पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ हुआ पालसोड़ा में
एक भी बच्चा छुटेगा तो सुरक्षा चक्र टूटेगा -ड़ा. पांचाल
*पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ हुआ पालसोड़ा में*
एक भी बच्चा छुटेगा तो सुरक्षा चक्र टूटेगा -ड़ा. पांचाल
पालसोड़ा -नीमच जिले में रविवार को स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत पालसोड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के अवसर पर ब्लाक मेडिकल ऑफिसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पालसोड़ा डॉ. प्रवीण पांचाल, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती संगीता गुड्डू जाट अतिथि के रूप में उपस्थित थे अतिथियों द्वारा पोलियो बूथ पर अपने हाथों से बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर प्लस पोलो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया इसअवसर पर ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रवीण पांचाल ने कहा कि पोलियो खुराक पीने से एक भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए। यदि एक भी बच्चा छुटेगा तो सुरक्षा चक्र टूटेगा। जिले को पोलियो मुक्त रखना है तो बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाना जरूरी है 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो बूथ केंद्र पर ले जाकर फूलों की दवा अवश्य पिलाएं। वही बाकी बच्चों बच्चों को घर-घर जाकर पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह 7:00 बजे से बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई साथी उनका वजनऔर लंबाई नापी गई। इस अवसर पर आशा, उषा, कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे