विकासमंदसौरमंदसौर जिला
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संपन्न, 89 महिलाओं ने लिया प्रशिक्षण

मंदसौर । स्व.रोजगार प्रशिक्षण संस्थान मंदसौर में 89 प्रशिक्षणार्थी द्वारा ब्यूटी पार्लर, महिला सिलाई एवं कम्प्यूटर टेली विषय पर 30 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसके समापन दिवस पर स्टेट डायरेक्टर आरसेटी मदन किशोर जैन, डीडीएम नाबार्ड योगेन्द्र सेनी, महाप्रबंधक जिला उद्योग व्यापर केन्द्र दिनेश चंपेवार, अग्रणी जिला प्रबंधक संजय कुमार मोदी, जिला प्रबंधक स्कील एसआरएलएम श्रीमती सोनिया कटारा एवं डायरेक्टर आरसेटी महेशचन्द्र अग्रवाल द्वारा युवाओ को प्रेरित कर मार्गदर्शित किया गया एवं प्रमाण पत्र प्रदाय किये गये।