन एवं उपविजेता मदर एंड सन अविरल जैन रहे, पुरुष डबल के फाइनल मैच के विजेता पंकज जैन और आकाश जैन एवं उपविजेता शुभम पोरवाल और प्रकशाल जैन रहे। सभी विजेताओं को ट्रॉफी और मैडल अतिथियों द्वारा दिलाये गए।
स्पोर्ट्स क्लब द्वारा सभी, अतिथियों, दर्शकों, खिलाड़ियों, और आयोजक समिति का आभार व्यक्त किया गया। दर्शकों के रूप में सभी समाजजन उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}