कर्मचारी संघमंदसौरमध्यप्रदेश
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने दिया धरना
मंदसौर। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने अपनी लंबित क्रमोन्नति को लेकर आज जिलाध्यक्ष श्याम मीणा के नेतृत्व में सैकड़ों अध्यपको ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने एक घण्टे तक धरना दिया व नारे बाजी की,जिलाध्यक्ष अपने साथियों सहित आज ही आदेश लेकर जाएंगे इस बात को लेकर अड़े रहे,प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमान डाबी जी द्वारा 25 जून से पहले आदेश करने की बात कही तब जाकर सभी साथी शांत हुए।
धरने को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि,साथियों आपका आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जुजारु संघठन है ये आप सब जानते है,हम इस से पहले आदरणीय जिला शिक्षा अधिकारी महोदय को 2 बार ज्ञापन दे चुके थे। अब हम आस्वासन से मानने वाले नही थे, लेकिन जिला शिक्षा कार्यालय की अपनी कुछ व्यस्तता के कारण आदरणीय डाबी ने सभी को आस्वासन दिया है और हम उम्मीद करते है कि 25 जून से पूर्व आदेश हो जाएंगे। साथियों अगर 25 जून तक आदेश नही होते है तो आप सभी 26 जून को श्रीमान कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देने के लिए तैयार रहे। इस अवसर पर सेकड़ो की संख्या में अध्यापक साथी उपस्थित रहे ज्ञापन का वाचन जिला उपाध्यक्ष श्री देवेन्द्र शर्मा ने किया,आभार प्रदेश प्रवक्ता श्री सुनील परिहार ने माना।इस अवसर पर प्रांतीय सह सचिव दसरथ गहलोत,किशोर पाटीदार,पंकज गहलोत, मुकेश ठन्ना,कोमल सिंह सिसोदिया,राघवेंद्र पाठक,अनीस खान,चरणजीत सिंह पंवार,उमर शेख,शुखदेव बोरीवाल,शुशील शर्मा,पवन शर्मा,महेश चौहान, जगदीश गुप्ता,अम्बालाल धनगर,सुरेश भेसावल,मेघराज सिंह सिसोदिया,श्रीमती रचना बानोधा,श्रीमती रामकन्या कालेट,श्रीमती नीता राव,श्रीमती अनिता शर्मा,श्रीमती किरण मोदी,प्रदीप जी पँवार, दसरथ सूर्यवँशी,मुकेश गमेटिया,गिरजा शंकर राठौर,बबलू शर्मा मनोहर मीणा,सुंदर लाल कांकस,कारूलाल तंवर,उपेश डाबी, कमलेश मंडवारिया,बी एस गोड,साथी उपस्थिति रहे।उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष श्याम मीणा ने दी।