Uncategorizedनीमच

आराध्या ने डॉक्टर डे पर जिला चिकित्सालय में ट्री गार्ड लगा किया वृक्षारोपण


नीमच
राजमाता विजय राजे सिंधिया जिला चिकित्सालय परिसर में आराध्या वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा सर्जन डॉक्टर महेंद्र पाटील के मार्गदर्शन मे ट्री गार्ड लगा नीम का पौधा रोपकर वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर सर्जन डॉक्टर महेंद्र पाटील ने बताया कि आराध्या वेलफेयर सोसाइटी की संयोजिका मीनू लालवानी द्वारा वृक्षारोपण का एक सराहनीय कार्य किया गया जिसकी सरहना करते हुवे कहा कि हम सभी को भी एक पोधा लगाने का प्रयास करते रहना चाहिए इसी कड़ी में डां.संगीता भारती ने भीआराध्या के कार्यों की प्रशंसा करते हुए वृक्षारोपण के महत्व को समझाते हुए कहा कि वृक्ष से हमें शुद्ध हवा और ऑक्सीजन प्राप्त होती है जो मानव जीवन के लिए बहुत जरूरी है इसलिए एक पौधा अवश्य लगे अंत में आराध्या वेलफेयर सोसाइटी की संयोजिका एडवोकेट श्रीमति मीनू (माया) लालवानी ने भी बताया कि हमारी टीम अक्सर बेटियों को जन्म देने की माता को सम्मानित करती है उसी के साथ आज हमने जिला चिकित्सालय परिसर में एक नीम रुपी पौधे को जन्म दिया है जैसे जैसे बेटी बडेंगी वैसे-वैसे वृक्ष भी अपना आकार लेगा और वही वृक्ष बड़ा होकर बेटी को जन्म देने वाली माताओं को शुद्ध हवा व छाया प्रदान करेगा वृक्षारोपण के साथ-साथ आज हमारी संस्था द्वारा डॉक्टर डे के अवसर डॉ महेंद्र पाटील (सिविल सर्जन), डॉ. संगीता भारती, डॉ.निरूपा झा. डॉ.सुदर्शन गुप्ता, ब्लड बैंक सोसाइटी के सत्येंद्र राठौड़ को केसरिया दुपट्टा व मोतियों की माला पहनकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर आराध्या संयोजिका एडवोकेट श्रीमति (मीनू) माया लालवानी, समाज सेवी श्रीमति ज्योति रोहिड़ा, सिमरन कोटवानी, शोभना रोहिड़ा, खुशबू आठवानी,चंद्रप्रकाश (मोमु) लालवानी, चंद्रशेखर जायसवार,समरथ राठौर, विक्की थुलिया, राजू शर्मा, राकेश आडवानी,व स्टाफगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}