Uncategorizedमंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 28 जुलाई 2024

=============

महिला ने फांसी लगाकर जान दी

गरोठ:- देथली बुजुर्ग में गायत्री बाई (उम्र 45 वर्ष करीब) पति मांगीलाल चौधरी (कलाल) ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त की । सूचना मिलने पर गांव के चौकीदार ने पुलिस थाने पर सूचना दी। मौके पर पुलिस कर्मी पहुंचे एवं शव को उतारकर सिविल हॉस्पिटल गरोठ ले जाया गया है।

=============

लौटखेड़ी 21वीं सदी में विकास के लिए तरस रही

मंदसौर जिले की जनपद पंचायत भानपुरा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लौट खेड़ी 21वीं सदी में विकास के लिए तरस रही है पंचायत के नागरिकों को जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व कर्मचारी बस आश्वासन देने में माहिर बने हुए हैं, बारिश के दिनों में हर साल आती डेंगू, मलेरिया,जेसी गंभीर बिमारीया , मीडिया से बातचीत में पंचायत के नागरिकों द्वारा बताया गया है कि पंचायत वाले आते हैं और बस आश्वासन देते हैं कि काम हो जाएगा और कोई काम नहीं करते हैं और वही गांव के पंच सावरिया मेघवाल, का कहना है कभी भी ग्राम पंचायत मे ग्राम सभा कि बैठक नहीं रखी जाती ना ही हमारे मोहल्ले मे (वार्ड) में कोई रोड बनाया है किसी ने और ना ही नालियां बनाई है और नल भी कभी-कभी आते ही जिससे हम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

=======

पर्यावरण को बचाने के लिये हम हरसंभव प्रयास करें-प्राचार्य श्री सौलंकी

महारानी लक्ष्मीबाई सी.एम. राईज शास. कन्या उ.मा.वि. मंदसौर में इको क्लब द्वारा ‘‘मिशन लाईफ डे’’ मनाया

मन्दसौर। ईको क्लब के अंतर्गत आज ‘‘मिशन लाइफ डे’’ के अंतर्गत ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम’’ योजना के तहत संस्था के प्राचार्य के.सी. सोलंकी द्वारा छात्राओं को शपथ दिलाई गई। संस्था के प्राचार्य के.सी. सोलंकी द्वारा छात्राओं को शपथ दिलाई गई। संस्था के स्टॉफ में हामीद खान जैदी, गणेशराम आर्य, राजेश रत्नावत, अनिल दाहिमा, कुंदन साख्ंाला, जया सोनी, रचना आर्य, गोपाल सुनार्थी, चेतनदास गनछेड़, जयंत तारे, दशरथ दानगढ़, गिरवरलाल माली आदि शपथ के दौरान उपस्थित थे।
प्राचार्य श्री सौलंकी ने पेड़ों के महत्व को बताते हुए कहा कि हमें पर्यावरण को बचाने के लिये जहां भी खाली जगह मिलती है वहां फलदार पौधे अवश्य लगाकर उसकी प्रति दिवस सुरक्षा कर समय-समय पर पानी देकर पेड़ बनावे तथा उसके बचाव के लिये हर संभव प्रयास करें।  साथ ही यह भी कहा कि हमें प्रकृति के संतुलन के लिये स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार, दोस्तों आदि को भी पर्यावरण को बचाने हेतु पौधे लगाने के लिये प्रेरित जरूर करें।
इको क्लब प्रभारी श्रीमती जया सोनी ने कहा कि पेड़ पौधों से वायुमण्डल में पर्याप्त ऑक्सीजन होती है तथा पेड़ों की ही वजह से जड़े जल को पृथ्वी की गहराई में नहीं जाने देती है।
हामीद खान जैदी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जितने अधिक पेड़ होंगे उतना अधिक मानव जाति को लाभ होगा क्योंकि वनों से ही वर्षा होती है। छात्राएं सीड्स बॉल का उपयोग कर पेड़ों की संख्या में वृद्धि करें।
कार्यक्रम का संचालन कुंदन सांखला ने किया तथा अंत में आभार मानते हुए चेतनदास गनछेड़ ने कहा कि पेड़ हमें ऑक्सीजन तो देते ही है साथ ही हमें फल-फूल, औषधियां देकर हमारे जीवन को खुशहाल रखते है तथा वातावरण को शुद्ध रखते है।

==========

शामगढ़ पुलिस द्वारा देवरी पुलिया जो की क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसे उप निरीक्षक कुलदीप सिंह राठौऱ द्वारा पहुच कर पुलिया को ब्लॉक करवाया है,

=========================

शामगढ़-चंदवासा मेलखेड़ा पुलिया पर पानी आने की सूचना मिलते ही चंदवासा चोकी प्रभारी विकास गहलोत, और उप निरीक्षक कुलदीप राठोर ने पहुच कर रोड को बेरिकेत लगा कर ब्लाक किया।

======================

सुवासरा- नगर मे आने वालें मुख्य मार्ग रेलवे नाले मे पानी भर जाने से बसों का आवगमन रेलवे फाटक से नगर मे शुरू हुआ।

===============

वाहन किराये पर लगाने के लिये निविदा 30 जुलाई तक आमंत्रित

मंदसौर 27 जुलाई 24/ अपर कलेक्‍टर जिला मंदसौर द्वारा बताया गया कि वित्‍तीय वर्ष 2024-25 हेतु जिले में कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी गरोठ, कलेक्‍टर कार्यालय मंदसौर, तहसीलदार मंदसौर (शहर), तहसीलदार मंदसौर (ग्रामीण), दलौदा, मल्‍हारगढ़, सीतामऊ, सुवासरा, शामगढ़, गरोठ एवं भानपुरा में एक पुल वाहन एवं एक स्‍थायी वाहन किराये पर लगाने हेतु निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा 30 जुलाई 2024 को दोपहर 1 बजे तक कार्यालय कलेक्‍टर जिला मंदसौर जमा करा सकते है। उक्‍त निविदाऐं 30 जुलाई को सायं 4 बजे कलेक्‍टर कार्यालय सुशासन भवन मंदसौर के सभाकक्ष में उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जावेगी। निविदा फार्म कार्यालयीन समय में निर्धारित शुल्‍क 500 रूपये जमा कर 26 जुलाई तक प्राप्‍त कर सकते है।

===============

राजस्‍व महाअभियान अंतर्गत 29 जुलाई को निम्‍न गांवों मे लगेगा कैम्‍प

मंदसौर 27 जुलाई 24/ अनुविभागीय अधिकारी उपखंड मंदसौर द्वारा बताया गया कि राजस्‍व महा‍अभियान (2.0) 31 अगस्‍त 2024 तक कैम्‍प आयोजित किये जाएगें। जिसके अंतर्गत हल्‍के के ग्रामों में बी-1 वाचन, नक्‍शे में तरमीम, पीएम किसान का सेचुरेशन, समग्र आधार से ई केवायसी, खसरा से समग्र आधार से लिकिंग, फार्मर रजिस्‍ट्री का सीमांकन, नामातरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्‍ती, स्‍वामित्‍व योजना, पीएम किसान ई-केवायसी, डीबीटी का शत-प्रतिशत क्रियान्‍वयन किया जाना है। जिसके अंतर्गत 29 जुलाई को घटावदा, धारियाखेड़ी, माल्‍याखेड़ी, लालघाटी, बोहराखेड़ी, उदपुरा, लुहारी शेख, लसूड़ी एवं कटक्‍या में कैम्‍प आयोजित किये जाएगें।

==========

बारिश तो अब भी बारिश ही है ऐ यार,बस हम अपना ज़माना भूल गये।

शामगढ़- शाम से नगर तथा क्षेत्र में रुक रुक कर लगातार बारिश दोर जारी है, जिसे निचले इलाकों में पानी भर गया, डिंपल चौराहे से शामगढ़ गांव मेंन रोड पर जल भराव की स्थति को देखते हुवे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित पार्षद प्रतिनिधि पहुचे,

==================

जल भराव की वाली जगह, पानी की निकासी को कार्य कर रहे।

सीतामऊ लदुना रोड़ स्थित पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सको द्वारा चिकित्सालय के सामने वृक्षारोपण किया गया वृक्षारोपण के समय उपस्थित डॉक्टर सुखदेव कुमावत सिमंत शर्मा जाहिद डॉक्टर एवं अन्य व्यक्तियों ने वृक्षारोपण किया।

=========

विशेष भर्ती अभियान के तहत 31 जुलाई तक करें आवेदन

मंदसौर 27 जुलाई 24/ संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया कि कार्यालय में पशुपालन स्‍थापना अंतर्गत नि:शक्‍तजनों के आरक्षित पदों को वॉक-इन-इन्‍टरव्‍यु के माध्‍यम से पुर्ति की जाना है। जिसके कार्यालय में 31 जुलाई 2024 तक कार्यालय उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी स्‍टेशन रोड़ मंदसौर में कार्यालय समय में उपस्थित होकर या रजिस्‍टर्ड डाक द्वारा आवदेन प्रस्‍तुत कर सकते है। आवेदक 2 अगस्‍त 2024 को प्रात: 11 बजे कार्यालय में शैक्षणिक योग्‍यता, जाति प्रमाण पत्र, नि:शक्‍तता का प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र एवं मूल प्रमाण पत्रों के साथ वॉक-इन-इन्‍टरव्‍यु के लिये उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिये पशुपालन एवं डेयरी विभाग में सम्‍पर्क कर सकते है।

==================

प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार के लिये 31 जुलाई तक करें आवदेन

मंदसौर 27 जुलाई 24/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री राष्‍ट्रय बाल पुरस्‍कार उन बच्‍चों को दिये जायेगें, जिन्‍होंने बहादुरी, खेलकूद, सामाजिक कार्य, विज्ञान एवं तकनीकी खेल, पर्यावरण, कला और संस्‍कृति के क्षेत्र में विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया हो। उक्‍त पुरस्‍कार हेतु ऑनलाईन आवेदन https://awards.gov.in पर 31 जुलाई 2024 तक कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग में सम्‍पर्क कर सकते है।]

==================

किशोर न्‍याय बोर्ड कार्यालय के लिए किराये पर भवन की आवश्‍यकता

इच्‍छुक व्‍यक्ति मो. 8989411013 पर करें सम्‍पर्क

मंदसौर 27 जुलाई 24/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मंदसौर द्वारा बताया गया कि किशोर न्‍याय बोर्ड कार्यालय के लिए किराये पर भवन की आवश्‍यकता है। भवन किराये पर देने वाले इच्‍छुक व्‍यक्ति महिला एवं बाल विकास में कार्यरत श्री अंकित शर्मा के मो. नं. 8989411013 पर सम्‍पर्क कर सकते है। भवन किराया कलेक्‍टर द्वारा निर्धारित दर से दिया जाएगा।

===================

म.प्र. मदरसा बोर्ड के परीक्षा पत्र ऑनलाइन आवेदन 10 अगस्त तक

मंदसौर 27 जुलाई 2024/ म.प्र. मदरसा बोर्ड की हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी (उर्दू माध्यम) परीक्षा सत्र 2024 के लिये परीक्षा आवेदन पत्र अधिकृत अध्ययन केन्द्रों के माध्यम से ऑनलाइन भरे जाने की दिनांक पूर्व में 25 जुलाई 2024 तक निर्धारित की गई थी। उक्त तिथि को बढ़ाकर 10 अगस्त 2024 (बिना विलम्ब शुल्क के) की जाती है। ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार दिनांक 10 अगस्त 2024 तक तथा भरे गए आवेदन पत्र डाक द्वारा कार्यालय मदरसा बोर्ड में प्राप्त होने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है।

=====================

आज निकलेगी भव्य ध्वजा यात्रा, नालछा माता को होगी अर्पित

मन्दसौर। सभी की खुशहाली व अच्छी बारिश की कामना को लेकर जंगली बालाजी भक्त मंडल द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अंबेडकर चौराहा स्थित पिपलेश्वर महादेव से एक भव्य ध्वजा यात्रा आज 28 जुलाई रविवार को प्रातः 9 बजे निकली जावेगी जो की अंबेडकर चौराहा स्थित पिपलेश्वर महादेव से प्रारंभ होकर बस स्टेंड, घंटाघर, मंडीगेट, वीर सावरकर पुलिया, पशुपतिनाथ मंदिर होते हुए मां नालछा रानी के दरबार पहुंचेगी जहां धूमधाम से पूजा अर्चना कर माता रानी को ध्वजा अर्पित की जावेगी।
जंगली बालाजी भक्त मंडल के संरक्षक गोविंद नागदा, रूपलाल खींची, भगवती प्रसाद सुहाना, अध्यक्ष अनिल सुराह, सचिव महेंद्र सिंह सिसोदिया, उपाध्यक्ष कपिल सोलंकी,  विनय दुबेला, राजाराम तंवर, राकेश भटोदरा, संजय पटेल मोरबी टाइल्स आदि समिति के सभी सदस्यों ने ध्वजा यात्रा में सम्मिलित होने का आग्रह किया।

===========

किसी की बद्दुआ मत लो, ऐसा कार्य करो कि शुभ आशीर्वाद मिले- योग रूचि विजयजी म.सा.

मन्दसौर । मानव जीवन में दुआ अर्थात शुभ आशीर्वाद व बद्दुआ अर्थात शुभ फल मिलने का वचन दोनों प्रभावशाली होते है। जब हम किसी को दान देते है तो वह स्वाभाविक रूप से हमें शुभ आशीर्वाद ही देगा लेकिन यदि हम किसी का बुरा करते है तो उसकी ओर से हमें बद्दुआ ही मिलेगी, इसलिये जीवन में ऐसा कार्य करे कि तुम्हें शुभ आशीर्वाद मिले। शुभ आशीर्वाद के फलस्वरूप तुम्हें धन व यश की प्राप्ति हो सकती है।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत पन्यास प्रवर योग रूचि विजय जी म.सा. ने नईआबादी स्थित आराधना भवन के हॉल में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने शनिवार को यहां आयोजित धर्मसभा में कहा कि कभी न कभी ऐसा काम करो कि तुम्हें शुभ आशीर्वाद किले इसकी शुरूआत कही बाहर करने के बजाय घर से करो। घर-दुकान पर यदि कोई हमारा सेवक है और वह कम आमदनी के कारण परेशान है तो उसे जरूरत के मुताबिक वेतन दो, उसके घर परिवार में कोई बीमार है तो उस समय उसकी आर्थिक मदद करो। ऐसा करने से उस सेवक की तुम्हें जो दुआएं मिलेगी वह जीवन भर शुभ फल प्रदान करेगी। आपने पूर्णे के डॉ. कर्णें का वृतांत बताया जिन्होंने अपने घर की सेविका को उसके पुत्र के इलाज में मदद की थी। उस शुभ आशीर्वाद का परिणाम रहा कि उस साधारण व्यक्ति के नाम पर आज भी पूर्णे का एक मार्ग उसके नाम पर पहचाना जाता है। जीवन में यदि तुम किसी को बद्दुआ लोगे तो उसका फल सदैव अशुभ ही होगा इसलिये जीवन में किसी को बद्दुआ मत लो। धर्मसभा में बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाओं ने संतश्री की अमृतमयी वाणी का लाभ लिया। धर्मसभा के पश्चात् कुशलराज सूरजमल माण्डावत परिवार के द्वारा प्रभावना वितरित की गई
————
गुरू के प्रति सच्ची श्रद्धा व धर्म के प्रति समर्पण जरूरी-साध्वी श्री रमणीककुवंर
मन्दसौर। जीवन में यदि सच्चे सद्गुरु का आशीर्वाद मिल जाये तो साधारण व्यक्ति भी धनवान बन सकता है। सच्चे गुरू की धर्ममय वाणी आपको और आपके परिवार को समृद्ध बना सकती है लेकिन इसके लिये गुरू के प्रति सच्ची श्रद्धा व धर्म के प्रति समर्पण होना जरूरी है।
उक्त उद्गार प.पू. जैन साध्वी श्री रमणीककुंवरजी म.सा. ने शास्त्री कॉलोनी स्थित जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने शनिवार को यहां धर्मसभा में कहा कि गुरू का सानिध्य जब भी मिले उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का प्रयत्न करो। मन में धर्म के प्रति कोई शंका है तो उसका समाधान उनसे जरूर पूछो। गुरू आपको जो समाधान बताये उसे समझो। आपने इस अवसर पर प.पू. श्री सोभागमलजी म.सा. के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके जीवन में ऐसे कई वृतांत है जिन्हें हमें श्रवण करना चाहिये। उनकी अमृतमयी वाणी से निकले शब्द ऐसे साकार हुए कि जिन श्रावक श्राविकाओं की आर्थिक परिस्थिति कमजोर थी। धर्म व गुरू की सेवा के कारण वे समाज के गौरव बन गये। आपने धर्मसभा में कहा कि हम सभी को दिनांक 29 जुलाई सोमवार को उनका 40वां पुण्य स्मृति दिवस मनाने का अवसर प्राप्त हो रहा है। उस दिन लाभार्थी नलवाया परिवार की ओर से सामूहिक एकासने होंगे। धर्मालुजन इसमें नाम लिखवाकर धर्मलाभ ले। धर्मसभा में बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकायें उपस्थित थे। संचालन पवन जैन (एच.एम.) ने किया।

=======================

किसी की बद्दुआ मत लो, ऐसा कार्य करो कि शुभ आशीर्वाद मिले- योग रूचि विजयजी म.सा.

मन्दसौर । मानव जीवन में दुआ अर्थात शुभ आशीर्वाद व बद्दुआ अर्थात शुभ फल मिलने का वचन दोनों प्रभावशाली होते है। जब हम किसी को दान देते है तो वह स्वाभाविक रूप से हमें शुभ आशीर्वाद ही देगा लेकिन यदि हम किसी का बुरा करते है तो उसकी ओर से हमें बद्दुआ ही मिलेगी, इसलिये जीवन में ऐसा कार्य करे कि तुम्हें शुभ आशीर्वाद मिले। शुभ आशीर्वाद के फलस्वरूप तुम्हें धन व यश की प्राप्ति हो सकती है।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत पन्यास प्रवर योग रूचि विजय जी म.सा. ने नईआबादी स्थित आराधना भवन के हॉल में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने शनिवार को यहां आयोजित धर्मसभा में कहा कि कभी न कभी ऐसा काम करो कि तुम्हें शुभ आशीर्वाद किले इसकी शुरूआत कही बाहर करने के बजाय घर से करो। घर-दुकान पर यदि कोई हमारा सेवक है और वह कम आमदनी के कारण परेशान है तो उसे जरूरत के मुताबिक वेतन दो, उसके घर परिवार में कोई बीमार है तो उस समय उसकी आर्थिक मदद करो। ऐसा करने से उस सेवक की तुम्हें जो दुआएं मिलेगी वह जीवन भर शुभ फल प्रदान करेगी। आपने पूर्णे के डॉ. कर्णें का वृतांत बताया जिन्होंने अपने घर की सेविका को उसके पुत्र के इलाज में मदद की थी। उस शुभ आशीर्वाद का परिणाम रहा कि उस साधारण व्यक्ति के नाम पर आज भी पूर्णे का एक मार्ग उसके नाम पर पहचाना जाता है। जीवन में यदि तुम किसी को बद्दुआ लोगे तो उसका फल सदैव अशुभ ही होगा इसलिये जीवन में किसी को बद्दुआ मत लो। धर्मसभा में बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाओं ने संतश्री की अमृतमयी वाणी का लाभ लिया। धर्मसभा के पश्चात् कुशलराज सूरजमल माण्डावत परिवार के द्वारा प्रभावना वितरित की गई
फोटो संलग्न-
————
गुरू के प्रति सच्ची श्रद्धा व धर्म के प्रति समर्पण जरूरी-साध्वी श्री रमणीककुवंर
मन्दसौर। जीवन में यदि सच्चे सद्गुरु का आशीर्वाद मिल जाये तो साधारण व्यक्ति भी धनवान बन सकता है। सच्चे गुरू की धर्ममय वाणी आपको और आपके परिवार को समृद्ध बना सकती है लेकिन इसके लिये गुरू के प्रति सच्ची श्रद्धा व धर्म के प्रति समर्पण होना जरूरी है।
उक्त उद्गार प.पू. जैन साध्वी श्री रमणीककुंवरजी म.सा. ने शास्त्री कॉलोनी स्थित जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने शनिवार को यहां धर्मसभा में कहा कि गुरू का सानिध्य जब भी मिले उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का प्रयत्न करो। मन में धर्म के प्रति कोई शंका है तो उसका समाधान उनसे जरूर पूछो। गुरू आपको जो समाधान बताये उसे समझो। आपने इस अवसर पर प.पू. श्री सोभागमलजी म.सा. के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके जीवन में ऐसे कई वृतांत है जिन्हें हमें श्रवण करना चाहिये। उनकी अमृतमयी वाणी से निकले शब्द ऐसे साकार हुए कि जिन श्रावक श्राविकाओं की आर्थिक परिस्थिति कमजोर थी। धर्म व गुरू की सेवा के कारण वे समाज के गौरव बन गये। आपने धर्मसभा में कहा कि हम सभी को दिनांक 29 जुलाई सोमवार को उनका 40वां पुण्य स्मृति दिवस मनाने का अवसर प्राप्त हो रहा है। उस दिन लाभार्थी नलवाया परिवार की ओर से सामूहिक एकासने होंगे। धर्मालुजन इसमें नाम लिखवाकर धर्मलाभ ले। धर्मसभा में बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकायें उपस्थित थे। संचालन पवन जैन (एच.एम.) ने किया।
==============

जीवन उद्धार के लिए साधु संतों की संगति करें – स्वामी आनन्दस्वरूपानंदजी सरस्वती

मन्दसौर। श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा मंदसौर पर दिव्य चातुर्मास पूज्यपाद 1008 स्वामी आनन्दस्वरूपानंदजी सरस्वती ऋषिकेश के सानिध्य में प्रारंभ हो चुका है। स्वामी जी द्वारा प्रतिदिन प्रातः 8.30 से 10 बजे तक श्रीमद् भागवद् महापुराण के एकादश स्कन्द का का वाचन किया जा रहा है।
शनिवार को धर्मसभा को संबोधित करते हुए स्वामी श्री आनन्दस्वरूपानंदजी सरस्वती ने बताया कि गुरू के पास जाओं तो पहले उनकी बात सुनों वो क्या कहते फिर अपनी बात कहों। आपने कहा कि गुरू से पहले जीवन में प्रसन्न्ता के गुण सीखों और सत्संगी कैसे बने इस पर अध्ययन करो। जीवन में उद्धार के लिए साधु संतों की संगति करो, सत्संग में जाओं महात्माओं के प्रवचन सुनों इससे जीवन में सफलता मिलती है।
स्वामी जी ने बताया कि अच्छे लोगों की संगति में रहो दुराचारी से दूर रहो। दुखी व्यक्ति को देखकर मन दयाभावना आना चाहिए, सुखी व्यक्ति को देखकर मित्रता करना चाहिए ना कि उससे जलन भाव रखना चाहिए। क्योंकि जो सुखी है उसे उसके कर्र्माे का फल मिल रहा है जो उसने कभी किये होगे इसलिए किसी से भी जलन भावना नहीं रखना चाहिए। अपनो से बडों के प्रति विनम्रता, आदर का भाव रखना चाहिए, क्योंकि बडों के साथ रहेगे तो ही हममें आदर सम्मान की भावना आ पायेंगी। बुजुर्गो की सेवा करना चाहिए उनके पास बैठकर बातचीत करना चाहिए क्योंकि बुजुर्ग बहुत अनुभवी होते है।

मन को पवित्र रखें
स्वामी जी ने बताया कि भागवत पुराण के अनुसार हमें पवित्र रहना चाहिए। अब बाहर से तो सभी पवित्र रहते है और रोज स्नान आदि करते है। लेकिन हमें अंदर से पवित्र होना है अपने मन को पवित्र रखना है। मन को शुद्ध करों मन में किसी भी प्रकार की लालच मोह गलत भावना मत रखों और इसे प्रभु भक्ति में लगाओं। आपने कहा कि हमें त्याग और तपस्या अवष्य करना चाहिए इससे सहनशक्ति बढती है और जीवन में क्लैष दूर होते है।
कार्यक्रम के अंत में भगवान की आरती उतारी गई एवं प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर स्वामी प्रभासमुनि हरिद्वार ,जगदीशचन्द्र सेठिया, कारूलाल सोनी, शंकरलाल सोनी, रामचंद्र कोकन्दा, बाल किशन चैधरी, हरवंष राॅय गौड, घनष्याम भावसार, डाॅ प्रमोद कुमार गुप्ता, आर सी पंवार, इंजी आर सी पाण्डे,पं शिवनारायण शर्मा, घनश्याम भावसार, भगवतीलाल पिलौदिया, महेष गेहलोद सहित बडी संख्या में महिलाएं पुरूष उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}