कुलदीप बिश्नोई का बेटा अमेरिका में खेलेगा क्रिकेट
LA नाइट राइडर्स से जुड़े चैतन्य, टूर्नामेंट 5 जुलाई से शुरू होगा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के छोटे पौते चैतन्य बिश्नोई अमेरिकी की घरेलू क्रिकेट टीम का हिस्सा बन गए हैं। वह अमेरिका की मेजर लीग क्रिकट (MLC) में खेलेंगे। MLC का ड्राफ्ट पूरा हो गया है। इस क्रिकेट लीग में कई भारतीय खिलाड़ी भी खेलेंगे जिसमें चैतन्य बिश्नोई भी शामिल हैं। चैतन्य बिश्नोई का चयन LA नाइट राइडर्स में हुआ है। इस टूनमिंट की शुरुआत 5 जुलाई से हो रही है। इसमें LA नाइट राइडर्स की टीम क्वालीफाइंग से पहले 6 मैच खेलेगी। आपको बता दें कि चैतन्य पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के छोटे बेटे हैं और भव्य बिश्नोई के छोटे भाई हैं। चैतन्य ने 2013-14 के सत्र के दौरान इंग्लैंड में डरहम विश्वविद्यालय के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था। चैतन्य बिश्नोई एक बल्लेबाजी हैं जो जरूरत पड़ने पर बॉलिंग भी करते हैं