मल्हारगढ़मंदसौर जिला
जोधा पिपलिया में पौधारोपण सहित कलश यात्रा व भजन कीर्तन के हुए आयोजन

मल्हारगढ़:- सरकार के जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम पंचायत जोधा पिपलिया में कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम ग्राम पंचायत परिसर में पौधारोपण किया गया जिसके बाद ग्रामवासियों के साथ गंगा जल कलश यात्रा की शुरुआत की गई जो की ग्राम के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए प्रसिद्ध बालाजी मंदीर पहुंची यहां भजन किर्तन और आरती प्रसादी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जनपद पंचायत सभापति दिलीप सिंह बोराना, सरपंच प्रहलाद सिंह कच्छावा, सचिव रामप्रसाद नागवार, सहायक खुमानसिंह, इंजीनियर शशांक रमन, नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कालिया खेड़ी गुजरान अध्यक्ष बालमुकुंद मालवीय, नवांकुर संस्था रतनपिपलिया अध्यक्ष भागीरथ पाटीदार, हनुमान सामाजिक सेवा समिती चिलोद पिपलिया विजय प्रकाश बैरागी सहीत ग्रामवासी उपस्थित रहे।


