कुचड़ौद अंचल में 6 दिन से नहीं हुई बारिश, खरपतवार के लिए किसान कुरपे चला रहे ,किसान बोले दोपहर की तेज गर्मी से मुरझा रहीं फसलें
======================
कुचड़ौद। अंचल क्षेत्र में पिछले 6 दिनों से बारिश नहीं हुई। इस कारण किसानों की फसलें मुरझाने लगी। पहले ही अंचल क्षेत्र में बारिश अंतराल में हुई। वह भी खंड वर्षा हुई। इस कारण एक साथ बुवाई नहीं हो पाई। अब 4 जुलाई के बाद क्षेत्र में बारिश नहीं हुई। किसानों के अनुसार दोपहर में तेज गर्मी से फसलें मुरझाने लगी। किसान फसल बचाने के लिए इंद्रदेव से मन्नतें भी मांगने लगे। कुरपे चला कर खरपतवार भी हटा रहे। कृषि विस्तार अधिकारी के अनुसार कुरपे चलाने से खेत की नमी बाहर नहीं निकलेगी। किसान कुरपे चलाते रहे।
कुचड़ौद के रामनिवास पटेल, बालुराम पटेल, मोहनलाल परमार, नरेंद्र सेन सहित किसानों ने बताया, पहले तो मानसून की अच्छी बारिश नहीं हुई,जैसे तैसे फसलें बोई पर अब पिछले 6 दिनों से बारिश नहीं होने के कारण, दोपहर के समय सोयाबीन मक्का सहित फसलें मुरझाने लगी। पिछले दो दिनों से तो काफी तेज गर्मी पड़ रही। इसलिए किसान वर्ग चिंतित भी है। जिन किसानों ने प्याज के बीज खेतों में लगाए। वह स्प्रिंकलर की सहायता से नमी रख रहे। तीन या चार दिन और बारिश नहीं होती है, तो फसलों की ग्रोथ रुकेगी।खरपतवार हटाने के लिए कुरपे चला रहे। ताकि खरपतवार भी हटे एवं खेत की नमी भी बरकरार रहे। अंचल क्षेत्र में बारिश ना के बराबर हो रही।
कृषि विस्तार अधिकारी केडी कबीर पंथी ने बताया दोपहर के समय में तेज गर्मी पड़ रही, फसलें मुरझा रही। किसान तीन से चार दिन के अंतराल में कुरपे चलाते रहे। ताकि खेत की नमी बाहर न निकले। और फसलों को भी राहत मिले।