पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण की शपथ दिलाई
मल्हारगढ़ |स्थानीय एपीजे आईटीआई में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि मनाई गई इस अवसर पर वृक्षारोपण का आयोजन भी किया गया | एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक कुमार दक, शिक्षाविद शाकिर अली हसनी एवं नगर परिषद राजस्व निरीक्षक राजेंद्र सांवरिया के आतिथ्य मे मनाई गई| समारोह को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक दक ने कहा कि श्री कलाम साहब सच्चे राष्ट्रभक्त थे राष्ट्रपति रहते तो उन्होंने नाम कमाया ही बल्कि श्रेष्ठ शिक्षक एवं लेखक के रूप में भी उन्होंने देश को नई दिशा दी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद शाकिर अली हसनी ने कहा कि अब्दुल कलाम साहब से हमें प्रेरणा लेना चाहिए उन्होंने राष्ट्र के लिए अहम योगदान दिया | अतिथियों का स्वागत नसरत हयात मेव, प्रशांत आर्य, पायल माली, जावेद खान, आंचल शक्तावत ने किया कार्यक्रम का संचालन माही पाटीदार एवम् हर्षिता पोरवाल ने किया तथा आभार संस्था संचालक यूनुस भाई रंगरेज ने व्यक्त किया श्री कलाम साहब की पुण्यतिथि पर संस्था परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया तथा सभी छात्र-छात्राओं को एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधे वितरित कर उन्हें बड़ा करने की जिम्मेदारी की शपथ छात्र-छात्राओं को दिलाई।