==================

सुवासरा। मध्यप्रदेश शासन की जनकल्याणकारी योजना अंतर्गत एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार सुवासरा नगर के वार्ड नंबर 3 के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 13 पर विशेष मंगल दिवस के तहत वार्ड पार्षद श्री निशा महेश धनोतिया की उपस्थिति में गर्भवती महिला शिखा पवन मालवीय की गोद भराई की गई। एवं गर्भवती धात्री महिला व बच्चों को पोषण आहार के पैकेट वितरण किए गए बच्चों को आयरन की दवाई पिलाई गई वह बच्चों का वजन किया गया ।वार्ड की महिलाएं एवम कार्यकर्ता संगीता धनोतिया व सहायिका सोहनबाई भी उपस्थित थी।