पर्यावरण की रक्षा करने हर समाज सेवक को संकल्प लेकर आगे आना पड़ेगा- न्यायाधीश श्री साकेत
//////////////////////
समाज की व्यवस्थाओं में सेवा दे रहे हैं उनकी समाज द्वारा प्रशंसा करना चाहिए- न्यायाधीश श्री साकेत
न्यायाधीश श्री साकेत ने गणमान्य जनों के साथ महाकाल मुक्ति धाम परिसर में किया पौधरोपण
सीतामऊ।पर्यावरण संरक्षण अभियान को लेकर सीतामऊ न्यायालय के व्यवहार न्यायाधीश श्री विनीत साकेत के द्वारा गणमान्यजनों के साथ सीतामऊ नगर के महाकाल मुक्तिधाम परिसर में पौधारोपण किया।
इस अवसर पर न्यायाधीश श्री साकेत ने मुक्तिधाम परिसर का अवलोकन किया और कहा कि समाज की व्यवस्थाओं में जो भी सेवा दे रहे हैं उनकी समाज द्वारा प्रशंसा एवं उत्साहवर्धन करना चाहिए। न्यायाधीश श्री सांकेत ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण में बहुत बड़ा बदलाव हुआ है तापमान लगातार बढ़ने से हमारे अलावा पशु पक्षियों के जनजीवन पर बहुत प्रभाव पड़ा है पर्यावरण को संरक्षित करना हम सबकी जिम्मेदारी हैं। किसी पौधे को लगाकर उसको पेड़ बनाना बहुत बड़ा कार्य हैं।
न्यायाधीश श्री साकेत ने समाज सेवकों आमजनता से आह्वान करते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा करने हर समाज सेवक को संकल्प लेकर आगे आना पड़ेगा। तभी हम और हमारी आगे कि पीढ़ी को भविष्य में स्वच्छ वातावरण में रह पाएंगे।
इस अवसर पर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री श्याम नारायण जोशी सचिन पियूष मेहरा सदस्य श्री सुरेश सोलंकी हेमंत श्रीमाल राजकुमार पोरवाल अनमोल चोरडिया वरिष्ठ समाजसेवी अशोक जैन विवेकानंद सत्यनारायण सोनी काका,घनश्याम शर्मा दीपक राठौड़ अशोक आसलिया सहित महाकाल मुक्तिधाम समिति के पदाधिकारी सदस्य गण उपस्थित रहे।
महाकाल मुक्ति धाम परिसर में न्यायाधीश एवं अधिवक्ता गणों गणमान्यजनों का मुक्तिधाम आगमन पर समिति द्वारा स्वागत किया एवं न्यायाधीश महोदय द्वारा पौधारोपण कर समिति मार्गदर्शन प्रदान करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।