दलौदा में दिन दहाड़े साहबुद्दीन सरकार की दरगाह पर चोरी
शरारती तत्व द्वारा नींबू, मिर्च, टमाटर, अदरक रख कागज भी जलाए
दलौदा में दहाड़े साहबुद्दीन सरकार की दरगाह पर चोरी
सूखी सामग्री नींबू मिर्च टमाटर अदरक रख कागज भी जलाए
दलौदा
नगर के सीतामऊ रोड स्थित कृष्णा रिसॉर्ट के पास हजरत साहबुद्दीन सरकार की दरगाह पर चोरी को अंजाम दिया गया। चोरी करने के साथ ही वहां पर अदरक, नींबू, मिर्च, टमाटर, केला और कैरी भी रख दिए गए और कागज के रद्दी कागज भी जला दिए गए। वही चादर हटा कर पानी भी डाल दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सीतामऊ रोड पर बम्बूल वाली दरगाह के नाम से हजरत साहबुद्दीन सरकार की दरगाह स्थित है। जहां रोजाना की तरह ही सुबह 9 बजे समाज के ही साहिल पिता खुद को साफ करने आया था। उस समय सामान्य चीजें हुआ करती थीं। दोपहर 3:20 बजे के करीब समाज की कुछ महिलाएं वहां दर्शन को आईं, इस दौरान उन्हें गुल्लक टूटा हुआ देखकर सामने स्थित साहिल पिता सलीम की दुकान की सूचना दी। मोके पर सामान लेकर दिखने वाले सलीम ने समाजजनों को फोन कर सूचना दी। इसके बाद थोड़ी देर में ही समाज के प्रमुख वहां पर आ गए एवं उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने ताजा मामला दर्ज कर लिया और समाजजनों से घटना की जानकारी ली। थाना पुलिस द्वारा मुस्लिम समाज में रोष देखा गया, समाज जनों द्वारा थाना पुलिस से मामले की जांच की मांग की गई।